view all

India vs Hong Kong, Highlights, Asia Cup: भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 26 रन से पराजित किया

हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया

FP Staff

India vs Hong Kong (ODI)

India 285/7 (50.0)R/R: 5.7
Hong Kong 259/8 (50.0)R/R: 5.18
01:14 (IST)

निजाकत खान (92) और कप्तान अंशुमन रथ (73) ने पहले विकेट के लिए 174 रन की शतकीय साझेदारी कर यहां दुबई अंतjरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया, हालांकि इस रिकॉर्ड साझेदारी के बावजूद हांगकांग को एशिया कप-2018 के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में भारत के हाथों 26 रन से हार का सामना करना पड़ा.

01:06 (IST)

हॉन्ग कॉन्ग ने 286 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 259 रन बनाए. हॉन्ग कॉन्ग का मध्य और पिछला क्रम दबाव में ढह गया वरना इस मैच का नतीजा कुछ और होता.

01:02 (IST)

खलील अहमद ने एहसान खान को किया कॉट एंड बोल्ड. ये उनका तीसरा विकेट हैं. एहसान खान ने 22 रन बनाए जबकि हॉन्ग कॉन्ग ने आठवां विकेट 256 रन पर गंवा दिया

00:59 (IST)

स्कॉट मैक्हनेई को आउट कर कुलदीप यादव ने वनडे में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए. कुलदीप यादव ने 24 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की. वह सबसे तेज ये मुकाम पाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर हैं. वह सबसे तेजी से ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय है. जबकि ओवरऑल वह ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज हैं

00:55 (IST)

तनवीर अफजल आए नए बल्लेबाज

00:53 (IST)

एहसान खान ने कुलदीप यादव (46.6 ओवर) पर उनके सिर के ऊपर से छक्का जड़कर सबको चौंका दिया

00:50 (IST)

कुलदीप यादव ने स्कॉट को चलता कर दिया. वह सात रन का योगदान देने में सफल रहे. हॉन्ग कॉन्ग का सातवां विकेट 240 रन पर गिरा

00:48 (IST)

स्कॉट मैक्हनेई ने कुलदीप यादव (46.2 ओवर) पर रिवर्स स्वीप से चौका जड़ दिया

00:47 (IST)

47वें ओवर में कुलदीप यादव आए हैं

00:45 (IST)

खलील अहमद कर रहे हैं पारी का 46वां ओवर

00:43 (IST)

45 ओवर- हॉन्ग कॉन्ग छह विकेट पर 230 रन (एहसान खान 14, स्कॉट मैक्हनेई 01). अंतिम 30 गेंदों पर 56 रन की जरूरत है  हॉन्ग कॉन्ग को

00:41 (IST)

एजाज खान आते ही युजवेंद्र चहल का दूसरा शिकार बन गए. वह खाता भी नहीं खोल सके. हॉन्ग कॉन्ग ने छठा विकेट 228 रन पर खो दिया

00:38 (IST)

युजवेंद्र चहल ने रन बनाने की बेताबी का फायदा उठाया. किंचित शाह उठाकर मारने के चक्कर में शिखर धवन को कैच देकर लौट गए. किंचित शाह ने 15 गेंदों पर 17 रन बनाए, जिसमें एक छक्का भी शामिल है

00:29 (IST)

युजवेंद्र चहल (पारी का 43वां ओवर) का ये ओवर काफी महंगा साबित हुआ. 13 रन दिए उन्होंने इस ओवर में

00:27 (IST)

एहसान खान ने युजवेंद्र चहल (42.1 ओवर) पर मिडविकेट पर जोरदार छक्का लगाया. 

00:25 (IST)

भुवनेश्वर कुमार को दूसरे स्पैल में फिर लाया गया है. केवल चार रन दिए उन्होंने इस ओवर में

00:21 (IST)

एहसान खान आए हैं क्रीज पर. नौ से ज्यादा औसत से रन बनाने हैं  हॉन्ग कॉन्ग को. भारत का शिकंजा कसता जा रहा है

00:19 (IST)

युजवेंद्र चहल (40.2 ओवर) पर  बाबर हयात को चलता कर दिया. उनकी फ्लाइटेड पर बाबर हयात चकमा खा गए और धोना ने लपकने में कोई गलती नहीं की. बाबर हयात ने 18 रन बनाए.  हॉन्ग कॉन्ग ने चौथा विकेट 199 रन पर गंवाया

00:15 (IST)

40 ओवर- हॉन्ग कॉन्ग तीन विकेट पर 198 रन (बाबर हयात 18, किंचित शाह 01)

00:14 (IST)

बाबर हयात ने खलील अहमद (39.6 ओवर) पर छक्का लगाकर अपने हाथ खोले

00:12 (IST)

किंचित शाह आए हैं क्रीज पर

00:10 (IST)

खलील अहमद ने पहले मैच में एक और विकेट झटक लिया है. खलील ने क्रिस्टोफर कार्टर को विकेट के पीछे धोनी के हाथों लपकवाया. क्रिस्टोफर कार्टर ने तीन रन बनाए. हॉन्ग कॉन्ग ने तीसरा विकेट 191 रन पर खो दिया

00:07 (IST)

बाबर हयात ने कुलदीप यादव (38.4 ओवर) पर छक्का लगाकर गेंद और रन के बीच अंतर कम करने का प्रयास किया. ये शाट सीधा साइट स्क्रीन पर जाकर लगा

00:05 (IST)

हॉन्ग कॉन्ग के लिए जीत के लिए जरूरी रन औसत बढ़ता जा रहा है. ये अब आठ से ऊपर हो गया है. अनुभवहीन टीम के लिए इसे हासिल करना मुश्किल होगा. भारतीय गेंदबाजों ने दो अहम विकेट लेकर मैच में वपासी कर ली है

