view all

भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टी-20 HIGHLIGHTS: भारत ने छह रन से जीता मुकाबला

जीत से साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की

FP Staff

India vs New Zealand (T20)

India 67/5 (8.0)R/R: 8.37
New Zealand 61/6 (8.0)R/R: 7.62
23:01 (IST)

आखिरी गेंद पर एक रन ही बन सका. भारत ने 6 रन से मुकाबला जीतने का साथ-साथ सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की.

22:59 (IST)

अब दो गेंदों पर 10 रन की दरकार है

22:58 (IST)

ग्रैंडहोम का शॉट सीधा पांड्या के हाथ में लगा. चौका बचा लेकिन पांड्या के हाथ में चोट आई है . फिजियो ंमैदान पर और थोड़ी देर खेल रुका. पांड्या की अगली गेंद पर ग्रैडहोम का जोरदार छक्का. अब तीन गेंदों पर 12 रन की दरकार

22:55 (IST)

और अब आखिरी ओवर की बारी. छह गेंदों पर जीत के लिए कीवी टीम को 19 रनों की दरकार है. ग्रैंड होम और सैंटनर  क्रीज पर है. भारत मजूत स्थिति में दिखाई दे रहा है. आखिरी ओवर डालने आए हैं हार्दिक पांड्या.

22:52 (IST)

और यह रन आउट..पांड्या के थ्रो पर धोनी ने फुर्ती के साथ विकेट गिराए. टॉम ब्रूस चार रन बनाकर आउट हुए. भारत को छठी कामयाबी.

22:48 (IST)

बुमराह के ओवर की पहली है गेंद पर निकल्स का कैच श्रेयस अय्यर ने लपका. निकल्स दो रन बनाकर आउट हुए. भारत को पांचवीं कामयाबी

22:47 (IST)

सातवां ओवर बुमराह डाल रहे है. अच्छ फैसला कप्तान कोहली का. और आउट..

22:46 (IST)

चहल की बेहतरीन गेंदबाजी. ओवर में महज 3 रन ही दिए. अब आखिरी के दो ओवर में 29 रन चाहिए कीवी टीम को, बहुत कुछ अब सातवें ओवर पर निर्भर है. चहल ने अपने दो ओवरों में महज 8 रन दिए. कम ओवरों के इस मुकाबले में इस तरह की गेंदबाजी बेहरीन कही जा सकती है.

22:41 (IST)

अह आखिरी की 18 गेंदों पर कीवी टीम को जीत के लिए 32 रनों की दरकार है. ग्रैंड होम और निकल्स क्रीज पर हैं. गेंद है चहल के हाथो ंमें .

22:39 (IST)

कुलदीप यादव की गेंद को उठाकर मारना चाहते थे फिल्प्स. डीप मिडविकेट की दिशा में शिखर धवन ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की. 11 रन बनाकर फिलिप्स हुए आउट. भारत को चौथी कामयाबी.

22:38 (IST)

और एक और विकेट

22:38 (IST)

पांड्या ने बेहतरीन डायरेक्ट हिट लगाकर केन विलियमसन के रन आउट करके वापस भेजा. उन्होंने 8 रन बनाए. भारत को तीसरी कामयाबी.

22:37 (IST)

और यह विकेट

22:36 (IST)

कुलदीप यादव आए हैं अब गेंदबाजी करने के लिए. अब चार ओवर का खेल बाकी है इस मुकाबले में. यह ओवर बहुत खास होगा. इसी से इस मैच की दिशा निर्धारित हो सकती है, इसके बाद बी कुलदीप का एक ओवर बाकी होगा.

22:33 (IST)

पिछली 18 गेंदों में एक भी चौका नहीं लगा सकी है कीवी टीम. भारत के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की है अब तक इस मुकाबले में. भुवनेश्वर कुमार अपनी दूसरा और आखिरी ओवर डाल रहे हैं.

22:31 (IST)

चहल के ओवर से बस 5 रन ही आए. कीवी टीम तीन ओवर में दो विकेट के नुकसान पर बस 16 रन ही बना सकी है. भारतीय टीम पूरी तरह से हावी है इस मुकाबले में . अब जीत के लिए 30 गेंदों में 50 रन की जरूरत है.

22:29 (IST)

अब फिरकी गेंदबाज चहल तीसरा ओवर डाल रहे हैं. अगर चहल भी विकेट निकालने में कामयाब होते हैं तो फिर कीवी टीम मुश्किल में पड़ सकती है. मनरो और हप्टिल का विकेट गिरने के बाद दबाव में है मेहमान टीम. यहा अगर एक-दो ओवर सस्ते में निकल जाते हैं तो फिर भारतीय टीम हावी हो सकती है.

