view all

IND vs NZ: कीवी स्पिनर ने भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर की भविष्‍यवाणी, कहा हाई स्‍कोर होंगे मुकाबले

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड के लिए निकलेंगी

FP Staff

वेस्‍टइंडीज का भारत दौरा पूरा हो चुका है और अब टीम इंडिया की पैकिंग ऑस्‍ट्रेलिया के लिए होने लगी है. भारत का ऑस्‍ट्रेलिया दौरा 21 नवंबर से शुरू होगा, जो जनवरी तक चलेगा और इसके तुरंत बाद भारत को न्‍यूजीलैंड के लिए निकलना होगा. न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर का मानना है कि भारत के खिलाफ उनके देश में होने वाली सीमित ओवरों की आगामी सीरीज में मैदान और विकेटों की प्रकृति को देखते हुए बड़े स्कोर बनेंगे.


भारत ने आखिरी बार 2014-15 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था. वह पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी, जिसका पहला मैच 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा. इसके बाद तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

सैंटनर ने कहा कि 2014 के दौरे से दोनों टीमों में काफी बदलाव आ गया है. भारत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया जहां की परिस्थितियां न्यूजीलैंड की तरह ही है. यह इस निर्भर करेगा कि वे परिस्थितियों से कितनी जल्दी सामंजस्य बिठाते हैं. उन्होंने कहा कि अगर वे परिस्थितियों से तालमेल बिठा लेते हैं तो यह काफी रोमांचक सीरीज होगी. मैदान और विकेटों की प्रकृति को देखते हुए इसमें बड़े स्कोर बन सकते हैं. वहीं ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने कहा कि वह न्यूजीलैंड की विश्व कप 2019 टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर वह फिट रहे तो विश्व कप टीम का हिस्‍सा बनना चाहेंगे.

एजेंसी इनपुट के साथ