view all

IND vs End, Women's World T20 2018 at Antigua, Semi-Final 2: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

मैच एंटीगा के सर विवि रिचर्ड्स स्‍टेडियम में खेला जाएगा

FP Staff

अभी तक हर मैच में एकतरफा प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सामने टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में उस इंग्लैंड की चुनौती होगी, जिसने एक साल पहले भारत को वनडे विश्व कप का खिताब जीतने से रोका था. भारत अगर जीतता है तो वह पहली बार विश्व कप के फाइनल में जगह बनाएगा. भारतीय समयानुसार ये मैच शुक्रवार की सुबह खेला जाएगा.

भारत की कोशिश पिछले साल विश्व कप फाइनल में मिली हार की कड़वी यादों को खत्म करने की भी होगी. इंग्लैंड ने 50 ओवरों के विश्व कप के रोमांचक फाइनल में भारतीय टीम को नौ रन से हराया था. इस टूर्नामेंट से हालांकि भारत में महिला क्रिकेट के एक नए युग की शुरुआत हुई.


मैच की जगह

मैच एंटीगा के सर विवि रिचर्ड्स स्‍टेडियम में खेला जाएगा .

मैच का समय

भारतीय समयानुसार मैच शुक्रवार को सुबह साढ़े पांच बजे शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

स्टार स्पोर्टस नेटवर्क (सभी मैच) पर और डीडी नेशनल पर (सिर्फ भारत के मैच)

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार प्रीमियम पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे