view all

भारत-न्यूजीलैंड, पहला वनडे: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

रविवार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा सीरीज का पहला मैच

FP Staff

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 22 अक्टूबर को मुंबई में होने जा रहा है. इस सीरीज के दौरान विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के पास लगातार सातवीं द्विपक्षीय सीरीज जीतने का मौका भी है. इससे पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को घेरलू सीरीज में 4-1 से मात देकर लगातार छठी सीरीज जीत दर्ज की थी.

भारत ने हाल में ही ऑस्ट्रेलिया को मात दी है, उससे उसका आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा. वैसे भी न्यूजीलैंड के ज्यादातर बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के आगे बेबस ही नजर आते हैं. भारतीय टीम के लिए अच्छी बात हैं कि चहल और कुलदीप काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. दोनों ही गेंदबाजों ने पहले श्रीलंका और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था.


लाइव टेलीकास्ट

इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्टस1/hd पर दोपहर 1.30 बजे से होगा. मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा.

लाइव स्ट्रीमिंग

सभा मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे