view all

Ind vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार का असली 'विलेन' कौन, जानिए टीम का लेखा-जोखा

भारतीय टीम में कोई भी खिलाड़ी तीनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहा और टीम को 2-1 से मात मिली

FP Staff

भारत को टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड से 2-1 से मात मिली. इस हार के साथ भारत को 10 सीरीज से चलता आ रहा अजेय अभियान टूट गया. वर्ल्ड कप से पहले भारत की विदेश में यह आखिरी सीरीज थी. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम बहुत सी जगह संघर्ष करती दिखी. वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज को अहम माना जा रहा था. जानिए टी20 सीरीज में खिलाड़ियों का लेखा-जोखा.

शिखर धवन - सीरीज में धवन अपने स्टार फॉर्म में नजर नहीं आए पहले मैच में उन्होंने 18 गेंदों में 29 रन बनाए लेकिन वह इसे आगे कायम नहीं रख सके. धवन टीम को टी20 के मुताबिक शुरुआत देने में नाकाम रहे. उन्होंने तीन मैचों में 21.33 के औसत से 64 रन बनाए हैं.


रोहित शर्मा - कप्तान रोहित शर्मा तीन में से केवल एक ही मैच में अपने हिट मैन अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखे. भारत को जिन दो मैचों में 200 के उपर का लक्ष्य दिया गया रोहित उन दोनों मैचों में फेल रहे. हालांकि बतौर कप्तान उन्होंने कुछ अच्छे और सही निर्णय लिए. रोहित ने तीन मैचों में 29.66 की औसत से 89 रन बनाए.

विजय शंकर - विजय शंकर सीरीज में अच्छे फॉर्म में दिखे. वह बड़ा स्कोर तो खड़ा नहीं कर पाए लेकिन अच्चे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उन्होंने पहले मैच में 27, दूसरे में 14 और तीसरे मैच में 43 रन बनाए. तीनों मैचों में उन्होंने 28 की औसत से 84 रन बनाए थे.

ऋषभ पंत - पंत के पास वर्ल्ड कप की टीम जगह बनाने का अच्छा मौका था लेकिन वह इसका भरपूर फायदा नहीं उठा सके. पहले मैच में चार रन पर ऑआउट होने के बाद उन्होंने दूसरे मैच में नाबाद 40 रनों की पारी खेली. उन्होंने तीन मैचों में 36 की औसत से 72 रन बनाए.

महेंद्र सिंह धोनी - पहले टी20 में ना खेलने के बाद दोनी ऑकलैंड में खेलने उतरे. दूसरे टी20 में उन्होंने नाबाद 39 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. हालांकि वह तीसरे टी20 में ऐसा करने में नाकाम रहे. इसके बावजूद विकेटकीपिंग में धोनी का चिर-परिचित अंदाज दिखाई दिया. उन्होंने तीन मैचों में 30.50 की औसत से 61 रन बनाए

हार्दिक पांड्या - बतौर ऑलराउंडर हार्दिक से टीम काफी उम्मीदें रखती हैं. लेकिन पांड्या बल्लेबाज के तौर पर कुछ खास नहीं कर पाए. वहीं वह गेंदबाजी में फ्लॉप रहे. तीनों मैचों में उन्हें मौका दिया गया और उन्होंने जमकर रन लुटाए. वर्ल्डकप को देखते हुए टीम चाहेगी कि वह फॉम में वापस आए. तीन मैचों में 25 रन बनाए और केवल तीन विकेट हासिल किए.

क्रुणाल पांड्या - अपनी बल्लेबाजी से क्रुणाल ने आखिरी टी20 मैच में टीम का जीत के करीब पहुंचा दिया था. 13 गेदों में 26 रनों की उनकी पारी के अलावा वह बाकी दो टी20 मैचों में बल्ले से कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने दूसरे टी20 मैच में जरूर तीन विकेट हासिल किए. उन्होंने तीन मैचों में 46 रन बनाए हैं और चार विकेट हासिल किए.

भुवनेश्वर कुमार - वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद भुवनेश्वर संघर्ष करते दिखे. टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज होने के बावजूद वह कमाल नहीं दिखा सके. तीन मैचों में उन्होंने 9.41 के इकनॉमी से तीन विकेट लिए.

खलील अहमद - खलील की गेंदबाजी में उनकी अनुभव की कमी दिखाई दी. वह सीरीज में काफी महंगे खिलाड़ी साबित हुए. पहले और तीसरे टी20 में उन्होंने हर में लगभग रन बन दिए. उन्होंने तीन मैचों में 10.16 इकनॉमी रेट से चार विकेट लिए

यजुवेंद्र चहल - टी20 सीरीज में चहल फ्लॉप रहे. उन्हें दो मैचों में मौका मिला और वह दो टी20 मैच खेला. दोनों मैचों में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा और इसी कारण उन्हें तीसरे टी20 में ड्रॉप कर दिया गया. उन्हें नौ के इकनॉमी रेट से एक विकेट हासिल किया.