view all

India vs England Lord's Test, मौसम का हाल: चौथे दिन लंच से पहले बारिश की आशंका

मैच के चौथे लंच से पहले बारिश के चलते खले देर से शुरू हो सकता है

FP Staff

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट का चौथे दिन इंडिया को अगर किसी चीज पर सबसे ज्यादा भरोसा है तो वह है बारिश. बारिश के चलते इस टेस्ट के पहले दिन तो खेल हो ही नहीं सका और बाकी दो दिनों में भी पूरा खेल नहीं हुआ . इसके बावजूद भारतीय टीम इस मुकाबले में बैकफुट पर है.

पहली पारी में टीम इंडिया के 107 रन पर सिमट जाने के बाद इंग्लैंड ने छह विकेट पर 357 रन बनाकर 250 रन की लीड ले ली है. यह मैच पूरी तरह से मेजबान टीम के शिकंजे में है और भारत को बस बारिश ही बचा सकती है.


 

मैच के चौथे दिन लॉर्ड्स में बारिश की आशंका तो है लेकिन बस शुरूआती वक्त में. लंदन के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सुबह 9 बजे के बाद से दोपहर 12 बजे तक हल्की बारिश होने की आशंका है और इसके बाद मौसम साफ रहेगा. यानी स्पष्ट है कि चौथे दिन बारिश के चलते खेल शुरू होने में भले ही देरी हो जाए लेकिन उसके बाद बारिश के दखल की गुंजाइश कम ही है. यानी भारतीय टीम को लॉर्ड्स में बारिश के नहीं बल्कि अपने भरोसे मैदान पर उतरना