view all

India vs New Zealand: जीत के बावजूद कैप्टन कोहली को किस बात की है टेंशन!

न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरी जीत के बाद कोहली ने किया टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी का खुलासा

FP Staff

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में मात देकर न्यूजीलैंड में भी पांच मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम के लिहाज के देखा जाए तो इस साल होने वाले वर्ल्डज कप से पहले  कब कुछ फिट चल रहा है लेकिन फिर भी कप्तान विराट कोहली को एक बात की परवाह काफी ज्यादा है.

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा है कि विश्व कप से पहले बीच के ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने होंगे.


कोहली ने मैच के बाद कहा,‘ एक बार फिर शानदार प्रदर्शन. हमने संतुलित बल्लेबाजी की. 325 का स्कोर अच्छा था .’

उन्होंने कहा, ‘ ड्रिंक्स के बाद मैने प्रयास किया कि 34वें से 40वें ओवर के बीच आक्रामक बल्लेबाजी करूं ताकि 340- 350 रन बन सकें. मेरे आउट होने के बाद नए बल्लेबाज को समय लगा. हमें विश्व कप से पहले इन चीजों को ध्यान में रखना होगा.’  उन्होंने कहा,‘ हमें इस दौरान 15 . 20 रन अतिरिक्त बनाने होंगे.’

इस मैच में स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने मिलकर फिर छह विकेट लिए. कोहली ने दोनों की तारीफ करते हुए कहा, ‘ वे हमेशा विकेट लेने को तत्पर रहते हैं जो अहम है. वे 40 रन देकर विकेट रहित रहने की बजाय 60 रन देकर ज्यादा विकेट लेना पसंद करते हैं.’

(इनपुट भाषा)