view all

Ind vs Eng, Highlights, 4th Test at Southampton : इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बनाए बिना विकेट खोए 6 रन

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे किए

FP Staff

England vs India (Test)

England 246/10 (76.4)R/R: 3.20
India 273/10 (84.5)R/R: 3.21
England 271/10 (96.1)R/R: 2.81
India 184/10 (69.4)R/R: 2.64
23:15 (IST)

 भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन आज यहां अपनी पहली पारी में 273 रन बनाए. भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक नाबाद 132 रन बनाए. भारत ने पहली पारी में 27 रन की बढ़त हासिल की. इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे.   इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए छह रन बना लिए हैं. कीटोन जेनिंग्स 04 और कुक 02 रन पर खेल रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद एक छोर संभाले रखा, कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद भारतीय मध्यक्रम लड़खड़ा गया. भारत ने चाय के विश्राम तक पांच विकेट पर 181 रन बनाए थे.

23:11 (IST)

23:06 (IST)

दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए छह रन बना लिए हैं. कीटोन जेनिंग्स 04 और कुक 02 रन पर खेल रहे हैं.  इंग्लैंड अभी भी भारत से 21 रन पीछे है

23:01 (IST)

कीटोन जेनिंग्स ने जसप्रीत बुमराह (3.2 ओवर) पर चौका लगाकर अपना खाता खोला

23:00 (IST)

अश्विन अपना दूसरा और पारी का तीसरा ओवर कर रहे हैं. इसके बाद जसप्रीत बुमराह के ओवर के साथ दिन का खेल खत्म होने हो जाएगा

22:54 (IST)

दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं गेंदबाजी

22:52 (IST)

भारतीय टीम दो दिनों के भीतर दूसरी बार फील्डिंग के लिए मैदान पर है. इंग्लैंड को दस मिनट खेलना होगा. यानी दो ओवर का खेल होगा, कुक और जेनिंग्स आए हैं पारी की शुरुआत के लिए, पहला ओवर अश्विन कर रहे हैं

22:45 (IST)

22:43 (IST)

स्टुअर्ट ब्रॉड ने जसप्रीत बुमराह को कुक के हाथों कैच कराकर भारत की पारी समेट दी. भारत ने 273 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह छह रन बनाकर लौटे. चेतेश्वर पुजारा 132 रन पर नाबाद रहे. भारत 27 रन की लीड लेने में सफल रहा. चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह के बीच आखिरी विकेट पर अर्धशतकीय साझेदारी नहीं हो सकी. दोनों के बीच 46 रन जुडे. फिर भी ये भारतीय बल्लेबाजी के लिए दुर्लभ क्षण है.

22:37 (IST)

स्टुअर्ट ब्रॉड पर दो चौकों के बाद से चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह सिंगल को तरजीह दे रहे हैं. 84 ओवर तक भारत को 27 रन की बढ़त मिल गई है

22:26 (IST)

चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह आखिरी विकेट पर अर्धशतकीय साझेदारी के करीब हैं. दोनों के बीच 43 रन जुड़ चुके हैं. इस साझेदारी में जसप्रीत बुमराह का योगदान छह रन का ही है, लेकिन क्रीज पर टिकना ही अहम है

22:22 (IST)

चेतेश्वर पुजारा ने स्टुअर्ट ब्रॉड (80.4 ओवर) पर अगली गेंद पर कवर पर चौका लगाया. शतक के बाद उनके अंदर का पुराना बल्लेबाज बाहर आ गया है

22:21 (IST)

स्टुअर्ट ब्रॉड (80.3 ओवर) पर चेतेश्वर पुजारा ने लांग ऑन पर ऊंचा शॉट खेला और चार रन मिले

22:19 (IST)

इंग्लैंड ने दूसरी नई गेंद ले ली है. 80 ओवर का खेल हो गया है.

22:17 (IST)

चेतेश्वर पुजारा ने आदिल रशीद की चौथी गेंद पर मिडविकेट पर ऊंचा शॉट लगाया जो फील्डर भी चार रन से नहीं बचा पाया

22:15 (IST)

इंग्लैंड ने लिया फिर स्पिन का सहारा. आदिल रशीद को लाया गया है

22:13 (IST)

स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम करन भारतीय पारी का अंतिम विकेट निकालने की जुगत में हैं लेकिन बल्लेबाजों की ये अंतिम जोड़ी बिना कोई हड़बड़ी दिखाए खेल रही है. एक-एक रन कीमती होगा ये बात दोनों टीमें जानती हैं. इसलिए वे कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं

22:07 (IST)

भारतीय पारी में 250 रन पूरे हो गए हैं और वो चार रन से आगे हो गया है

22:04 (IST)

