view all

IND vs ENG: आखिरी टी20 में रोहित का शतक है बेहद खास, तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड

इंग्‍लैंड के खिलाफ ब्रिस्‍टल टी20 में रोहित शर्मा ने शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किया

FP Staff

इंग्‍लैंड के खिलाफ ब्रिस्‍टल टी20 में भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे सलाम बल्लेबाज रोहित शर्मा. रोहित ने अपने चिर परिचित अंदाज में शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई. उन्‍होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और पांच छक्‍के की सहायता से नाबाद 100 रन की पारी खेली अपने इस एक शतक से रोहित ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

न्‍यूजीलैंड के कोलिन मुनरो के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन शतक लगाने वाले रोहित शर्मा सिर्फ दूसरे बल्‍लेबाज हैं. रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज हैं. हिटमैन के नाम तीन टेस्‍ट, 17 वनडे (तीन दोहरे शतक, वर्ल्‍ड रिकॉर्ड) और तीन टी20 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं.


इंग्‍लैंड के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए. उनके नाम अब 84 मैचों में 2086 रन दर्ज हैं, जिसमें तीन शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं. रोहित से पहले मार्टिन गप्टिल (2271), ब्रेंडेन मैक्‍कलम (2140), शोएब मलिक (2121) और विराट कोहली (2102) ऐसा कर चुके हैं.

रोहित को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. वह छठी बार मैन ऑफ द मैच बने हैं. 11 बार मैन ऑफ द मैच जीतकर फिलहाल शाहिद अफरीदी सबसे आगे हैं. जबकि भारतीय बल्‍लेबाजों में विराट कोहली ने दस और युवराज सिंह ने सात बार यह सम्‍मान हासिल किया है.