view all

रन रोकने में नाकाम ऋषभ पंत ने बना डाला ये अनचाहा रिकॉर्ड

अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे पंत बाई के रूप में अभी तक 50 से ज्यादा रन दे चुके हैं

FP Staff

पहलेटेस्ट में दिनेश कार्तिक को उनके प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह टीम में आए ऋषभ पंत भी खुद को मिले इस मौके को भुना नहीं पाए हैं.

इस सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर वह दूसरी बार फेल साबित होते नजर आ रहे हैं. कई बार तेज गेंदबाजों की बाहर जाती गेंदों पर पंत चाहकर भी गेंद को बाई के लिए 4 रन जाने से बचा नहीं पाते.


अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे पंत बाई के रूप में अभी तक 50 से ज्यादा रन दे चुके हैं. मौजूदा टेस्ट की पहली पारी में वह अभी तक 25 बाई दे चुके हैं. ये दूसरा मौका है जब पंत ने एक मैच में 25 रन बाई के तौर पर दिए हैं. इसके पहले उन्होंने साउथैंप्टन टेस्ट में भी 25 से ज्यादा रन बाई के तौर पर दे डाले थे.

दुनिया में इस अनचाहे कारनामे को सिर्फ दो अन्य क्रिकेटर्स ने अंजाम दिया है. इनमें पहला नाम इंग्लैंड के 19वीं सदी के क्रिकेटर गॉडफ्रे इवांस का है. इवांस ने भी पंत की तरह अपने 91 टेस्ट के करियर के दौरान इस कारनामे को दो बार अंजाम तक पहुंचाया है. वहीं इस मामले में सबसे आगे इंग्लैंड के ही मैट प्रायर हैं. उन्होंने अपने 79 टेस्ट के करियर में इस कारनामे को 3 बार अंजाम दिया है. लेकिन चिंता की बात ये है कि अपने शुरुआती तीसरे टेस्ट में ही पंत सीमा को पार नजर आ रहे हैं. जाहिर है कि यह पंत के करियर पर लगने वाले दाग की तरह है जिसको लेकर पंत को जल्द ही सजग होने की जरूरत है.