view all

India vs New Zealand: हार के बाद कप्‍तान हरमनप्रीत ने कहा, भविष्‍य की टीम कर रहे हैं तैयार

भारतीय महिला टीम को न्‍यूजीलैंड ने हाथों तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा.

Bhasha

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड टीम टी20 सीरीज में जीत की हकदार थी, लेकिन यह भी कहा कि उनकी युवा टीम ने इस हार से उपयोगी सबक सीखे हैं. न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे टी20 में चार विकेट से हराकर सीरीज में 2- 0 की विजयी बढ़त बना ली है. तीसरा मैच रविवार को खेला जायेगा जो औपचारिकता का ही होगा.


हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि न्यूजीलैंड ने हमसे बेहतर खेला और जीते. मैं सीरीज हारने से निराश नहीं हूं. हम यहां अच्छा क्रिकेट खेलने आए थे और हमने खेला. हरमनप्रीत ने कहा कि हमने सीरीज भले ही नहीं जीती, लेकिन बहुत कुछ सीखा. हमारे पास युवा टीम है और बहुत कम खिलाड़ी 30 से अधिक मैच खेले हैं. अधिकांश खिलाड़ियों ने दस से कम टी20 खेले हैं लिहाजा हमने काफी कुछ सीखा. हरमनप्रीत ने कहा कि हम टीम तैयार कर रहे हैं. आज भले ही दिक्कतें हैं लेकिन भविष्य में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे जब इन खिलाड़ियों को अनुभव हो जाएगा. भारतीय टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए छ‍ह विकेट पर 135 रन बनाए थे, जवाब में न्‍यूजीलैंड ने निर्धारित ओवर में लक्ष्‍य हासिल कर लिया.