view all

India vs Pakistan, Highlights, Asia Cup 2018 : भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया

India Vs Pakistan Live Score, Asia Cup 2018 : पाकिस्तान हुआ 43.1 ओवरों में 162 रनों पर ढेर, टीम इंडिया ने बनाए 29 ओवर में दो विकेट पर 164 रन

FP Staff

India vs Pakistan (ODI)

Pakistan 162/10 (43.1)R/R: 3.75
India 164/2 (29.0)R/R: 5.65
23:17 (IST)

एक दिन पहले हांगकांग के खिलाफ संघर्ष करती नजर आ रही भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में बुधवार को पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया.​ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 43.1 ओवरों में 162 रनों पर ढेर कर दिया. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बाबर आजम (47) और शोएब मलिक (43) ने बनाए. भारत को सबसे ज्यादा विकेट केदार जाधव ने दिलाए. उन्होंने 23 रन देकर तीन विकेट लिए.​ जबाव में भारत ने रोहित शर्मा () और शिखर धवन () की बदौलत 29 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बनाकर जीत हासिल की. दिनेश कार्तिक (नाबाद 31) और अंबाति रायुडू (नाबाद 31) ने इसके बाद भारत को और झटके नहीं लगने दिए और जीत दिलाकर ही लौटे.

23:13 (IST)

23:09 (IST)

शोएब मलिक के ओवर में पहले दिनेश कार्तिक ने फिर अंबाति रायुडू ने चौका लगाकर भारत को आठ विकेट से जीत दिला दी. भारत ने 29 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बनाकर जीत हासिल की. दिनेश कार्तिक ने 31 और अंबाति रायुडू ने भी 31 रन बनाए और नाबाद रहे

23:01 (IST)

अंबाति रायुडू ने फखर जमां (27.2 ओवर) पर लांग ऑन पर चौका लगाया, ये शॉट एक टप्पा खाकर मैदान के बाहर गया

22:59 (IST)

दिनेश कार्तिक ने गेंदबाजी के लिए नए नए आए शोएब मलिक पर शॉर्ट फाइन लेग पर चौका लगाया. ये चौका वाकई लंबे समय बाद आया है

22:57 (IST)

रन बनने की रफ्तार बेहद सुस्त है. अंबाति रायुडू और दिनेश कार्तिक कोई जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं. 26 ओवर तक भारत ने 140 रन बना लिए थे. उसे 23 रन बनाऩे थे 24 ओवर में. बताइए जल्दी क्यों करें बल्लेबाज

22:49 (IST)

मोहम्मद आमिर फिर आए हैं आक्रमण पर. लेकिन भारत को जीत के लिए अब ज्यादा रन नहीं बनाने हैं. दो विकेट जरूर गिर गिर गए हैं लेकिन मंजिल बहुत करीब है. अंबाति रायुडू और दिनेश कार्तिक जीत की ओर ले जा रहे हैं भारत को

22:39 (IST)

अंबाति रायुडू ने फहीम अशरफ (20.5 ओवर) पर थर्ड मैन पर चौका लगाया. अंबाति रायुडू ने गेंद को बैकवर्ड पाइंट पर खेला, उसकी गति फील्डर को छकाने के लिए काफी थी

22:35 (IST)

फहीम अशरफ ने 19वें ओवर में चार जबकि फखर जमां ने 20वें ओवर में तीन रन दिए. भारत के दो बड़े विकेट गिरने के बाद रन बनने की गति थोड़ी धीमी पड़ गई है

22:25 (IST)

दिनेश कार्तिक ने फखर जमां (17.2 ओवर) पर मिड विकेट पर छक्का लगाया. ये शॉट ऐसा था कि मानो उन्होंने गेंद को बल्ले से उठाकर मैदान के बाहर भेज दिया

22:22 (IST)

दिनेश कार्तिक आए हैं क्रीज पर

22:21 (IST)

टीम के 100 रन बनने के बाद जब शिखर धवन अपने अर्धशतक के करीब थे, तभी वह फहीम अशरफ पर उठाकर मारने के चक्कर में बाबर आजम को कैच दे बैठे. भारत का दूसरा विकेट 104 रन पर गिरा. शिखर धवन ने 46 रन बनाए. उन्होंने पारी में 54 गेंदें खेली और छह चौके और एक छक्का लगाया

22:16 (IST)

फखर जमा की तीसरी गेंद पर एक रन के साथ ही भारतीय टीम ने 100 रन पूरे कर लिए.

