view all

Highlights, India vs New Zealand, 1st T20I : न्यूजीलैंड ने भारत को 80 रनों से करारी शिकस्त दी

India vs New Zealand, Live Cricket Score, 1st T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को दिया था 220 रन का लक्ष्य, 139 रन पर सिमट गई टीम इंडिया

FP Staff

New Zealand vs India (T20)

New Zealand 219/6 (20.0)R/R: 10.95
India 139/10 (19.2)R/R: 7.18
16:03 (IST)

न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज से पहले प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वो भारत के बेहतरीन संतुलित प्रदर्शन के कारण 1-4 से हार को विवश हो गई. लेकिन टी-20 अलग प्रारूप है, जहां न्यूजीलैंड का दबदबा रहा है. हालांकि बीते वर्षों में आंकड़ों के सभी खेल बिगाड़ने भारत की मौजूदा टीम इस बार उसे बदलने में नाकाम रही. न्यूजीलैंड ने बुधवार को वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 80 रनों से हरा दिया. यह भारत की टी-20 में रनों के लिहाज से अभी तक की सबसे बड़ी हार है.

15:55 (IST)

15:50 (IST)

युजवेंद्र चहल को डेरिल मिचेल ने बोल्ड कर न्यूजीलैंड को 80 रनों से जीत दिला दी. युजवेंद्र चहल ने एक रन बनाया. खलील अहमद एक रन पर नाबाद रहे. भारत की पारी 19.2 ओवरों में 139 रनों पर सिमट गई

15:47 (IST)

धोनी पवेलियन लौटे, नौवां विकेट गंवाया भारत ने, धोनी ने 39 रन बनाए

15:42 (IST)

युजवेंद्र चहल आए हैं क्रीज पर. देखते हैं आखिरी दो ओवरों में वह धोनी के साथ मिलकर कितने रन बना पाते हैं

15:41 (IST)

भुवनेश्वर कुमार भी आया राम गया राम साबित हुए. भुवनेश्वर कुमार एक रन बनाकर विकेटकीपर टिम सेइफर्ट द्वारा लपके गए. इस बार गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन थे. भारत ने आठवां विकेट 132 रन पर गंवाया

15:38 (IST)

भारत को सातवां झटका लगा. क्रुणाल पांड्या भी पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने 20 रन बनाए, भारत ने सातवां विकेट 129 रन पर खोया. क्रुणाल पांड्या को टिम साउथी की गेंद पर विकेटकीपर टिम सेइफर्ट ने लपका.

15:34 (IST)

भारत को 24 गेंदों पर 102 रन बनाने हैं. होनी को अनहोनी कर देने वाले धोनी भी यहां शायद ही कुछ कर सकें. वह केवल हार का अंतर कम कर सकते हैं

15:26 (IST)

क्रुणाल पांड्या ने ईश सोढी (14.6 ओवर) पर छक्का लगाकर भारतीय फैंस में जोश को कोशिश की है. भारत को 30 गेंदों पर 107 रनों का जरूरत है

15:24 (IST)

क्रुणाल पांड्या ने ईश सोढी (14.3 ओवर) पर शॉर्ट फाइन लेग पर चौका लगाया

15:22 (IST)

एमएस धोनी ने मिचेल सेंटनर (13.6 ओवर) पर जोरदार छक्का लगाकर अपना दम दिखाया. लेकिन लक्ष्य पाना है तो हर ओवर में दो-तीन छक्कों से कम में काम नहीं चलेगा

15:20 (IST)

भारत ने 13 ओवर में 88 रन बना लिए हैं. उसे बाकी 42 गेंदों पर 132 रन बनाने हैं. जो किसी भी सूरत में नहीं बन सकते.

15:16 (IST)

क्रुणाल पांड्या आए हैं एमएस धोनी का साथ देने के लिए

15:14 (IST)

हार्दिक पांड्या भी आए और गए. भारत के बल्लेबाज टिक नहीं पा रहे हैं. उन्हें ईश सोढी ने डेरिल मिचेल के हाथों लपकवाया. हार्दिक पांड्या केवल चार रनों का योगदान दे सके. भारत ने छठा विकेट 77 रन पर खो दिया

15:11 (IST)

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की हालत खस्ता हो गई है. उसकी आधी टीम पवेलियन लौट गई है. नया नाम इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक का है. दिनेश कार्तिक ने पांच रन बनाए भारत ने पांचवां विकेट 72 रन पर खो दिया है

15:06 (IST)

एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक क्रीज पर हैं. भारत ने दस ओवर में चार विकेट पर 72 रन बना लिए हैं. उसे 60 गेंदों पर 148 रनों की जरूरत है

15:03 (IST)

मिचेल सेंटनर ने एक ही ओवर में दूसरी सफलता भी हासिल कर ली. दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत को बोल्ड करने के बाद चौथी गेंद पर विजय शंकर को भी पवेलियन भेज दिया. विजय शंकर ने 27 रन बनाए. उनका कैच डी ग्रांडहोम ने लपका. भारत ने चौथा विकेट 65 रन पर गंवा दिया

14:59 (IST)

मिचेल सेंटनर ने ऋषभ पंत को भी पवेलियन भेज दिया है. पंत बोल्ड हुए. भारत ने खोया तीसरा विकेट 64 रन पर खो दिया. पंत ने केवल चार रन बनाए

14:57 (IST)

टिम साउथी, स्कॉट कुगेलाइन, लॉकी फर्ग्युसन और मिचेल सेंटनर के बाद डेरिल मिचेल को भी गेंदबाजी के लिए बुला लिया है कीवी टीम ने. भारत ने आठ ओवर में दो विकेट पर 64 रन बनाए हैं

14:51 (IST)

विजय शंकर ने मिचेल सेंटलर (6.2 ओवर) पर जोरदार छक्का लगाया. गेंद स्टैंड में जाकर गिरी.  उन्हें ऋषभ पंत का साथ मिला तो टीम इंडिया होड़ में बनी रह सकती है

14:48 (IST)

ऋषभ पंत आए हैं शिखर धवन के पवेलियन जाने के बाद. 

