view all

भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे, HIGHLIGHTS : भारत की छह विकेट से जीत, सीरीज 1-1 से बराबर

भुवनेश्वर ने तीन और बुमराह-चहल ने दो-दो विकेट हासिल किए, धवन और कार्तिक के अर्द्धशतक

FP Staff

India vs New Zealand (ODI)

New Zealand 230/9 (50.0)R/R: 4.6
India 232/4 (46.0)R/R: 5.04
20:58 (IST)

दिनेश कार्तिक के चौके के साथ भारत ने छह विकेट से इस मुकाबले में जीत हासिल की. अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. इस सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 29 अक्टूबर को कानपुर में खेला जाएगा.

20:50 (IST)

आखिरी के छह ओवर में भारत को जीत के लिए सात रन की जरूरत है. भारत की जीत अब महज औपचारिकता है बस यही देखना है कि इस ओवर में जीत हासिल होती है या अगले ओवर में.

20:47 (IST)

बैकफुट पर जाकर धोनी ने एक और जोरदार चौका जड़ा. खेल को जल्दी खत्म करने के मूड में नजर आ रहे हैं धोनी.

20:47 (IST)

धोनी के बल्ले से मिडविकेट में एक और चौका निकला . भारत  को अब जीत के लिए 40 गेदों में महज 12 रन की दरकार है . भारत की जीत अब महज औपचारिकता ही है.

20:43 (IST)

धोना ने बेहतरीन फ्लिक शॉट के जरिए इस पारी में अपना पहला चौका जड़ा.भारत को अब जीत के लिए बस 20 रन की दरकार है. कीवी कप्तान ने 7 खिलाड़ियों को 30 गज के दायरे के बाहर रखा है ताकि अगर कोई हाफ चांस भी मिल सके तो उसे विकेट में तब्दील किया जा सके. लेकिन अब उम्मीदें धूमिल होती दिख रहीं है न्यूजीलैंड के लिए.

20:35 (IST)

सैंटनर की गेंद पर स्वीप करना चाहते थे हार्दिक पांड्या लेकिन फुलटॉस गेंद पर टॉप एज पर लगा और सीधे फील्डर के हाथ में. 30 रन बनाकर पांड्या हुए आउट भारत को चौथा झटका.नए बल्लेबाज आए है एमएस धोनी.

20:34 (IST)

एक विकेट और गिरा

20:31 (IST)

दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या के बीच चौथे विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है. भारत को अब जीत के लिए बस 31 रन की दरकार है. दिनेश कार्तिक ने अपना अर्धशतक पूरा किया. ग्रैंडसहोम की गेंद पर चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया. भारत के 200 रन भी हुए पूरे.

20:25 (IST)

हार्दिक पांड्या ने साउदी के ओवर में लगातार दो चौके जड़कर मैच में तेजी ला दी है. धीरे-दीरे यह मुकाबला न्यूजीलैंड के हाथों से फिसलता जा रहा है. पांड्या और कार्तिक के बीच 50 गेंदों पर 44 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है.

20:22 (IST)

दिनेश कार्तिक को आज चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला है और अब तक की उनकी पारी को देखते हुए लग रहा है कि वह इस मौके को भुनाने में कामयाब रहे हैं. आज अगर वह नाबाद रहते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाते है तो निश्चित तौर पर उनकी पोजिशन काफी मजबूत हो जाएगी. भारत को अब जीत के लिए 78 गेदों  पर 53 रन की दरकार है.

20:13 (IST)

धवन के आउट होने का असर भारत की बल्लेबाजी पर दिखाई दे रहा है. पिछले पांच ओवर में बस 24 रन ही बन सके हैं. हालांकि अच्छी बात यह है टारगेट ज्यादा बड़ा नहीं है. भारत को अब जीत के लिए 90 गेंदों में  63 रन की दरकार है.कार्तिक और पांडया क्रीज पर मौजूद हैं.

20:05 (IST)

दिनेश कार्तिक के खिलाफ  रन आउटकी अपील हुई लेकिन तीसरे अंपायर का फैसला नॉटआउट

20:02 (IST)

20:00 (IST)

और पाड्या अपने रंग में आए. सैंटनर की गेंद को लॉगऑन बाउंड्री के बाहर छह रन के लिए  भेजा. जोरदार शॉट हार्दिक पांड्या का.

19:57 (IST)

31 वें ओवर में भारत के 150 रन पूरे हुए.जीत के लिए अब भारत को 79 रन की दरकार है और जरूरी रनगति 4.5 रन प्रति ओवर से भी कम है. लिहाजा भारत के सामने अब भी कोई कतरा नहीं है. कीवी टीम को इस वक्त एक के बाद एक दो विकेट निकालने की दरकार है.

19:51 (IST)

अब हार्दिक पांड्या को फंसाने के लिए कीवी कप्तान ने सैंटनर का स्पेल जारी रखा है. देखना होगा पांड्या उनके ओवर को कैसे खेलते हैं. भारत की टीम अब भी मजबूत स्थिति में है.

19:47 (IST)

ए़डम मिलने की गेंद को धवन उठाकर मारना चाहते थे लेकिन ऑफ साइड में दायरे के भीतर खड़े रॉस टेलर के ऊपर से नहीं मार सके . गेंद सीधे उनके हाथ में गई.68 रन बनाकर धवन वापस लौटे . भारत को तीसरा झटका . नए बल्लेबाज आए हैं हार्दिक पांड्या.

