view all

भारत-न्यूजीलैंड तीसरा वनडे, HIGHLIGHTS: भारत ने रोमांचक मुकाबला छह रन से जीतकर सीरीज पर किया कब्जा

आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी

FP Staff

India vs New Zealand (ODI)

India 337/6 (50.0)R/R: 6.74
New Zealand 331/7 (50.0)R/R: 6.62
21:32 (IST)

और इसी के साथ भारत ने यह मुकाबला छह  रन से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने यह सीरीज भी 2-1 से जीत ली है. न्यीजीलैंड की टीम 50 ओवर में सात विकेट पर 331 रन ही बना सकी.

21:30 (IST)

बुमराह की लो फुलटॉस को उठाकर मारना चाहते थे . मिडऑन पर धवन ने कैच पकड़ा. सैंटनर 9 रन बनाकर आउट. भारत को सातवीं कामयाबी

21:28 (IST)

और सैंटनर हुए आउट

21:26 (IST)

अब चार गेंदों पर 14 रन चाहिए कीवी टीम को

21:25 (IST)

अब अाखिरी ओवर में जीत के लिए कीवी टीम को 15 रनों की दरकार है. यह आखिरी 6 गेंद डालेंगे जसप्रीत बुमराह.

21:21 (IST)

भुवनेश्वर कुमार की लो फुलटॉस गेंद  को लैंटनर ने लॉगऑन पर छक्के के लिए उड़ाया और अगली गेंद वाइड. दबाव में लग रहे हैं भुवनेश्वर कुमार

21:19 (IST)

अब 12 गेंदों पर 25 रन की दरकार है कीवी टीम को जीत के लिए.

21:19 (IST)

भारत के लिए बहुत बड़ा विकेट. ग्रैंडहोम गेंद को खेल नहीं सके ..लाथम एक रन लेना चाहते थे. धोनी ने बुमराह को गेंद लपकाई, बुमराह ने डाइरेक्ट हिट मारा. 52 गेंदों पर 65 रन बनाकर लाथम पैवेलियन वापस

21:18 (IST)

भारत के लिए बहुत बड़ा विकेट. ग्रैंडहोम गेंद को खेल नहीं सके ..लाथम एक रन लेना चाहते थे. धोनी ने बुमराह को गेंद लपकाई, बुमराह ने डाइरेक्ट हिट मारा. 52 गेंदों पर 65 रन बनाकर लाथम पैवेलियन वापस

21:16 (IST)

और लाथम रन आउट हुए

21:16 (IST)

तीसरे अंपायर का फैसला लाथम के पक्ष में. 

21:14 (IST)

बुमराह की गेंद पर लाथम केखिलाफ पगबाधा की अपील , अंपायर ने नकारा, भारत ने रिव्यू लिया..

21:11 (IST)

नए बल्ले बाज आए हैं ग्रैडहोम. साथ में हैं लाथम. इस मैच में अपनी टीम को जिताने की जिम्मेदारी अब लाथम के कंधों पर ही है.

21:09 (IST)

भुवनेश्वर कुमार ने निकल्स को सटीक यॉर्कर पर बोल्ड करके पैवेलियन वापस भेजा . निकल्स ने 24 गेंदों में 37 रन बनाए. बेहतरीन गेंद. रोमांचक मुकाबला. कुछ भी हो सकता है अब इस मैच में.

21:08 (IST)

और यह विकेट

21:05 (IST)

बुमराह के ओवर की आखिरी गेंद पर लाथम के जोरदार छक्के के साथ कीवी टीम के 300 रन पूरे हुए. बुमराह के इस ओवर से कुल 15 रन आए. यहां से अब न्यूजीलैंड इस मुकाबले को जीतने की स्थिति में पहुंच गया है. अब 24 गेंदों पर 35 रन चाहिए. निकल्स और लाथम के बीच 35 गेदों में 56 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है.

21:05 (IST)

बुमराह के ओवर की आखिरी गेंद पर लाथम के जोरदार छक्के के साथ कीवी टीम के 300 रन पूरे हुए. बुमराह के इस ओवर से कुल 15 रन आए. यहां से अब न्यूजीलैंड इस मुकाबले को जीतने की स्थिति में पहुंच गया है. अब 24 गेंदों पर 35 रन चाहिए. निकल्स और लाथम के बीच 35 गेदों में 56 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है.

