view all

India Vs England: इस 'खास रिकॉर्ड' को तोड़ने से चूक गए कप्तान कोहली!

साउथ अफ्रीका के कप्तान कप्तान ग्रैम स्मिथ के नाम दर्ज इस 'रिकॉर्ड' को तोड़ने से थोड़ा सा पीछे रह गए विराट

FP Staff

यूं तो भारतीय कप्तान कोहली जिस तरह की सुपर फॉर्म में हैं उसे देखकर लगता है कि वह ज्यादातर रिकॉर्ड्स को चुनौती देंगे लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है जिसे तोड़ने से वह चूक गए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए टॉस के बाद जैसे ही कोहली ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो वह एक ऐसे रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए जो पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान ग्रैम स्मिथ के नाम है.


दरअसल कोहली ने इससे पहले 38 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है और उन्होंने हर बार अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. क्रिकेट के सर्किल में इस बात की चर्चा लगातार होती रहती है कि कोहली अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर अपने खिलाड़ियों के भरोसे को मजबूत होने नहीं दे रहे हैं लेकिन इस बार अपने 39वें टेस्ट में कोहली ने वही प्लेइंग इलेवन उतार दी, जो इससे पिछले टेस्ट में खेली थी.

यानी अब लगातार प्लेइंग इलेवन बदलने में कोहली के नाम 38 टेस्ट दर्ज रहेंगे. इस मामले में कोहली से आगे बस पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान ग्रैम स्मिथ ही हैं जिन्होंने लगातार 43 टेस्ट मैचो तक तक अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया था.

इस लिस्ट में कोहली के नीचे बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकर रहीम हैं जो लागातार 34 टेस्ट मैचों में अपनी टीम बदल चुके हैं.

बहरहाल कोहली भले ही स्मिथ का यह रिकॉर्ड ना तोड़ सके हों लेकिन अगर भारत इस टेस्ट को जीतकर सीरीज में बराबरी पर पहुंचता है तो कोहली को अपने इस फैसले पर फख्र ही होगा.