00:02 (IST)

निजाकत खान और अंशुमन रथ के बीच 174 रन की साझेदारी हुई जो एक रिकॉर्ड है. ये हॉन्ग कॉन्ग के लिए किसी भी विकेट पर सबसे बड़ी साझेदारी है. इसने निजाकत खान और अंशुमन रथ के बीच चौथे विकेट पर हुई 170 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया,जो उन्होंने 2016 में मॉन्ग कॉक में स्कॉटलैंड के खिलाफ की थी

23:57 (IST)

क्रिस्टोफर कार्टर आए हैं निजाकत खान के स्थान पर

23:56 (IST)

खलील अहमद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला विकेट लेने में सफल रहे.  उन्होंने निजाकत खान को पवेलियन भेज दिया. निजाकत खान ने एलबीडब्ल्यू होने से पहले 92 रन बनाए. उन्होंने 115 गेदें खेली 12 चौके और एक छक्का लगाया. वह केवल आठ रन से शतक से पीछे रह गए

23:52 (IST)

बाबर हयात आए हैं अंशुमन रथ की जगह. हॉन्ग कॉन्ग को 90 गेंदों में 11 रन बनाने हैं

23:49 (IST)

कुलदीप यादव ने भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने अंशुमन रथ को पवेलियन भेज दिया. अंशुमन रथ ने 73 रन बनाए. उन्होंने 97 गेंदों का सामना किया और चार चौके और एक छक्का लगाया. ये विकेट 174 रन पर गिरा.

23:47 (IST)

कुलदीप यादव ने भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने अंशुमन रथ को पवेलियन भेज दिया

लेटेस्ट अपडेट  -  केदार जाधव लगातार कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. अगर भारत जीत दर्ज करने में सफल रहता है तो केदार जाधव के स्पैल का योगदान अहम होगा. जब वह गेंदबाजी के लिए आए तो हॉन्ग कॉन्ग बल्लेबाजी में धूम धड़ाका किए हुए था. उनके आने के बाद रन गति पर लगाम लग गई. उन्होंने छह ओवर में केवल 21 रन दिए हैं. दस ओवर तक कोई चौका भी नहीं लगा.

The Asia Cup live match is being telecast on Star Sports 1 and 1 HD, Select 1 and Select 1 HD and Hindi 1 and Hindi 1 HD. The Asia Cup live streaming will take place on Hotstar


लेटेस्ट अपडेट 3 : भारत का मध्यक्रम तय नहीं था ऐसे में रायुडू जैसे खिलाड़ियों के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करने का बेहतरीन मौका है. रायुडू अपने पहले प्रयास यो-यो टेस्ट में विफल रहे थे जिसके कारण उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. अपने दूसरे प्रयास में यो-यो पास करने के बाद रायुडू को भारत ए की ओर से त्रिकोणीय सीरीज में खेलने का मौका मिला, जिसकी अन्य टीमें ऑस्ट्रेलिया ए और साउथ अफ्रीका ए थीं और वह इस टूर्नामेंट में सफल भी रहे. उन्होंने बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में नाबाद 62 रन की पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अलूर में उन्होंने 66 रन बनाए.

लेटेस्ट अपडेट 2 : 5 ओवर : भारत बिना किसी नुकसान के 34 रन (रोहित शर्मा 22, शिखर धवन 11). पांच ओवर के लिहाज से ये रन ठीक हैं. हालांकि कमजोर आक्रमण को देखते हुअ इसे कम माना जा सकता है. लेकिन जल्दबाजी में विकेट खोने का भी कोई तुक नहीं है. रन गति तो टिकने के बाद भी बढ़ सकती है.

लेटेस्ट अपडेट 1 : भारत के थिंक टैंक ने जसप्रीत बुमराह को इस मैच में आराम देने का फैसला किया. ये एक समझदारी वाला फैसला है. खासतौर से ये देखते हुए कि इंग्लैंड दौरें में उन पर काफी बोझ रहा. इसलिए उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को खिलाने का फैसला किया. वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. कल होने वाले बड़े मैच से पहले वह अपनी लय हासिल करना चाहेंगे.

कुछ वक्त पहले जब एशिया कप का शेड्यूल जारी हुआ था जिस बात पर सबसे ज्यादा हंगामा मचा था वह था टीम इंडिया का शेड्यूल. भारतीय टीम को 19 सितंबर को आर्च राइवल पाकिस्तान से भिड़ने से पहले प्रैक्टिस के लिए एक दिन का भी वक्त नहीं दिया गया था. पाकिस्तान के साथ भिड़ंत से ठीक एक दिन पहले यानी 18 सितंबर को भारत का मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग के साथ है.

बीसीसीआई की ओर से कोशिश तो हुई थी कि भारत का शेड्यूल बदलवा दिया जाए लेकिन ऐसा हो ना सका और ऐसे में अब टीम इंडिया की कोशिश इस मुकाबले को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले प्रैक्टिंस मैच के तौर पर बदलने की होगी. यानी मैच तो हॉन्ग कॉन्ग से ही होगा लेकिन तैयारी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की होगी.

भारत की मजबूत टीम मंगलवार को कमजोर माने जाने वाले हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ उतरेगी तो उसकी नजरें बुधवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले की तैयारी पर टिकी होंगी. भारत-पाक की प्रतिद्वंद्विता से पहले हॉन्गकॉन्ग मैच भारतीय प्रशंसकों के लिए ट्रेलर की तरह होगा.