view all

India vs England: शास्त्री के साथ संजय बांगड़ भी आए गांगुली के निशाने पर

पूर्व कप्तान गांगुली के मुताबिक इंग्लैंड में मिली हार के बाद हेड कोच शास्त्री के साथ-साथ बैटिंग कोच संजय बांगड़ से भी जवाब-तलब करने की जरूरत है

FP Staff

साउथैंम्पटन में टीम इंडिया के बल्लेजों की नाकामी और भारत की सीरीज में हुई हार के बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोच रवि शास्त्री को निशाने पर लिया है. गांगुली का कहना है कि इस हार की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए और हेड कोच रवि शास्त्री के साथ-साथ बैटिंग कोच संजय बांगड़ से भी सवाल पूछे जाने की जरूरत है.

गांगुली ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, ‘ बस एक बल्लेबाज के अलावा बाकी बल्लेबाज क्यों फेल हुए उसका जवाब संजय बांगड़ को देना चाहिए. जहां तक शास्त्री का सवाल है तो सवाल तो उनसे भी पूछे जाने की जरूरत है.


पहले दो टेस्ट में जोरदार हार के बाद भारत ने तीसरे टेस्ट में अच्छी वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी लिहाजा उम्मीदें बढ़ गईं थी लेकिन चौथे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी एक बार फिर से नाकाम रही और टीम इंडिया ने यह सीरीज गंवा दी.

गांगुली का कहना है कि सल 2011 के बाद से भारत ने विदेश में लगभग हर बड़ी सीरीज गंवाई है और इसकी बहुत बड़ी वजह बल्लेबाज ही रहे. उनका कहना है ,बल्लेबाज में आत्मविश्वास की कमी साफ दिखाई दे रही है चाहे पुजारा हों या रहाणे. भारतीय बल्लेबाजी में आई इस कमी की दुरुस्त करने की जरूरत है.