view all

India vs Ireland 2nd T20: एक बार फिर चला स्पिनर्स का जादू, भारत की टी20 में सबसे बड़ी जीत

इससे पहले 2017 में भारत ने श्रीलंका पर टी 20 में 93 रनों से जीत दर्ज की थी.

FP Staff

भारत ने आयरलैंड को दूसरे और आखिरी टी 20 मुकाबले में 143 रन के बड़े अंतर से हराकर दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया. भारत की यह किसी भी टीम के खिलाफ टी 20 में यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले 2017 में भारत ने श्रीलंका पर 93 रनों से जीत दर्ज की थी.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए, जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम मात्र 70 रनों पर ही सिमट गई, जो आयरलैंड को दूसरा न्यूनतम टी 20 स्कोर है, वहीं भारत के खिलाफ किसी टीम का सबसे कम टी20 स्कोर भी बन गया.


चहल और कुलदीप की जोड़ी चली

एक बार फिर विदेशी जमीं पर युवा स्पिनर जोड़ी को का जादू चला. युजवेंद्र चहल और चाइनामैन की जोड़ी ने मिलकर कुल 6 विकेट लिए. चहल ने 21 रन देकर 3 विकेट और कुलदीप ने 16 पर 3 विकेट लिए. इस जोड़ी ने मिलकर आयरलैंड की कमर तोड़ डाली. वहीं उमेश यादव को दो, सिद्धार्थ कौल और हार्दिक पांड्या को एक- एक सफलता मिली. उमेश यादव ने आयरलैंड को पारी की दूसरी ही गेंद पर स्टरलिंग को शून्य पर आउट कर आयरलैंड को बड़ा दे दिया. इस झटके के बाद आयरलैंड बिखरी गई और एक के बाद विकेट गिरने लगे। आयरलैंड की ओर से कप्तान विल्सन ने सर्वाधिक 15 रन बनाए.

राहुल और रैना ने पहुंचाया भारत को 200 के पार

हालांकि भारत की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही थी और भारत ने 22 रन पर कप्तान विराट कोहली के रूप में अपना पहला और अहम विकेट गंवा दिया. इसके बाद राहुल ने पारी को संभाला और 36 गेंद पर 70 रन ठोंके. 128 रन पर भारत को केविन ओ ब्रायन ने राहुल के रूप में दूसरा झटका दिया और इसके दो गेंद बाद ही केविन ने 128 पर ही रोहित शर्मा को आउट करके तीसरा झटका दे डाला. 128 रन पर तीन विकेट गंवाने के लिए रैना के भारतीय पारी को बड़े स्कोर तक पहुंचाया और 169 रन पर वह भी 69 बनाकर केविन के शिकार बने.

पांडे और पांड्या ने 200 के पार पहुंंचाया टीम को

169 रन चार विकेट गिरने के बाद मनीष पांडे और हार्दिक पांड्या ने मिलकर ताबतोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू की और टीम को जल्द ही 200 के पार पहुंचा दिया. पांडे ने जहां 20 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए, वहीं पांड्या ने 9 गेंदों पर नाबाद 32 रन ठोंके.