view all

भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स में खेला जाएगा

FP Staff

आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को दूसरे एक दिवसीय मैच में कप्तान फाफ डु प्लेसिस के बगैर उतर रही मेजबान टीम की फिटनेस समस्याओं का फायदा उठाना चाहेगी. भारत ने डरबन में पहला वनडे छह विकेट से जीतकर छह मैचों की सीरीज में 1-0 से बढत बना ली.

इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीका का अपनी सरजमीं पर फरवरी 2016 से चला आ रहा लगातार 17 जीत का सिलसिला थम गया.


भारत का इस मैदान पर रिकॉर्ड अच्छा रहा है और 11 वनडे में से यहां उसने चार जीते जबकि पांच हारे हैं. इसी मैदान पर भारत ने 2003 विश्व कप में पाकिस्तान को हराया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ यहां पांच वनडे में से भारत ने दो जीते और दो हारे है. आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका पर भारत ने 2001-02 में जीत दर्ज की थी.

मैच की जगह

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन के सुपरस्पोट्स पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.

मैच का समय

भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण

सभी मैचों का सीधा प्रसारण टेन स्पोर्ट्स/hd , सोनी सिक्स/hd पर होगा

लाइव स्ट्रीमिंग

सीरीज के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर हो रही है

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे