view all

IND vs PAK, Women's World T20 2018 at Guyana: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा

FP Staff

भारतीय महिला ने न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत के साथ टी20 विश्व कप में विजयी आगाज किया. टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने विश्व की दूसरे नंबर की टीम को 35 रनों सें मात दी. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रिकॉर्ड शतकीय पारी खेली और उनकी इस पारी में युवा जेमिमा 59 ने बखूबी साथ दिया. पहली जीत के उत्साहित भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले में रविवार को चिर प्रतिद्ंवद्वी पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी और उनकी नजर विजयी क्रम को बरकरार रखने पर होगी. हालांकि भारत और पाकिस्तान मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी जरूर है, लेकिन बदली हुई पाकिस्तान को कमतर नहीं आंका जा सकता और फिलहाल वह भी उलटफेर करने का दम रखती है

मैच की जगह


मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा.

मैच का समय

रविवार को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

स्टार स्पोर्टस नेटवर्क (सभी मैच) पर और डीडी नेशनल पर (सिर्फ भारत के मैच)

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार प्रीमियम पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे