view all

IND vs ENG: भारत को जीत तो नहीं दिला सके लेकिन यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए धोनी

महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान इस प्रारूप में 10000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए

FP Staff

महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान इस प्रारूप में 10000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए.

धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ यह आंकड़ा छू चुके हैं. तौर विकेटकीपर 300 कैच लेने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं. धोनी का ये नायाब रिकॉर्ड निकट भविष्य में टूटता नहीं दिख रहा.वनडे क्रिकेट में धोनी ने 300 कैच पूरे किए. वह ऐसा करने वाले एडम गिलक्रिस्ट (417), मार्क बाउचर (402) और कुमार संगकारा (383) के बाद सिर्फ चौथे विकेटकीपर हैं.


 

टीम इंडिया के अनुभवी बल्‍लेबाज़ धोनी ने 10,000 रन का आंकड़ा 37 साल 7 दिन की उम्र में हासिल किया है. उनसे ज्यादा उम्र में यह रिकॉर्ड सिर्फ ब्रायन लारा और तिलकरत्ने दिलशान ने बनाया था.धोनी ने 11321 गेंदों में अपने 10,000 रन पूरे किए हैं. हालांकि रिकॉर्ड श्रीलंकाई बल्‍लेबाज़ सनथ जयसूर्या (11296) के नाम है.

अगर 10,000 वनडे रनों की बात करें तो सचिन ने 2001, इंजमाम-उल-हक ने 2004, सौरव गांगुली और सनत जयसूर्या ने 2005, ब्रायन लारा ने 2006, राहुल द्रविड़ और रिकी पोंटिंग ने 2007, जैक कैलिस ने 2009, महेला जयवर्धने ने 2011, कुमार संगाकारा ने 2012, तिलकरत्‍ने दिलशान ने 2015 और धोनी ने ऐसा 2018 में किया है.