view all

INDIA vs ENGLAND: इन रिकॉर्डों से जाने कितनी बड़ी है भारत की लॉर्ड्स में हार!

इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में भारत को पारी और 159 से मात दी, भारत के लिए यह बहुत बड़ी हार है

FP Staff

पहले टेस्ट में दूसरी सबसी करीबी हार झेलने के बाद बारतीय टीम लॉर्ड्स में भी फ्लॉप रही. दूसरे टेस्ट में पारी और 159 रनों की हार भारत के लिए निराशाजनक है. मैच में ना तो गेंदबाज प्रबावी रहे ना ही बल्लेबाज. पिछले मैच में अकेले 200 रन बना देने वाले कप्तान कोहली भी बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे. इस हार ने टीम के साथ कई सर्मनाक रिकॉर्ड भी जोड़ दिए हैं

1) विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच हारा है. साथ ही यह कोहली की कप्तानी में पहली पारी की हार है.


2) लॉर्ड्स मैदान पर यह किसी टीम की तीसरी बड़ा हार है. साल 2005 में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को पारी और 261 रनों से हराया था जो इस मैदान पर किसी टीम की सबसे बड़ी जीत थी.

3) साल 2010 में पाकिस्तान को हराने के बाद पहली बार इंग्लैंड ने लॉर्ड्स पर पहली बार पारी से जीत हासिल की है.

4) साल 1974 के बाद लॉर्ड्स मैदान पर यह भारत की सबसे बड़ी हार है.

5) भारत के फ्लॉप टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाजों ने मिलकर 36 रन बनाए हैं. इससे पहले सबसे कम रन साल 1996 में विक्रम राठौड़, वी रमन और सौरव गांगुली की तिगड़ी ने बनाए जब तीनों ने महज 26 रन बनाए थे.