view all

Ind vs NZ, 3rd T20: कैसे सिंगल रन के कारण फैंस के निशाने पर आए दिनेश कार्तिक

ind vs nz: ट्विटर पर लोगों ने कार्तिक को इस हार का जिम्मेदार ठहरा दिया जिन्होंने आखिरी ओवर में सिंगल लेने से इंकार कर दिया

FP Staff

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन तीसरे टी20 मैच के आखिरी ओवर में हार मिली. इस जीत के सात न्यूजीलैंड ने सीरीज को  2-1 से अपने नाम कर लिया. भारत को इस मैच में जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य मिला जबकि भारतीय टीम 20 ओवर में 208 रन बनाए हैं. लगातार गिरते विकेट के बीच भारत की जीत की उम्मीदें कम रह गई थी लेकिन सातवें विकेट के लिए दिनेश कार्तिक और क्रुणाल पांड्या के बीच हुई  63 रनों की साझेदारी ने भारत की उम्मीदें जिंदा रखी और मैच आखिरी ओवर तक ले गए. आखिरी ओवर की पहली दोनों गेंदों में कार्तिक ने रन लिए और तीसरी गेंद पर भी वह स्ट्राइक पर थे. तीसरी गेंद पर कार्तिक ने शॉट खेला लेकिन सिंगल लेने से इंकार दिया और स्ट्राइक अपने पास रखी. हालांकि वह इसके बाद कुछ खास नहीं कर पाए. भारत को आखिरी गेंद पर 11 रन की जरूरत थी. भारत चार रन से मैच हार गया. इसके बाद तो जैसे ट्विटर पर लोगों ने कार्तिक को इस हार का जिम्मेदार ठहरा दिया.

लोगों ने दिनेश कार्तिक को अपनी बल्लेबाजी को लेकर ओवर कॉनफिडेंट बताया और कहा कि क्रुणाल पांड्या को मौका देना चाहिए था.

कुछ लोगों का कहना था कि कार्तिक ने बेवकूफी भरा फैसला लिया औप उसी की नतीजा था कि भारत मैच हार गया.