view all

India vs New Zealand ,1st ODI : मोहम्मद शमी ने पूरे किए सबसे तेज 100 वनडे विकेट

मोहम्मद शमी ने 56 मैचों में पूरे किए 100 वनडे विकेट, इरफान पठान को पीछे छोड़ा

FP Staff

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की ऑस्ट्रेलिया वाली फॉर्म न्यूजीलैंड में भी बरकरार है. नेपियर वनडे में मोहम्मद शमी ने बुधवार को मैक्लेरन पार्क मैदान पर खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे में टीम इंडिया को जबर्दस्त शुरुआत दिलाई. शमी ने अपने पहले दो ओवरों में ही दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर ला खड़ा किया. शमी ने मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मनरो को बोल्ड किया. गप्टिल को बोल्ड करते ही शमी ने एक बड़ा कारनामा भी कर दिखाया. वह सबसे कम मैच खेलकर 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन मोहम्मद शमी ने जल्द ही अपना रंग दिखा दिया. उन्होंने कीवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को महज पांच रन पर पवेलियन भेजकर वनडे क्रिकेट में अपने विकेटों की संख्या 100 तक पहुंचा दी. मोहम्मद शमी ने यह उपलब्धि सबसे कम मैच खेलकर हासिल की है. वह केवल 56 मैचों में यहां तक पहुंच गए. उनसे पहले इरफान पठान ने 59 मैचों में ये आंकड़ा पार किया था.


Quickest Indians bowlers to take 100 ODI wickets:

56 - Mohammed Shami*

59 - Irfan Pathan

65 - Zaheer Khan

67 - Ajit Agarkar

68 - Javagal Srinath #NZvIND

— Umang Pabari (@UPStatsman) January 23, 2019