view all

भारत बनाम साउथ अफ्रीका: 4 मैचों में रोहित की बल्लेबाजी ने यहां दर्ज करवा दिया उनका नाम

रोहित वांडरर्स में 5, केपटाउन वनडे में 0, सेंचुरियन में 15 और डरबन वनडे में मात्र 20 पर ही बना सके

FP Staff

जब कभी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला चलता है तो वह कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं, लेकिन इस बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले चार वनडे मैचों में रोहित के बल्ले से रन नहीं निकल रहे और ऐसे में इस सलामी बल्लेबाज ने अपना नाम सबसे कम एवरेज से रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर लिखवा लिया है. रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका में वनडे मैच में बल्लेबाजी का एवरेज 11.45 रहा. जो कि किसी भी भारतीय खिलाड़ी कम से कम दस पारियों में किसी देश के खिलाफ सबसे कम है.


वांडरर्स वनडे में रोहित पांच रन पर रबाड़ा की गेंद पर उन्हें ही कैच थमा बैठे. इससे पहले वह केपटाउन वनडे में 0, सेंचुरियन वनडे में 15  और डरबन वनडे में मात्र 20 पर ही बना सके थे.  यही नहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में भी इनके बल्ले से रन नहीं निकल पाए और केपटाउन टेस्ट की दोनों पारियों में इन्होंने 11 और 10 रन बनाए. हालांकि पिछले साल दिसंबर में रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ जमकर रन बरसाए थे. घरेलू जमीं पर रोहित ने मोहाली वनडे में नाबाद दोहरा शतक जड़ा था. वहीं टी 20 में श्रीलंका के खिलाफ 118 रन की पारी खेली थी.