view all

'20 विकेट लेना तो ठीक है लेकिन रन बनाने वाले बल्लेबाज भी तो टीम में रखो '

टीम इंडिया के सबसे कामयाब पूर्व कोच ने भी उठाए सवाल, भारत और साउथ साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार से शुरू होगा तीसरा और आखिरी टेस्ट

FP Staff

साउथ अफ्रीका में पहले दो टेस्ट हारकर सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री भले ही टीम सेलेक्शन का बचाव कर रहे हों लेकिन टीम इंडिया के एक पूर्व और बेहद कामयाब कोच गैरी कर्सटन ने टीम के सेलेक्शन पर जोरदार सवाल उठाए हैं.

टीम इंडिया को साल 2011 का वर्ल्डकप जिताने वाले कोच गैरी कर्सटन का मानना है कि कि भारत को साउथ अफ्रीका में पहले दो टेस्ट मैचो में एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरना चाहिए था.


कर्सटन ने समाचार पत्र मुंबई मिरर के साथ बात करते हुए कहा ‘ मुझे लगता है कि टेस्ट मैच एक ऐसा खेल है जिसमें विशेषज्ञ खिलाड़ियों की दरकार होती है. यह ठीक है कि गेंदबाज हमें 20 विकेट निकालकर मैच को जीतने का मौका देते हैं लेकिन यह बल्लेबाजी ही है जो हमें गेम में बहनाए रखती है.’ साउथ अफ्रीका में बल्लेबाजी हमेशा से ही मुश्किल रही है लिहाजा इस पहलू पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है’.

हमेशा विवादास्पद बयानों से दूर रहने वाले कर्स्टन ने इस बार भी को टीम इंडिया पर सीधा निशाना तो नहीं साधा लेने प्लेइंग इलेवन को लेकर टीम मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल तो खड़े कर ही दिए हैं. देखना होगा कि तीसरे और आखिरी टेस्ट में भारत इन गलतिय़ों से कोई सबक लेता है या नहीं.