सैम करन (77.2 ओवर) पर दो रन लेकर  चेतेश्वर पुजारा ने भारत को एक रन की बढ़त दिला दी

21:58 (IST)

मोईन अली को भी हटा कर स्टुअर्ट ब्रॉड को लाया गया है

21:56 (IST)

सैम करन को लाया गया है गेंदबाजी के लिए. इंग्लैंड को एक विकेट चाहिए वो पूरा जोर लगाए हुए है. उनकी पांचवीं गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने चौका लगाकर भारत को 245 रन पर ला खड़ा किया. वो केवल एक रन पीछे है

21:48 (IST)

भारतीय पारी कभी भी सिमट सकती है लेकिन 75 ओवर के बाद मेहमान टीम को संतोष होगा कि वो केवल पांच रन ही पीछे है.

21:47 (IST)

21:46 (IST)

21:45 (IST)

21:43 (IST)

अगली गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने लाफ्टेड शॉट से दो रन लेकर शतक पूरा कर लिया. ये उनका 15वां टेस्ट शतक हैं. आज ये शतक ऐसे मौके पर आया हा कि वो इसे जिंदगी भर याद रखेंगे. भारत की लीड पूरी हो जाने के बाद उन्हें ऑल अउट होने का गम नहीं होगा

21:40 (IST)

मोईन के ओवर में वह दो रन लेकर 99 पर पहुंच गए हैं. पांचवीं गेंद पर चेतेश्वर पुजारा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई. इंग्लैंड ने रिव्यू भी लिया लेकिन वो नाकाम रही

21:37 (IST)

दोनों छोर से स्पिनर लगे हुए हैं. मोईन अली और आदिल रशीद लगे हैं आक्रमण पर. चेतेश्वर पुजारा 97 रन पर हैं. उन्होंने अंतिम गेंद पर एक रन लेकर छोर बदल लिया था. ताकि वह गेंद के सामने हों

21:34 (IST)

चेतेश्वर पुजारा अब जसप्रीत बुमराह पर भरोसा ना कर जल्द ये शतक पूरा करना चाहेंगे, आखिर किसी के करियर में ऐसे क्षण कितनी बार आते हैं

21:33 (IST)

लेकिन इशांत शर्मा भी मोईन अली का शिकार बन गए. इशांत शर्मा ने 14 रन बनाए, भारत का नौवां विकेट 227 रन पर गिरा. वो अभी भी 19 रन पीछे हैं. अंतिम बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह हैं. चेतेश्वर पुजारा शतक से चार रन दूर हैं

लेटेस्ट अपडेट 12:  भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन आज यहां अपनी पहली पारी में 273 रन बनाए. भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक नाबाद 132 रन बनाए. भारत ने पहली पारी में 27 रन की बढ़त हासिल की. इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे.   इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए छह रन बना लिए हैं. कीटोन जेनिंग्स 04 और कुक 02 रन पर खेल रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद एक छोर संभाले रखा, कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद भारतीय मध्यक्रम लड़खड़ा गया. भारत ने चाय के विश्राम तक पांच विकेट पर 181 रन बनाए थे.

लेटेस्ट अपडेट 11: चेतेश्वर पुजारा ने आदिल रशीद की चौथी गेंद पर मिडविकेट पर ऊंचा शॉट लगाया जो फील्डर भी चार रन से नहीं बचा पाया. स्टुअर्ट ब्रॉड (80.3 ओवर) पर चेतेश्वर पुजारा ने लांग ऑन पर ऊंचा शॉट खेला और चार रन मिले. चेतेश्वर पुजारा ने स्टुअर्ट ब्रॉड (80.4 ओवर) पर अगली गेंद पर कवर पर चौका लगाया. शतक के बाद उनके अंदर का पुराना बल्लेबाज बाहर आ गया है. चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह आखिरी विकेट पर अर्धशतकीय साझेदारी के करीब हैं. दोनों के बीच 43 रन जुड़ चुके हैं. इस साझेदारी में जसप्रीत बुमराह का योगदान छह रन का ही है, लेकिन क्रीज पर टिकना ही अहम है.


लेटेस्ट अपडेट 10:  अगली गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने लाफ्टेड शॉट से दो रन लेकर शतक पूरा कर लिया. ये उनका 15वां टेस्ट शतक हैं. आज ये शतक ऐसे मौके पर आया हा कि वो इसे जिंदगी भर याद रखेंगे. भारत की लीड पूरी हो जाने के बाद उन्हें ऑल अउट होने का गम नहीं होगा. भारतीय पारी कभी भी सिमट सकती है लेकिन 75 ओवर के बाद मेहमान टीम को संतोष होगा कि वो केवल पांच रन ही पीछे है.

