view all

IND vs NZ: तीसरे मैच में विजयी होते ही पाकिस्‍तान के इस विश्‍व रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया पिछली 10 टी20 सीरीज में अजेय है

FP Staff

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया रविवार को जब हेमिल्‍टन के मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजर किसी तरह जीत हासिल कर अपने चिर प्रतिद्ंद्वी पाकिस्‍तान के विश्‍व रिकॉर्ड की बराबरी पर होगी. भारतीय टीम पिछले 10 टी20 सीरीज में अजेय है और अगर न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा और निर्णायक टी20 मैच टीम जीत लेती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी. साथ ही लगातार 11 टी20 सीरीज में अजेय रहने के विश्‍व रिकॉर्ड में पाकिस्‍तान के बराबर आ जाएगी.

पाकिस्‍तान के इस अजेय क्रम पर साउथ अफ्रीका ने रोका था. साउथ अफ्रीका ने इसी माह पाकिस्‍तान के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्‍तान को 21 से हरा कर उसके अजेय अभियान को थाम दिया था. टी20 विश्‍व कप के बाद से यह पाकिस्‍तान की पहली हार थी. पाकिस्‍तान का अजेय अभियान 2016 में इंग्‍लैंड के खिलाफ शुरु हुआ था, जो पिछले साल नवंबर तक न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तक जारी रहा.


पाकिस्‍तान का अजेय अभियान थमने के बाद भारत के विश्‍व रिकॉर्ड की बराबरी करने का एक सुनहरा मौका है. भारत अभी 10 टी20 सीरीज में अजेय है. इसमें आठ में जीत हासिल हुई तो दो ड्रॉ रहे. भारत का यह सफर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ शुरु हुआ था, जो अभी त‍क जारी है. हालांकि इस सफर ने भारत ने दो बार ऑस्‍ट्रेलिया का सामना किया और दोनों बार सीरीज को ड्रॉ करवाया.

भारत का अजेय सफर

2017: भारत ने श्रीलंका को 1-0 से हराया.

2017-18: भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला.

2017-18: न्‍यूजीलैंड को 2-1 से हराया.

2017-18: श्रीलंका को 3-0 से हराया.

2017-18: साउथ अफ्रीका को 2-1 से मात दी.

2017-2018: निदाहास ट्रॉफी अपने नाम की.

2018: ऑयरलैंड को 2-0 से हराया.

2018: इंग्‍लैंड को 2-1 से हराया.

2018-19: वेस्‍टइंडीज को 3-0 से हराया.

2018-19: ऑस्‍ट्रेलिया से 1-1 से ड्रॉ खेला.