20:59 (IST)

अब आखिरी के पांच ओवर यानी 30 गेदों पर कीवी टीम को जीत के लिए 50 रन की जरूरत है.गेंद है बुमराह के हाथ में भारत के लिए अच्छी बात यह है कि इन 30 गेंदों में से 18 गेंदें बुमराह को डालनी हैं.

20:56 (IST)

चहल अपने स्पेल का आखिरी ओवर डाल रहे हैं. दो विकेट निकाले हैं अब तक .दोनों ही बड़े विकेट हासिल किए हैं. अब आखिरी ओवर में भी उनसे विकेट की उम्मीद है कप्तान कोहली को.

20:53 (IST)

पांड्या के ओवर में दो चौके लगे . एक लाथम ने मारे दूसरा निकल्स ने जड़ा. न्यूजीलैंड को अब आखिरी छह ओवरों में 55 रन की जरूरत है. और अगर अब भारत को विकेट नहीं मिलती है तो फिर मैच हाथ से निकल सकता है.

20:48 (IST)

अब हार्दिक को गेंद थमाई है कप्तान कोहली ने. अब तक चार ओवरों में 36 रन दे चुके हैं. 

20:47 (IST)

चहल की गेंद पर बेहतरीन स्वीप श़ॉट के जरिए चौका जड़कर लाथम ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. 36 गेंदों पर लगाई गऊ फिफ्टी. बेहतरीन पारी लाथम की. कीवी टीम  इस वक्त अगर यह सीरीज जीतने का खवाब देख रही है तो उसकी वजह लाथम ही हैं. चहल के ओवर की आखिरी गेंद पर भी स्वीप शॉट के जरिए लाथम ने एक और चौका जड़ा.

20:43 (IST)

केदार जाधव को लगाने का दांव उल्टा पड़ा है टीम इंडिया पर. इस ओवर में उन्होंने दो चौके खाए और कुल 12 रन दिए देखना होगा क्या उन्हें अगली बार गेंद मिलती है या नहीं . अब एक बार फिर चहल को गेंद थमाई गई है. बुमराह के ओवरों को अंतिम वक्त के लिए बचाए रखना चाहते है कप्तान.

20:39 (IST)

बुमराह का कामयाब ओवर खत्म हुए . इस ओवर ने बुमराह ने टेलर का विकेट हासिल करके जो कमाल किया है वब इस मुकाबले या यूं कहे की सीसीज का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है. केदार जाधव को मोर्चे पर लगया है कप्तान कोहली ने लेकिन निकल्स ने चौके के साथ उनका स्वागत किया. अभी भी हार मानने के मूड में नहीं है कीवी टीम.

20:37 (IST)

248 रन पर 4 विकेट

20:37 (IST)

टेलर को आउट कर भारत ने उनकी लाथम के साथ खतरनाक होती साझेदारी तोड़ी.केदार जाधव ने टेलर का कैच लपका.

20:35 (IST)

41वें ओवर की पहली गेंद पर बुमराह ने भारत को एक और सफलता दिलाई. रॉस टेलर 39 रन पर कैच अाउट. 

20:33 (IST)

चौथा विकेट मिला.

20:32 (IST)

40 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर तीन पर 147 रन.

20:30 (IST)

लाथम के बल्ले से एक और चौका. शानदार टाइमिंग. लाथम 44 पर.

भारतीय टीम रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में उसी संयम और जज्बे से मैदान पर उतरेगी, जो उसने दूसरे वनडे मैच में दिखाया था. तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में हार से लंबे समय बाद दबाव में आए भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरे वनडे में शानदार जज्बा दिखाया और बेहतरीन प्रदर्शन कर 1-1 से बराबरी हासिल की.

कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम चुनौतियों के लिए तैयार हैं और वे जब ग्रीनपार्क स्टेडियम पर मैदान पर उतरेंगे तो लगातार 7वीं वनडे सीरीज अपने नाम करने के लिए बेताब होंगे, जहां दूधिया रोशनी में पहला 50 ओवर का मैच खेला जाएगा.


कोहली ने न्यूजीलैंड पर दूसरे वनडे में मिली 6 विकेट की जीत के बाद कहा कि हम चुनौतियों के लिए तैयार हैं. हमने वापसी करने की बात की थी और हमने यहां पुणे में वापसी की. हम कानपुर में भी इसी तरह का खेल दिखाने की कोशिश करेंगे. दोनों टीमें गुरुवार को यहां पहुंच गई थीं जिससे उन्हें यहां के हालात के अनुरूप ढलने का काफी समय मिल गया, जहां अब थोड़ी ठंडक है.