view all

Ind vs NZ, 2nd T20: ऑकलैंड में अहम जीत के साथ रोहित ने बतौर कप्तान की कोहली की बराबरी

india vs new zealand: भारतीय टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी में 12-12 टी20 मैचों में जीत हासिल हुई है

FP Staff

ऑकलैंड पर न्यूजीलैंड को मात देकर रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को कीवी जमीन पर पहली बार टी20 फॉर्मेट में जीत दिलाई. भारत को इससे पहले न्यूजीलैंड में खेले गए अपने तीनों टी20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा की कप्तानी भारत को यह अहम जीत हासिल हुई है. भारत ने अब तक जितने देशों में टी20 मैच खेला है उनमें से वह केवल अमेरिका में जीत हासिल करने में नाकाम रही है. रोहित शर्मा ने इस जीत के साथ भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली है. भारतीय टीम को दोनों की कप्तानी में 12-12 टी20 मैचों में जीत हासिल हुई है. हालांकि विराट कोहली को 12 जीत 20 मैचों में मिली वहीं रोहित को मात्र 14 मैचों में. विराट कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के सरफराज अहमद की भी बराबरी की जिनके नाम भी 12 जीत हैं. इस लिस्ट में टॉप पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है जिन्होंने 41 में से 72 मैचों में जीत हासिल की है. रोहित शर्मा ने टी20 और वनडे फॉर्मेट में खुद को एक अच्छा कप्तान साबित किया है. उनकी कप्तानी में भारत ने निदाहास ट्रॉफी जीती वहीं वह तीन बार अपनी टीम मुंबई इंडियंस को खिताब जिता चुके हैं.


रोहित ने धोनी ही नहीं बल्कि विराट कोहली के रिकॉर्ड को भी तोड़ है. रोहित अब टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक अर्द्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उनके नाम 20 फिफ्टी दर्ज हो गई हैं जबकि कोहली के नाम 19 और गप्टिल के नाम 16 अर्द्धशतक दर्ज हैं. रोहित ने लेग स्पिनर ईश सोढी को फाइन लेग में छक्का लगाकर गुप्टिल को पछाड़ा. गप्टिल (2272 रन) को पछाड़ने के लिए रोहित को 35 रन की जरूरत थे. रोहित ने 93 मैचों में 2288 रन बना लिए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के हरफनमौला शोएब मलिक (2263) को भी पछाड़ा जो तीसरे स्थान पर हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली (2167 रन) चौथे और न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम (2140) पांचवें स्थान पर हैं. रोहित टी20 क्रिकेट में गप्टिल और क्रिस गेल के बाद 100 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए.