view all

India vs England: भारत पर मिली जीत को एशेज जीतने जैसा मानती है इंग्लिश टीम

पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के पहले इंग्लैंड की टीम के कोच का बयान

FP Staff

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का एक मुकाबला अभी बाकी है लेकिन सीरीज पर मेजबान टीम का कब्जा हो चुका है.  टीम इंडिया पर मिली यह जीत मेजबान टीम के लिए कितनी बड़ी और खास है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लिश कोच ने इस जीत की तुलना एशेज जीत से कर दी है.

इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस का मानना है कि पांच मैचों की मौजूदा सीरीज में दुनिया की नंबर एक टीम भारत के खिलाफ जीत एशेज में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बराबर है. बेलिस ने साथ ही संकेत दिया कि वह शुक्रवार को लंदन में शुरू हो रहे अंतिम टेस्ट में अपनी टीम के साथ प्रयोग कर सकते हैं.


चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की 60 रन की जीत के बाद बेलिस ने कहा, ‘यह ऑस्ट्रेलिया को एशेज में हराने के समान है. बेशक भारत की टीम काफी अच्छी है, नंबर एक टीम और उन्हें हराना काफी अच्छा अहसास है.’

उन्होंने कहा, ‘कुछ मुश्किल हालात थे, विशेषकर पहले दिन हमने पहले भी कहा है कि दबाव में ये खिलाड़ी जज्बा दिखाते हैं जो आगे बढ़ते हुए अच्छे संकेत हैं.

इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सात सितंबर से ओवल से मैदान पर खेला जाएगा.