view all

India vs England: आखिर क्यों 1-4 से सीरीज हार कर भी खुश हैं कप्तान कोहली!

पांच मैचों की सीरीज में हारने के बद बोले टीम इंडिया के कप्तान विराट

FP Staff

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मे टीम इंडिया की हार के साथ ही इस लंबे दौरे का अंत हो गया  है. सीरीज में 1-4 से हार के बावजूद कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं

मुकबले के बाद कोहली का कहना था कि इंग्लैंड के के हाथों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से हारने का मतलब यह नहीं है कि उनकी टीम ने सीरीज में बुरे खेल का प्रदर्शन किया.


मंगलवार को आखिरी टेस्ट मैच में हारने के बाद कोहली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि 4-1 का स्कोरलाइन ठीक है क्योंकि इंग्लैंड ने हमसे बेहतर खेल का प्रदर्शन किया लेकिन लॉर्ड्स में हुए टेस्ट मैच को छोड़कर बाकी में हमने बुरा प्रदर्शन नहीं किया.’

उन्होंने कहा, ‘हमने जिस तरह का खेल का दिखाया वह भले ही स्कोरकार्ड पर नजर न आए लेकिन दोनों टीमें जानती हैं कि सीरीज में किस तरह का मुकाबला था.’

यह टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाड़ी एलयेस्टर  कुक का आखिरी मैच था और भारतीय कप्तान ने इस मौके पर उन्हें शानदार क्रिकेट करियर के लिए बधाई दी.

कोहली ने कहा, ‘कुक के लिए केवल एक शब्द कहना चाहूंगा आपका कैरियर बेहतरीन रहा है.भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं.’

वहीं कुक ने कहा कि 'उनका आखिरी मैच इससे बेहतर नहीं हो सकता था क्योंकि उन्होंने भारत के खिलाफ शतक के साथ इंटरनमेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा.'

(इनपुट भाषा)