view all

भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट: मैदान पर गलत व्यवहार के चलते कोहली को मिली सजा!

विराट कोहली पर आईसीसी ने 25 प्रतिशत मैच फीस के जुर्माने के साथ उन्हें एक डीमेरिट अंक भी दिया है

FP Staff

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में कोड कंडक्ट के उल्लंघन के चलते विराट कोहली पर 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही उन्हें एक डीमेरिट अंक भी दिया गया है. विराट कोहली को तीसरे दिन के खेल वक्त हुए विवाद के चलते कोड और कंडक्ट के लेवल वन के आधार पर अपराधी माना गया.

दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट  25वें ओवर के वक्त लगातार ग्राउंड अंपायर माइकल गफ से गिली आउटफील्ड के कारण गेंद के डैंप होने की शिकायत कर रहे थे. जब अंपायर ने उनकी बात नहीं मानी तो उन्होंने गेंद गुस्से में मैदान पर फेंक दी. खेल खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी गलती मान ली. इसके बाद उन्हें लेवल एक के उल्लंघन के मुताबिक सजा दी गई.

लेवल एक की सजा के मुताबिक आधिकतम 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जा सकता है या एक या दो डीमेरिट अंक दिए जा सकते हैं. कोहली कपर 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और एक डीमेरिट अंक दिया गया.  कोड और कंडक्ट के अर्टिकल 2.1.1 के मुताबिक खेल की भावना के विपरीत व्यवहार करना गलत है. इसी के के चलते कोहली को यह सजा सुनाई गई है.