19:45 (IST)

और विकेट

19:42 (IST)

सैंटनर अपने स्पेल का पांचवां ओवर डाल रहे हैं. लेकिन बारतीय बल्लेबाजो ंको रोकने में नाकाम ही रहे हैं. भारतीय टीम-धीरे जीत की ओर बढ़ रही है. धवन ने आज अपनी पारी से भारत इस मुकाबले में ड्राइविंग सीट पर बिठा दिया है..

19:33 (IST)

साउदी की गेंद पर शिखर का ऑनसाइडमें मिडऑन के ऊपर  जोरदार शॉट . शानदार छक्का और इसी शॉट के साथ धवन- कार्तिक के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हुई. भारत को अब जीत के लिए 100 से कम रनों की दरकार है. धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ती टीम इंडिया.

19:25 (IST)

लंबे वकत के बाद कार्तिक का बेहतरीन शॉट ,कवर और पॉइंट के बीच से गेंद को सीमारेखा के बाहर पहुंचाया. 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 123 रन हो चुका है. बेहद मजबूत स्थिति में ही टीम इंडिया इस वक्त .

19:19 (IST)

शिखर धवन का अर्धशतक पूरा, 63 गेंदों पर बनाए 50 रन. न्यूजीलैंड के खिलाफ धवन का पहला अर्धशतक. एक बेहद सावधानी और जिम्मेदारी भरी पारी धवन के बल्ले से निकली है आज.

19:11 (IST)

तीसरे अंपायर का फैसला भारत के पक्ष में. धवन सुरक्षित भारत का रिव्यू कामयाब हुआ.

19:10 (IST)

मुनरो की गेंद पर धवन के खिलाफ कॉट बिहाइंड की अपील हुई अंपायर ने आउट करार दिया धवन ने रिव्यू लिया.

19:09 (IST)

20 ओवर में भारत के 100 रन पूरे हुए दो विकेट के नुकसान पर. शिखर धवन और दिनेश कार्तिक क्रीज पर मौजूद है. अगर न्यूजीलैंड ने जल्दी ही इस साझेदारी को नहीं तोड़ा तो फिर उनके लिए मुश्किल होगी

19:01 (IST)

18:53 (IST)

दिनेश कार्तिक के पास अच्छा मौका है टीम इंडिया में अपनी पोजिशन को मजबूत करने के लिए. टारगेट ज्यादा बड़ा नहीं है लिहाजा ज्यादा जबाव नहीं है. आज अगर कार्तिकअच्छी बल्लेबाजी करते है तो फिर इस पोजिशन पर उनकी जगह पक्की हो सकती है.

18:50 (IST)

कप्तान कोहली भले ही आउट हो गए हों लेकिन भारत के लिए चिंता की बात नहीं है. भारत के बल्लेबाजी ऑर्डर में काफी गहराई है और टारगेट ज्यादा बड़ा नहीं है. एक अतिरिक्त बल्लेबाज के तौर पर अक्षर पटेल भी मौजूद है और भुवनेश्वर कुमार ने भी हाल के दिनो ंमें बल्लेबाजी क्षमता का मुजाहिरा किया है. बहरहाल गेंदबाजी में बदलाव, ट्रेंट बोल्ट को फिर से गेंद सौंपी है कीवी कप्तान ने.

18:45 (IST)

2015 वर्ल्डकप के बाद बारत ने नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए 11 खिलाड़ियों को ट्राइ किया गया है. ऑस्ट्रेलिया- श्रीलंका ने 9-9 बल्लेबाजों को आजमाया है. इससे पता चलता है कि भारत के बल्लेबाजी ऑर्डर में नंबर चार की पोजिशन अब भी एक समस्या बनी हुई है.

18:42 (IST)

चौथे नंबर पर भारत ने एक बार फिर से नए बल्लेबाज को आजमाया है. दिनेश कार्तिक ने आते ही ऑफ साइड में गैप में धकेलते हुए गेंद को सीमारेखा के बाहर भेजकर अपना खाता खोला.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जाएगा. मुंबई के वानखेडे मैदान पर भारत को छह विकेट से मात देने के बाद न्यूजीलैंड के हौसले बुलंदी पर हैं

दो देशों के बीच खेली गयी पिछली 6 सीरीज जीत चुकी भारतीय टीम को मुंबई में खेले गये पहले वन-डे मैच में न्यूज़ीलैंड ने ज़बरदस्त झटका दिया था. तीन मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में हार के बाद दबाव निश्चित तौर पर मेज़बान पर ज़्यादा होगा. अब सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को पुणे में खेला जायेगा. तीन मैचों की सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम को ये मैच हर हाल में जीतना ही होगा.


वानखेड़े स्टेडियम में कप्तान कोहली की शतकीय पारी के बावजूद टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा क्योंकि भारत का मज़बूत टॉप ऑर्डर प्लॉप रहा था. अगर भुवनेश्वर कुमार की पारी को छोड़ दिया जाए तो बाकि बल्लेबाज़ों ने मिलकर भी उतने रन नहीं जोड़े जितने अकेले कोहली ने बनाए.  वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो स्पिनर कुलदीप यादव और युज़वेंद्र चहल ने 20 ओवर की गेंदबाज़ी में सिर्फ 1 विकेट झटके और वो भी 125 रन लुटा कर.

पिछले साल 5 मैचों की वन-डे सीरीज़ में आखिरी मैच से पहले स्कोर लाइन 2-2 रहा ता और भारत ने आखिरी मैच जीतकर सीरीज़ पर कब्जा़ किया था. ऐसे में न्यूज़ीलैंड के पास वन-डे सीरीज़ जीतने का ऐतिहासिक मौका है.