view all

आंकड़े करते हैं साबित, कोहली की कप्तानी में हिट हैं अश्विन!

विराट कोहली की कप्तानी में 34 टेस्ट खेल चुके अश्विन 200 विकेट ले चुके हैं

FP Staff

भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ-साथ इंग्लैंड दौरा पूरी टीम के लिए बड़ी चुनौती समझा जा रहा है. भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे दिन तक कमाल का प्रदर्शन किया है. विराट कोहली जबसे टेस्ट कप्तान बने हैं तबसे स्पिन गेंदबाजों में उन्होंने हमेशा ही आर अश्विन पर भरोसा दिखाया है और अश्विन के रिकॉर्ड ये बताने के लिए काफी है कि उन्होंने  कोहली की कप्तानी में शानदार खेल दिखाया है.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले के टेस्ट तीसरे दिन जो रूट का विकेट विराट कोहली की कप्तानी में खेलते हुए उनका 200वां विकेट था. विराट कोहली की कप्तानी में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं जिन्होंने 116 विकेट लिए हैं. अश्विन ने 34 मैचों में अपने 200 विकेट पूरे किए हैं. उनके और रवींद्र जडेजा के बीच काफी विकेटों का फर्क हैं. इन रिकॉर्ड के बाद इस बात में कोई दोराय नहीं है कि अश्विन जडेजा कोहली के लकी चॉर्म है.


इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में अश्विन ने 62 रन देकर चार विकेट लिए. वहीं दूसरी पारी में भी अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की और 59 रन देकर तीन विकेट लिए.