view all

भारत-न्यूजीलैंड पहला वनडे Highlights: पहले वनडे में भारत की हार

विराट कोहली ने लगाया वनडे करियर का 31वां शतक

FP Staff

India vs New Zealand (ODI)

India 280/8 (50.0)R/R: 5.6
New Zealand 284/4 (49.0)R/R: 5.79
22:10 (IST)

टॉम लाथम बने मैन ऑफ द मैच

21:38 (IST)

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई वनडे में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया की वनडे में यह लगातार दूसरी हार है. इससे पहले साल 2015 में साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत को 214 रनों से करारी शिकस्त दी थी. वानखेड़े में आखिरी बार वनडे में टीम इंडिया को जीत साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी

21:36 (IST)

पहले वनडे में हारा भारत, न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से दी मात

21:33 (IST)

आउट, रोस टेलर आउट, लेकिन भारत को काफी देर से विकेट मिला, कीवी टीम को जीत के लिए केवल 1 रन चाहिए

21:20 (IST)

लाथम का शतक, वनडे करियर का चौथा शतक, पारी में लगाए 8 चौके और 2 छक्के

21:17 (IST)

छक्का, लाथम का शनदार शॉट, केवल कलाई का इस्तेमाल किया और शानदार टाइमिंग से

21:16 (IST)

21:15 (IST)

अगली गेंद पर एक और चौका, छोटी गेंद थी टेलर ने पुल किया और गैप में

21:15 (IST)

चौका, इस बार टेलर के बल्ले से निकला शानदार शॉट, दो कदम आगे बढ़े और लेग साइड में चौका लगाया

21:10 (IST)

चौका, लाथम का एक और जबरदस्त रिवर्स स्वीप शॉट, अच्छी गेंद पर भी लाथम रन बना रहे है

21:09 (IST)

छक्का, लाथम के स्वीप शॉट से बाउंड्री निकली, जबरदस्त शॉट, भारत के हाथ से मैच निकलता जा रहा है

21:01 (IST)

चौका, लाथम का जबरदस्त स्वीप शॉट, कुलदीप की अच्छी गेंद थी फिर भी कैसे भी हैंडल कर लिया

20:57 (IST)

41वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने 6 सिंगल दिए, हालांकि बल्लेबाजों को परेशान भी किया

20:55 (IST)

20:55 (IST)

40वें ओवर में भुवी की तीसरी गेंद पर परन आउट का मौका बना लेकिन लेथम क्रीज तक पहुंच गए थे. ओवर की चौथी गेंद पर टेलर ने सीधा गेंदबाज के सिर के ऊपर से सामने की तरफ चौका लगा दिया

20:55 (IST)

39वें ओवर से पहले एक छोटा सा ड्रिंक्स ब्रेक लिया गया. कोहली धोनी से कुछ बातचीत कर रहे हैं. 39वां ओवर बुमराह डालेंगे, ओवर की तीसरी गेंद बेहतरीन रही लेकिन अगली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर रही और लाथम ने इस पर चौका लगाया. इसी के साथ कीवी टीम ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया. 4

20:55 (IST)

39वें ओवर से पहले एक छोटा सा ड्रिंक्स ब्रेक लिया गया. कोहली धोनी से कुछ बातचीत कर रहे हैं. 39वां ओवर बुमराह डालेंगे, ओवर की तीसरी गेंद बेहतरीन रही लेकिन अगली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर रही और लाथम ने इस पर चौका लगाया. इसी के साथ कीवी टीम ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया. 4

20:48 (IST)

चौका, टेलर के बल्ले से एक और शानदार शॉट, दो कदम आगे बढ़े और गेंदबाज के सिर के ऊपर से अच्छा शॉट

20:43 (IST)

विकेट लेने की कोशिश में कोहली 37वें ओवर में बुमराह को भी वापस ले आए हैं. ओवर में केवल 5 रन आए लेकिन विकेट फिर भी नहीं मिला. 38वें ओवर में लाथम ने भुवी की दूसरी गेंद पर मिड ऑन की तरफ खूबसूरत चौका लगाया. वहां फील्डर चहल थे जिनकी गलती से कीवी टीम को 4 रन का फायदा हुआ. 38 ओवर के बाद जीत के लिए 72 गेंदों में 84 रनों की जरूरत है

20:37 (IST)

चौका, लेथम ने चहल की गेंद पर मिड ऑन पर चौका लगाया

20:34 (IST)

न्यूजीलैंड को  इस वक्त 79 गेंदों में 91 रनों की जरूरत है जीत के लिए

20:28 (IST)

