view all

India vs England : अश्विन की चोट से मुश्किल में पड़ सकती है टीम इंडिया

जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के बाद अश्विन के हाथ मे लगी चोट से बढ़ सकती है टीम इंडिया की परेशानी

FP Staff

इंग्लैंड दौरे पर  गई  टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लग रही चोटों से बचना मुश्किल होता जा रहा है. पहले जसप्रीत बुमराह और उसके बाद भुवनेश्वर कुमार को लगी चोटों के बाद टीम मैनेजमेंट उनके बिना खेलने की रणनीति बनाने में जुटा ही होगा कि अब फिरकी गेंदबाज आर अश्विन भी चोटिल हो गए हैं.

एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय मुकाबले के दूसरे दिन अश्विन को प्रैक्टिस के दौरान ही हाथ में चोट लग गई जिसके बाद वह पूरे दिन फील्डिंग के लिए नहीं उतरे.


अश्विन की चोट कितनी गंभीर है इसकी जानकारी तो अभी नहीं दी गई है लेकिन अगर इस चोट के तलते वह पहले टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो फिर यह टीम इंडिया के लिए तगड़ा झटका होगा.

इंग्लैंड के विकेट्स पर आर अश्विन बतौर गेंदबाज ही नहीं बल्कि बतौर बल्लेबाज भी भारत की रणनीति का अहम हिस्सा हैं.

वैसे भारतीय टीम में अपनी जगह को बरकरार रखने के लिए अश्विन के ऊपर काफी दबाव है. वनडे क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन करने वाले चाइनामेन गेंदबाज कुलदीप यादव तो टेस्ट टीम में जगह बना ही चुके हैं साथ ही युजवेंद्र चहल भी टेस्ट स्क्वॉयड के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं.

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट एक अगस्त से खेला जाएगा.