view all

भारत-न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

बुधवार को दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा मुकाबला

FP Staff

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जाएगा. मुबई के वानखेडे मैदान पर भारत को छह विकेट से मात देने के बाद न्यूजीलैंड के हौसले बुलंदी पर हैं. तीन मैचों की सीरीज में मेहमान टीम अब 1-0 से आगे है और अब एक और जीत उसे सीरीज में फतह दिला सकती है. वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला सीरीज में करो या मरो का मुकाबला बन गया है.

सीरीज का फैसला करने वाला यह मुकाबला बुधवार को दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा.


लाइव टेलीकास्ट

इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्टस1/hd पर दोपहर 1.30 बजे से होगा. मैच पुणे के स्टेडियम में खेला जाएगा.

लाइव स्ट्रीमिंग

सभा मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.