view all

India vs New Zealand, 5th ODI : ट्रेंट बोल्‍ट ने शिखर धवन को आउट कर बनाया रिकॉर्ड

ट्रेंट बोल्‍ट की गेंद पर सबसे ज्यादा बार पवेलियन लौटने वाले बल्लेबाज बन गए हैं शिखर धवन

FP Staff

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्‍ट ने वेलिंगटन में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी वनडे मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आउट किया. शिखर धवन वनडे क्रिकेट में पांचवीं बार ट्रेंट बोल्‍ट की गेंद पर पवेलियन लौटने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, जो वनडे क्रिकेट में एक रिकॉर्ड है. ट्रेंट बोल्‍ट रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक को चार-चार बार आउट कर चुके हैं.

ट्रेंट बोल्‍ट ने शिखर धवन को छठे ओवर में आउट किया. शिखर धवन छह रन के स्‍कोर पर मैट हैनरी के हाथों कैच हुए. इसी के साथ भारत की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट गई. उस समय भारत का स्कोर महज 12 रन था.


blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en">

Batsmen dismissed by Trent Boult most times in ODIs:

5 - Shikhar Dhawan*

4 - Rohit Sharma

4 - Quinton de Kock#NZvsIND

— Umang Pabari (@UPStatsman) February 3, 2019

ये भी पढ़ें- India vs New Zealand 5th ODI : वेलिंगटन में लड़खड़ाई टीम इंडिया, 18 रन पर गंवाए चार विकेट

भारत ने रविवार को 18 रन पर ही चार विकेट खो दिए. रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी के अलावा युवा बल्‍लेबाज शुभमन गिल और अनुभवी बल्‍लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भी जल्दी पवेलियन लौट गए. मैट हैनरी ने रोहित और गिल तो ट्रेंट बोल्‍ट ने धवन और धोनी को अपना शिकार बनाया है. भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी है.