view all

India vs England, 2nd Test : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर गुरुवार से साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा

FP Staff

इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में मिली करीबी हार के बाद भारतीय टीम सीरीज में वापसी के लिए बेताब हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड की ओर से पहले टेस्ट में शानदार केल दिखाने वाले बेन स्टोक्स टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह के खेलने में संशय है.

टीम इंडिया के लिए पहले टेस्ट मैच में मिली हार दिल तोड़ने वाली रही खासकर भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए. कोहली ने एक और संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन वह अकेले कर भी क्या सकते थे. वह दूसरे छोर से समर्थन न मिलने के कारण अपनी टीम को काफी प्रयासों के बाद भी इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में पहले टेस्ट मैच में जीत नहीं दिला पाए. इंग्लैंड ने एक छोर से लगातार विकेट लेकर कोहली की जुझारू पारी पर पानी फेर दिया और भारत को 31 रनों से मात दे दी.


मैच की जगह

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा

 मैच का वक्त

टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा

लाइव टेलिकास्ट

सभी मैचों का सीधा टेलीकास्ट Sony Six, Sony Ten 3 and Sony Ten 3 HD पर होगा.

लाइव स्ट्रीमिंग

सीरीज के सभी मैचों की सोनीलिव पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे आईपीएल में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी