view all

भारत-न्यूजीलैंड, दूसरा टी20: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

मैच शनिवार को शाम सात बजे शुरू होगा

FP Staff

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को खेला जाएगा. यह मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे हैं. इससे पहले भारत ने बुधवार को दिल्ली में हुए पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को मात दी थी.

भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टी20 मैच में 53 रन से हराते हुए ना केवल सीरीज में बढ़त बना ली बल्कि कीवी टीम को इस फॉर्मेट में पहली बार मात दी. इसी के साथ आशीष नेहरा भी जीत के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से विदा हुए.


इस मैच में पूरी भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया, सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेठ प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया लेकिन रोहित और धवन ने उनका ये फैसला गलत साबित किया. दोनों ही ओपनर ने भारतीय टीम को 150 से ज्यादा की ओपनिंग दी.

लाइव टेलीकास्ट

इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्टस1/hd पर शाम सात बजे से होगा. मैच राजकोट के सौराष्ट्र स्टेडियम में खेला जाएगा.

लाइव स्ट्रीमिंग

सभा मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.