22:15 (IST)

गेंदबाजी करते समय शादाब खान की कमर में खिंचाव आ गया. वह गेंदबाजी जारी नहीं रख सके और बाहर चले गए. उनकी ओवर में बची तीन गेंदें फखर जमां ने डालीं

22:11 (IST)

शिखर धवन ने हसन अली (14.3 ओवर) पर थर्ड मैन एरिया में चौका जड़ा. रोहित का विकेट गिरने का उन पर कोई असर नहीं है. वो बिंदास अंदाज में खेल रहे हैं

22:09 (IST)

शिखर धवन ने शादाब खान (13.4 ओवर) पर कवर में चार रन निकाले

22:08 (IST)

अंबाति रायुडू आए हैं रोहित शर्मा की जगह

22:07 (IST)

लेग स्पिनर शादाब खान की पहली गेंद गुगली थी. रोहित उसकी लेंथ का भांप नहीं पाए और उनके बल्ले और पैड के बीच में रैप रह गया. गेंद वही से स्टंप ले उड़ी. रोहित को काफी देर तक तो अपने बोल्ड होने का यकीन ही नहीं हुआ

22:03 (IST)

शादाब खान को बदलाव के तौर पर लाया गया. उन्होंने पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया. रोहित ने 52 रन बनाए. उन्होंने 39 गेदों का सामना किया और छह चौके और तीन छक्के लगाए. भारत का पहला विकेट 86 रन पर गिरा

21:59 (IST)

रोहित शर्मा ने हसन अली (12.4 ओवर) पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. ये रोहित का 35वां अर्धशतक है

21:58 (IST)

रोहित शर्मा ने हसन अली (12.1 ओवर) पर हुक कर छक्का लगाया. ये दर्शनीय शॉट था रोहित शर्मा का. वाकई शानदार

21:56 (IST)

शिखर धवन ने फहीम अशरफ (11.5 ओवर) पर प्लिक कर चौका लगाया

21:54 (IST)

रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच अच्छा तालमेल है. जब रोहित कुटाई कर रहे होते हैं तो धवन शांत रहते हैं. जब धवन ठुकाई पर आते हैं तो रोहित का बल्ला शांत रहता है. भाग कर रन लेने के लिए भी दोनों में अच्छा तालमेल है

21:51 (IST)

शिखर धवन का अगला निशाना हसन अली बने. धवन ने हसन (10.2 ओवर) पर छक्का लगाया. गेंद शॉर्ट थी और वह उसे सीधा मैदान के बाहर भेजने में सफल रहे

21:48 (IST)

अलूर में विजय हजारे ट्रॉपी में खेल रहे युवराज सिंह ने हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर ये ट्विट किया है  

21:47 (IST)

21:45 (IST)

शिखर धवन ने फहीम अशरफ (9.4 ओवर) पर पाइंट पर चौका लगाकर रन गति को बनाए रखने का काम किया है

21:44 (IST)

दूसरे छोर से फहीम अशरफ को लाया गया है. वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. दुबई की गरमी में तेज गेंदबाजों को जल्दी जल्दी बदलना ही एकमात्र विकल्प है. वरना वे थक जाएंगे

21:42 (IST)

आठ ओवर के बाद पाकिस्तान ने गेंदबाजी में बदलाव किया था और हसन अली को लगाया था लेकिन वो भी पहले ओवर में छह रन दे गए

21:40 (IST)

रोहित शर्मा ने हसन अली (8.4 ओवर) पर मिड विकेट पर चौका लगाकर भारत को 50 रन के पार पहुंचाया. उम्मीद है कि वो इसके बाद थोड़ा और खुलेंगे. तो क्या 25 ओवर तक भारत लक्ष्य हासिल कर लेगा. फिलहाल लग तो ऐसा ही रहा है.