14:47 (IST)

14:46 (IST)

शिखर धवन ने लॉकी फर्ग्युसन (5.3 ओवर) पर चौका लगाया, लेकिन अगली गेंद पर फर्ग्युसन ने धवन को बोल्ट कर ना केवल चौका लगाने का हिसाब बराबर किया बल्कि भारत को करारा झटका भी दिया. धवन ने 29 रन बनाए. भारत ने दूसरा विकेट 51 रन पर खो दिया

14:42 (IST)

विजय शंकर ने स्कॉट कुगेलाइन (4.5 ओवर) पर जोरदार छक्का लगाया. ठीक उससे पहले उन्होंने एक चौका भी लगाया था. लक्ष्य पाना हो तो ऐसी ही बल्लेबाजी करनी होगी. भारत के पांच ओवर में एक विकेट पर 46 रन हो गए हैं. भारत ने एक विकेट जरूर खोया है लेकिन मुकाबला बराबरी पर चल रहा है

14:39 (IST)

शिखर धवन ने स्कॉट कुगेलाइन (4.2 ओवर) पर स्ट्रेट शॉट लगाया जो आराम से बाउंड्री पार कर गया

14:36 (IST)

रोहित शर्मा के आउट होने का शिखर धवन पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. शिखर धवन ने लॉकी फर्ग्युसन (3.4 ओवर) पर डीप स्कवायर लेग पर अपना तीसरा छक्का लगाया

14:36 (IST)

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विजय शंकर आए हैं शिखर धवन का साथ देने के लिए

14:30 (IST)

भारत को तीसरे ओवर में पहला झटका लग गया. रोहित शर्मा पवेलियन लौट गए. उनको टिम साउथी ने लॉकी फर्ग्युसन के हाथों केच करवा दिया. रोहित ने केवल एक रन बनाया. भारत ने पहला विकेट 18 रन पर गंवा दिया.

14:27 (IST)

शिखर धवन ने स्कॉट कुगेलाइन को अगली गेंद पर भी बख्शा नहीं. उन्होंने चौथी गेंद पर फिर छक्का और पांचवीं पर चौका लगाया. लग रहा है कि वह लक्ष्य हासिल करने के नजरिए से ही खेल रहे हैं

14:24 (IST)

शिखर धवन ने दूसरा ओवर कर रहे स्कॉट कुगेलाइन की दूसरी गेंद पर छक्का लगाया, हालांकि ये खतरनाक शॉट था लेकिन गेंद बाउंड्री के पार गई

India vs New Zealand (IND vs NZ), Latest Updates, 1st T20I : न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज से पहले प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वो भारत के बेहतरीन संतुलित प्रदर्शन के कारण 1-4 से हार को विवश हो गई. लेकिन टी-20 अलग प्रारूप है, जहां न्यूजीलैंड का दबदबा रहा है. हालांकि बीते वर्षों में आंकड़ों के सभी खेल बिगाड़ने भारत की मौजूदा टीम इस बार उसे बदलने में नाकाम रही. न्यूजीलैंड ने बुधवार को वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 80 रनों से हरा दिया. यह भारत की टी-20 में रनों के लिहाज से अभी तक की सबसे बड़ी हार है.

The 1st T20I India vs New Zealand is being telecast on Star Sports Network. The New Zealand-India live streaming will take place on hotstar.com. Click here to know when and where to watch the 1st T20I between New Zealand and India.


भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में केवल दो टी-20 मैच खेले हैं और दोनों मैच गंवाए हैं. यह 2009 की बात है. इसके लगभग एक दशक बाद भारत के पास न्यूजीलैंड में उसके खिलाफ ना केवल टी-20 मैच बल्कि सीरीज जीतने का भी मौका है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बुधवार को वेलिंगटन में खेला जाएगा. हालांकि दोनों टीमों के टी-20 मैचों के आंकड़े न्यूजीलैंड के पक्ष में हैं. ब्लैक कैप्स ने अब तक जो आठ मैच खेले गए हैं उसमें छह में जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड और भारत के बीच टी-20 में आखिरी भिड़ंत 2017 में तिरुवनंतपुरम में हुई थी जिसमें मेहमान टीम ने छह रन से बाजी मारी थी.

इस दौरे में टीम इंडिया की एक और सीरीज जीत उसके मुकुट में एक और नगीने को बढ़ाएगी. हालांकि इस दौरे की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही थी जब उसे पिछले साल 21 नवंबर को पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डकवर्थ लुइस आधार पर दिल तोड़ने वाली चार रन की हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन बाद में टीम इंडिया टी-20 सीरीज का परिणाम 1-1 रखने में सफल रही थी. एक मैच बारिश के कारण धुलने के कारण भारतीय टीम तीन मैचों की ये सीरीज अपने नाम करने में असफल रही. उसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज जीतने में सफल रही.