view all

ICC Women's World T20: एक गलती पड़ी पाकिस्तान को भारी, भारत को बिना एक गेंद खेले ही मिल गए 10 रन

बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज क्रीज के प्रतिबंधित क्षेत्र में दौड़ते नजर आए जिसके कारण पेनल्टी के तौर पर भारत को 10 रनों का बोनस दिया गया

FP Staff

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जब अपने दूसरे मैच में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो बिना एक भी गेंद खेले ही उनका स्कोर 10 रन था. यह दस रन उन्हें पाकिस्तानी गेंदबाजों की गलती से मिले.

दोनों देशों के बीच खेले जा रहे ग्रुप ए के मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज क्रीज के प्रतिबंधित क्षेत्र में दौड़ते नजर आए जिसके कारण पेनल्टी के तौर पर भारत को 10 रनों का बोनस दिया गया. मैच में अंपायरों की ओर से चेतावनी दिए जाने के बाद भी दो बार गलती को दोहराया गया जिसकी वजह से पाकिस्तान को यह नुकसान हुआ.


18वें ओवर में पहले पाकिस्तान की पूर्व कप्तान बिसमाह मारूफ और निदा डार पिच के प्रतिबंधित क्षेत्र में  चलते दिखे. वहीं पारी की आखिरी गेंद के बाद एक बार फिर नाहिदा खान और सिदरा नावाज को विकेट के बीच प्रतिबंधित जगह पर चलते देखा गया. मैच के दौरान कमेंटेटर इस बात की चर्चा कर रहे थे कि सिर्फ एक चेतावनी के बाद पनेल्टी दे देना थोड़ा कठोर फैसला था. हालांकि मैच के बाद बात करते हुए पाकिस्तान की कप्तान जावेरिया ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को तीन बार चेतावनी दी गई थी.

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जावेरिया ने कहा 'मैंने अंपायर से बात की और उन्होंने मुझे बताया कि बल्लेबाजों को पेनल्टी लगाने से पहले तीन बार चेतावनी दी गई थी. यह हमारी गलती थी और हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत है.' पाकिस्तानी महिला टीम के साथ यह पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी उनके साथ ऐसा हो चुका है. पाकिस्तान के इस गलती पर चुटकी लेते हुए वीरेद्र सहवाग ने ट्वीट करके इसे दिवाली का बोनस बताया. इसके बाद मैच खत्म होते ही टीम को जीत की बधाई भी दी.