Latest Update -  एक दिन पहले हांगकांग के खिलाफ संघर्ष करती नजर आ रही भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में बुधवार को पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 43.1 ओवरों में 162 रनों पर ढेर कर दिया. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बाबर आजम (47) और शोएब मलिक (43) ने बनाए. भारत को सबसे ज्यादा विकेट केदार जाधव ने दिलाए. उन्होंने 23 रन देकर तीन विकेट लिए. जबाव में भारत ने रोहित शर्मा () और शिखर धवन () की बदौलत 29 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बनाकर जीत हासिल की. दिनेश कार्तिक (नाबाद 31) और अंबाति रायुडू (नाबाद 31) ने इसके बाद भारत को और झटके नहीं लगने दिए और जीत दिलाकर ही लौटे.

.The Asia Cup live match is being telecast on Star Sports 1 and 1 HD, Select 1 and Select 1 HD and Hindi 1 and Hindi 1 HD. The Asia Cup live streaming will take place on Hotstar.


ind vs pak live score

भारतीय समय के अनुसार आधी रात के बाद हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ टीम इंडिया का मुकाबला (Cricket Match) खत्म हुआ था. महज 17 घंटे बाद अब उसे महामुकाबले के लिए उतरना है. भारत बनाम पाकिस्तान. बुधवार को एशिया कप का वो मैच खेला जाएगा जिसे लेकर टीमों में फैंस में अलग ही स्तर का रोमांच है. रोमांच यहां एशिया कप का नहीं का बल्कि सालों से एक दूसरे की चिर प्रतिद्वंदी रही टीमें भारत और पाकिस्तान के आमने-सामने आने का है. भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलता है ऐसे में जब-जब आईसीसी की चैंपियनशिपों में दोनों टीमें आमने-सामने आती है तो रोमांच का पारा बढ़ जाता है. दिग्गजों और जानकारों का यही मानना है कि यह मुकाबला एकतरफा नहीं होने वाला है.

भारत के पक्ष में हैं आंकड़े

ओवल में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हारने के बाद भारत पहली बार उसका सामना करेगा. हालांकि एशिया कप के आंकड़े उसके पक्ष में दिखते हैं. अबतक एशिया कप में 12 बार भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ है. छह बार भारत को जीत हासिल हुई है जबकि पांच बार पाकिस्तान जीता है, जबकि एक बार मैच का परिणाम नहीं निकला था. एशिया कप में भारत की दावेदारी बहुत मजबूत रही है अब तक 13 बार एशिया कप का आयोजन हुआ है और भारत ने छह बार खिताब पर कब्जा किया है, जबकि पाकिस्तान को मात्र दो बार खिताब जीतने का मौका मिला, जबकि पांच बार श्रीलंका चैंपियन बना है.

रोहित शर्मा के उपर विराट कोहली जैसे अपने टॉप जनरल के बिना चिर-परिचित प्रतिद्वंद्वी के सामने दबाव में खुद को उनका सही प्रतिनिधि साबित करने का दबाव हैं. कप्तान रोहित शर्मा सीमित ओवर क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों मे शामिल हैं. एशिया कप के सबसे कामयाब बल्लेबाज़ों में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और शिखर धवन शामिल हैं. उनके अलावा टीम के जसप्रीत बुमराह और चोट से वापसी कर रहे भुवनेश्वर कुमार होंगे जो पाकिस्तान बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी की गलती नहीं दोहराएगा भारत

हालांकि पिछले कुछ समय में पाकिस्तान की टीम ने साबित किया है कि उसके पास की ऐसे इक्के हैं जो वक्त आने पर किसी भी टीम का खेल खराब कर सकते हैं. पाकिस्तान के फखर जमान, इमाम उल हक और बाबर आजम के हाल के प्रदर्शन को देखकर उम्मीद की जा सकती है कि वह भारत के लिए मुश्किल खड़ी करेंगे.

टीम में शोएब मलिक का अनुभव भी इन खिलाड़ियों की मदद करेगा. वहीं हसन अली और उस्मान ख्वाजा भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने फाइनल से पहले लीग मैच में पाकिस्तान को बड़ी हार दी थी लेकिन फाइनल के दबाव में भारत वो प्रदर्शन दोहरा नहीं सका था. इस बार भारत ऐसी गलती नहीं करना चाहेगा और पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेगा.