view all

कोहली और रोहित शर्मा जैसा बनना चाहते हैं टीम के युवा खिलाड़ी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे चहल टीवी में चहल ने इस बार टीम के युवा खिलाड़ियों से इसी बारे में बात की थी

FP Staff

विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं. यही वजह है कि वह सबके लिए प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं. फैंस को ही नहीं बल्कि वह साथी खिलाड़ियों को भी प्रेरित करते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे चहल टीवी में चहल ने इस बार टीम के युवा खिलाड़ियों से इसी बारे में बात की थी.

अपने टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल से बातचीत करते हुए कुलदीप ने बताया कि किस तरह से टीम के फिटनेस प्रोग्राम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी तेजी से ग्रोथ (विकास) में अहम भूमिका निभाई है. कुलदीप ने कहा, "ऐसा नहीं है कि मैं बहुत ज्यादा काम करता हूं. मैं अच्छी फिटनेस रिजीम फॉलो करना चाहता हूं. अब तक इससे हमें अच्छी मदद मिली है."


'हमारे सीनियर रोहित और विराट भाई, हम जैसे युवाओं को मोटिवेट (प्रेरणा) करते हैं. जब वे करते हैं तो हम महसूस करते हैं कि हमें भी अपना बेस्ट देने की जरूरत है.'

बाएं हाथ के पेसर खलील अहमद ने कहा कि फिटनेस को लगातार बरकरार रखना क्रिकेटर के लिए जरूरी है ताकि जब भी जरूरत पड़े वह मैच खेलने के लिए तैयार हो. 'वर्कआउट करना एक आदत जैसा होना चाहिए, उसी तरह से जिस तरह से आप अपने दांत साफ करते हैं. अगर आप रोज अपनी बॉडी मेंटेन रखते हैं तभी आप एक खिलाड़ी के तौर पर लंबे समय के लिए बरकरार रह सकते हैं.'

युवा दाहिने हाथ के बल्लेबाज गिल ने कहा, 'हम शेड्यूल को फॉलो करते हुए खुद को मेंटेन रखते हैं, इस टीम का हिस्सा होकर मुझे अच्छा लग रहा है.'