टॉम लेथम का अर्दशतक पूरा, टेलर के साथ 100 रनों की साझेदारी भी पूरी हुई

20:27 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव लाने के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर को लाया है

20:23 (IST)

पारी को संभाल लिया है लेथम और टेलर ने, भारत को फिलहाल एक विकेट की सख्त जरूरत है 

20:19 (IST)

रोस टेलर का अर्धशतक पूरा हो गया 

20:10 (IST)

चौका, टेलर का एक और चौका, हार्दिक की लेग स्टम्प पर गेंद और टेलर ने आसानी से फ्लिक कर दिया

20:09 (IST)

30वें ओवर में लाथम ने भी हाथ खोले और कुलदीप की तीसरी गेंद पर अपना पसंदीदा स्वीप शॉट लगाया. चार रन लाथम के खाते में गए. ओवर में 8 रन आसानी से आए

20:09 (IST)

29वें ओवर में पांड्या की दूसरी गेंद वाइड रही. ओवर की तीसरी गेंद पर टेलर ने मिड ऑन की तरफ हवाई चौका लगाया. वहां कोई फील्डर नहीं था और इसका फायदा उठाया बल्लेबाज ने. अगली गेंद पर टेलर ने जल्दबाजी में सिंगल लेने की कोशिश की लेकिन लाथम ने उन्हें रोका. लाथम का सही फैसला क्योंकि गेंद सीधा फील्डर के पास गई थी. वापस स्ट्राइकर एंड की तरफ भागते समय टेलर का जूता भी निकल गया. कीवी टीम के फीजियो मैदान पर आए हैं, वो यह चेक करना चाहते हैं कि कहीं टेलर के पैर में कोई चोट तो नहीं आई है. टेलर बिल्कुल फिट हैं और बल्लेबाजी जारी रखेंगे

19:55 (IST)

चौका, टेलर का अच्छा शॉट, दो कदम आगे बढ़े और लॉंग ऑन की दिशा में अच्छा शॉट

19:48 (IST)

टेलर और लाथम के बीच अच्छे साझेदारी, 50 रन की साझेदारी, भारत को ये साझेदारी जल्दी ही तोड़नी होगी, इसके बाद भी कीवी टीम के पास ग्रांडहोम और निकोल्स जैसे बल्लेबाज है जिन्हे बल्लेबाजी के लिए आने है

इस सीजन में एकतरफा जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी तो मौजूदा फार्म के आधार पर उसका पलड़ा भारी होगा.


विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारत के हौसले बुलंद है. न्यूजीलैंड को शानदार फार्म में चल रही मेजबान टीम को हराने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

भारत का बल्लेबाजी और गेंदबाजी संयोजन संतुलित है और सभी खिलाड़ियों ने जीत में योगदान दिया है. एक इकाई के रूप में विराट कोहली की टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है.

तीन साल पहले भारत को इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने हराया था लेकिन उसके बाद से भारत ने अपनी सरजमीं पर लगातार तीन सीरीज जीती है. अपराजेय होती जा रही भारतीय टीम ने जीत का ऐसा तिलिस्म अपने इर्द गिर्द बना लिया है जिसे तोड़ना आसान नहीं लग रहा.

ऑस्ट्रेलिया से 2009-10 में हारने के बाद भारत 16 द्विपक्षीय मैचों में सिर्फ पाकिस्तान (2012 ) और दक्षिण अफ्रीका से हारा है.

ऑस्ट्रेलिया पर उसने 4 -1 से जीत दर्ज की जबकि कप्तान विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ फार्म में नहीं थे और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी टीम से बाहर थे.  उपकप्तान रोहित शर्मा ने 296 रन बनाए जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे. अजिंक्य रहाणे ने चार अर्धशतक समेत 244 रन जोड़े, वहीं हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने 222 रन बनाए. महेंद्र सिंह धोनी ने भी उम्दा बल्लेबाजी की.

यदि भारतीय टीम ने यही लय कायम रखी तो न्यूजीलैंड को वानखेड़े की पिच पर हराना मुश्किल नहीं होगा. बल्लेबाजों की ऐशगाह मानी जाने वाली इस पिच पर खूब रन बनने की उम्मीद है.

चाइनामैन कुलदीप यादव और लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल की अगुवाई में नए स्पिन आक्रमण ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इन दोनों का साथ देने के लिए बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल भी हैं. तेज गेंदबाजी का मोर्चा भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह संभालेंगे.