view all

भारत- न्यूजीलैंड तीसरा टी 20 : सीरीज जीतने के साथ बने कई रिकॉर्ड

भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में हराया है

FP Staff

जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को बारिश से प्रभावित तीसरे और निर्णायक टी 20 मुकाबले में छह रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की. बारिश और आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच लगभग ढाई घंटे देरी से शुरू हुआ और इसलिए प्रत्येक टीम के लिए ओवरों की संख्या घटाकर आठ कर दी गई.

भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करके हुए 8 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 67 रन बनाए. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कीवी 6 विकेट गंवाकर 61 रन ही बना पाई. जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.


आखिरी मुकाबले में बने ये रिकॉर्ड्स

1.केरल में तीन और तिरुवनंतपुरम में लगभग 30 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला गया. तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजित करने वाला 50वां और टी20 अंतरराष्ट्रीय आयोजित करने वाला 19वां ग्राउंड बना.

2. भारत ने यह सीरीज तीन मैचों की टी-20 सीरीज  के आखिरी और निर्णायक मैच में जीती. इससे पहले 2016 में भारत ने श्रीलंका-जिंबाब्वे और 2017 की शुरुआत में इंग्लैंड को सीरीज में 2-1 से सीरीज के आखिरी मैच में हराया था.

3. महेंद्र सिंह धोनी के लिए बतौर खिलाड़ी ये 256वीं जीत है. इस मामले में उनसे आगे बस सचिन तेंदुलकर हैं. विराट कोहली (186) इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं और .उन्होंने इस मैच में जीत के साथ हरभजन सिंह (185) का रिकॉर्ड तोड़ा

4. इस टी-20 सीरीज में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम हारी. ऐसा रिकॉर्ड पहले 2012 में पाकिस्तान-इंग्लैंड सीरीज के दौरान बना था.

5.  पिछली बार भारत ने तिरुवनंतपुरम में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था तब भारतीय टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री टीम के कप्तान थे. 25 जनवरी, 1988 को खेले गए उस वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराया था.