22:27 (IST)

अब कप्तान विलियमसन और फिलिप्स क्रीज पर है. बुमराह का बेहतरीन ओवर खत्म हुआ. इस ओवर में महज तीन रन देकर उन्होंने मनरो का खतरनाक विकेट हासिल किया.

22:26 (IST)

कीवी टीम की सलामी जोड़ पैवेलियन वापस लौट चुकी है. जोरदार गेंदबाजी भारत की. यह मैच बेहद रोमांचक होने वाला है. खासतौर से मनरो के आउट होने के बाद अब भारत इस मैच में वापस आ चुका है.

22:24 (IST)

मनरो ने उठाकर मारा था. मि़डऑन पर खड़े रोहित शर्मा ने पीछे दौड़ते हुए बेहतरीन कैच पकड़ा. कॉलिन मनरो सात रन बनाकर आउट हुए भारत को दूसरी कामयाबी.

22:23 (IST)

एक और विकेट

22:22 (IST)

दूसरा ओवर डाल रहे हैं जसप्रीत बुमराह . मनरो को ओवर द विकेट गेद डाल रहे हैं बुमराह. पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं बन सका.

22:22 (IST)

भुवनेश्वर कुमार ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर मार्टिन गप्टिल को क्लीन बोल्ड कर दिया . जोरदार शुरुआत भारत की पहले ओवर में आठ रन देकर एक विकेट हासिल किया भुवनेश्वर ने. 

22:20 (IST)

और आउट

22:20 (IST)

कीवी टीम की पारी शुरू होने वाली है गप्टिल और मनरो की जोड़ी क्रीज पर है भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं. पहली गेंद पर एक रन बना. लेकिन दूसरी ही गेंद  पर मनरो ने जोरदार छक्का जड़ाबेहतरीन शॉट . भारत को जल्दी ही मनरो से निजात पानी होगी.

22:08 (IST)

इसी के साथ भारत की पारी के आठ ओवर हुए पूरे. भारत का स्कोर पांच विकेट पर 67 रन . कीवी टीम के सामने 68 रन का टारगेट. बेहतरीन फील्डिंग कीवी टीम की इस पारी में.

22:05 (IST)

बेहतरीन फील्डिंग. लॉगऑन पर पांडे ने जोरदार शॉट खेला, सैंटनर ने कैच को पकड़ने की कोशिश की , लेकिन जब नहीं पकड़ सके तो गेंद ग्रैंडहोम की ओर उछाल दी और उन्होंने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की, 17 रन बनाकर मनीष पांडे हुए आउट, भारत का पांचवां विकेट गिरा.

22:03 (IST)

बोल्ट आखिरी ओवर डाल रहे हैं. बोल्ट ने पहले ओवर में महज सात रन दिए थे.  और आउट. 

22:01 (IST)

सैंटनर की गेंद को लॉगऑन के ऊपर से जोरदार तरीके से पांड्या ने छक्के के लिए उड़ा दिया. पांड्या का जोरदार छक्का. इसी के सात सैंटनर का ओवर पूरा हुआ. अब भारत की पारी की आखिरी की छह गेंदें बची हुईं है.

22:00 (IST)

अब भारत की पारी की आखिरी 13 गेंदें बचा हुई हैं. हार्दिक पांड्या क्रीज पर है साथ में हैं मनीष पांडे. मिशेल सैंटनर यह ओवर लेकर आए हैं द्खना होगा इस ओवर में भारत कितने रन बना पाता है.

टीम इंडिया मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. जबकि दूसरा मैच जीतने के बाद कीवी टीम के हौसले भी बुलंद हैं और उसका इरादा भी सीरीज पर कब्जा करने का होगा. भारतीय टीम अगर जीतती है तो यह उसकी पांच साल में तीसरी टी-20 सीरीज जीत होगी.

विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया काफी अच्छी फॉर्म में चल रही है, लेकिन न्यूजीलैंड ने पहले वनडे और फिर टी-20 सीरीज में उसे कड़ी टक्कर दी. इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के बल्लेबाजी क्रम पर सभी की नजरें टिकी होंगी


हालांकि मौसम इस मैच में खलल डाल सकता है. सीरीज 1-1 से बराबर चल रही है और आशंका जताई जा रही है कि इससे पहले हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया की तरह ही इस सीरीज का निर्णायक मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है, क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी की है.

शहर में लगभग तीन दशक (29 साल) बाद अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन हो रहा है. यह मैच इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि धोनी को सबसे छोटे प्रारूप में बदलने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है. भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि धोनी एकदिवसीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन समय आ गया है कि सबसे छोटे प्रारूप में किसी और को निखारा जाए.