view all

IND vs NZ: महिला क्रिकेट पर एक बार फिर मिताली 'राज'

'दोहरा शत​क' लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी

FP Staff

न्यूजीलैंड का सडन पार्क दो भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी यादगार रहेगा. एक रोहित शर्मा और दूसरी मिताली राज. दोनों ही खिलाड़ियों यहां सडन पार्क में अपने वनडे करियर का 200वां मैच खेला. हालांकि टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित ने गुरुवार को यह रिकॉर्ड बनाया था, जबकि भारतीय वनडे टीम की कप्तान मिताली ने शुक्रवार को इतिहास रचा. भारत और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में जैसे ही मिताली मैदान पर उतरी, वह 200 वनडे खेलने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई.

यही नहीं बतौर कप्तान यह उनका 123वां मुकाबला है, जो एक रिकॉर्ड है. 25 जून 1999 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली मिताली के नाम महिला किकेट में सर्वाधिक रन बनाने का भी रिकॉर्ड है. मिताली ने सात शतक और 52 फिफ्टी सहित कुल 6613 रन बनाए. मिताली ने अपने डेब्यू मैच में आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 114 रन की पारी खेली थी. उस समय उनकी उम्र 16 साल 205 दिन थी और शतक जड़ने वाली सबसे युवा महिला खिलाड़ी बनी थी. इस मैच में मिताली ने एक और डेब्यू खिलाड़ी रेशमा गांधी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 258 रन जोड़े थे, जो लंबे समय तक नेशनल रिकॉर्ड रहा था. यह