view all

उम्मीद है अब जल्दी ही प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिलेगी: अय्यर

अय्यर ने कहा, अगर मुझे तीन में से एक भी मैच खेलने का मौका मिलता है तो यह अच्छा अहसास होगा

FP Staff

पहली बार भारतीय टीम में शामिल किये गये श्रेयस अय्यर को उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिल जाएगा और साफ किया कि वह बल्लेबाजी क्रम में किसी भी स्थान पर खेलने के लिये तैयार हैं.

अय्यर ने फिरोजशाह कोटला में कल होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले कहा, ‘अभी मेरा टीम में चयन हो गया है तो उम्मीद रखता हूं कि मुझे खेलने का मौका मिलेगा.


अगर मुझे तीन में से एक भी मैच खेलने का मौका मिलता है तो यह अच्छा अहसास होगा. ऐसा नहीं है कि खेलना जरूरी है. मैं अंतिम एकादश में रहूं या मुझे बाहर बैठना पड़े, मेरा लिए यह अच्छा अनुभव होगा.’

घरेलू क्रिकेट और भारत ए की तरफ से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के कारण चयनकर्ताओं ने इस 22 वर्षीय बल्लेबाज को मौका दिया है. वह अमूमन तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरते हैं लेकिन कई अवसरों पर उन्होंने पारी का आगाज भी किया है.

अय्यर ने कहा, ‘मुझे किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने में परेशानी नहीं है. यहां तक इस साल आईपीएल में मुझे नंबर चार से नंबर तीन पर उतारा गया इसलिए यह मेरे लिए खास मायने नहीं रखता. अगर मुझे खेलने का मौका मिलता है तो मैं किसी भी नंबर पर सहज महसूस करूंगा और अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगा.’

मुंबई के इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि भारत ए की तरफ से दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ प्रिटोरिया में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में नाबाद 140 रन बनाने से उनका काफी मनोबल बढ़ा और इससे उन्हें आगे अपनी फार्म बरकरार रखने में मदद मिली.

अय्यर ने कहा, ‘ इससे वास्तव में मुझे मदद मिली. यह फाइनल मैच था और दक्षिण अफ्रीका ए की टीम काफी मजबूत थी. हम उनसे पहला मैच हार गए थे और मैं उस समय मैं बहुत अच्छी फार्म में चल रहा था. मैं अच्छी शुरूआत कर रहा था लेकिन उन्हें बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहा था. फाइनल में मैंने अच्छी पारी खेली. यह काफी संतोषजनक था कि मैंने टीम की जीत में अहम योगदान दिया.’

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर अय्यर ने कहा कि कीवी टीम कड़ी चुनौती पेश करने वाली टीमों में है और टीम को जीत के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना होगा.

श्रेयस अय्यर ने  कहा, ‘मैंने अभी तक टीम बैठक में हिस्सा नहीं लिया और मैं वहां की बातों का यहां खुलासा भी नहीं कर सकता लेकिन निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड की टीम बहुत अच्छी है. वनडे मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. अन्य टीमों की तुलना में उसके खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण है.’