लेटेस्ट अपडेट 9:  दोनों छोर से स्पिनर लगे हुए हैं. मोईन अली और आदिल रशीद लगे हैं आक्रमण पर. चेतेश्वर पुजारा 97 रन पर हैं. उन्होंने अंतिम गेंद पर एक रन लेकर छोर बदल लिया था. ताकि वह गेंद के सामने हों. मोईन के ओवर में वह दो रन लेकर 99 पर पहुंच गए हैं. पांचवीं गेंद पर चेतेश्वर पुजारा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई. इंग्लैंड ने रिव्यू भी लिया लेकिन वो नाकाम रही. अगली गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने लाफ्टेड शॉट से दो रन लेकर शतक पूरा कर लिया. ये उनका 15वां टेस्ट शतक हैं. आज ये शतक ऐसे मौके पर आया हा कि वो इसे जिंदगी भर याद रखेंगे. भारत की लीड पूरी हो जाने के बाद उन्हें ऑल अउट होने का गम नहीं होगा.

लेटेस्ट अपडेट 8:  मोईन अली ने अगली गेंद पर मोहम्मद शमी को बोल्ड कर भारत का आठवां विकेट निकाल दिया. शमी केवल एक गेंद खेल पाए. मोईन अली का अगले ओवर में हैट्रिक चांस होगा. मोईन अली ने भारतीय खेमे में खलबली मचा दी है. जो टीम मजबूत स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी अचानक लड़खड़ा गई है. मोईन अली ने छह रन के अंतराल पर तीन विकेट लेकर मैच का रुख मोड़ने का काम किया है. गनीमत है कि चेतेश्वर पुजारा एक छोर पर खड़े हैं. इशांत शर्मा आए हैं क्रीज पर

लेटेस्ट अपडेट 7 : भारत के लिए सबसे अधिक टेस्‍ट रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. उन्‍होंने 200 टेस्‍ट में 15921 रन 51 शतक के साथ बनाए हैं. जबकि राहुल द्रविड़ (13265), सुनील गावस्‍कर (10122), वीवीएस लक्ष्‍मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्‍मद अजहरुद्दीन (6215) और जी विश्‍वनाथ ने 6080 रन बनाए हैं. 6000 प्‍लस रन के साथ विराट कोहली भारत के लिए टेस्‍ट रन बनाने के मामले में दसवें नंबर पर हैं.

लेटेस्ट अपडेट 6 :  इस समय खेल बिल्कुल उसी राह पर चल रहा है जिसकी भारत को जरूरत है. चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली तेजी से अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही भारत का इंग्लैंड से पिछड़ने का अंतर भी घटता जा रहा है. ऐसा नहीं है कि मेजबान गेंदबाज कोई कसर छोड़ रहे हैं, लेकिन ये सत्र संभवत बल्लेबाजों के लिए मददगार होता है

लेटेस्ट अपडेट 5 : विराट कोहली ने कम पारियों में 6000 टेस्‍ट रन पूरे करने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. सचिन ने 120 पारियों में 6000 टेस्ट रन पूरे किए थे. इस मामले में भारत की ओर से सुनील गावस्कर पहले नंबर पर हैं. वह 117 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे थे. अब 119 पारियों के साथ विराट कोहली दूसरे स्थान पर आ गए हैं.

लेटेस्ट अपडेट 4 : चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी होने के साथ ही भारत के पहली पारी में 100 रन भी पूरे हो गए हैं. कीटोन जेनिंग्स की जगह मोईन अली को गेंद सौंपी गई है. मोईन अली के पहले ओवर के साथ ही लंच ब्रेक हो गया. भारत ने दो विकेट पर 100 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा 28 और विराट कोहली 25 रन पर खेल रहे थे. भारत ने इस सेशन में शिखर धवन और लोकेश राहुल के विकेट गंवा दिए हैं. भारत इंग्लैंड के 246 रन की बराबरी करने से केवल 146 रन पीछे हैं, जबकि उसके आठ विकेट बाकी हैं. दूसरे दिन का दूसरा सेशन तय करेगा कि मैच का रुख क्या रहता है.

लेटेस्ट अपडेट 3 : लेकिन इसके बाद तुरंत ही भारत ने शिखर धवन का विकेट खो दिया. उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने जोस बटलर के हाथों लपवा दिया. शिखर धवन ने 23 रन बनाए जबकि भारत ने पहला विकेट 50 रन पर खोया. उनके स्थान पर विराट कोहली आए हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड ने शिखर धवन के खिलाफ रणनीति बदली और राउंड द विकेट आने के बाद उन्हें कोणीय गेंदें फेंकी, जिसका लाभ उन्हें जल्द ही मिल गया. अच्छी शुरुआत के बाद भारत ने 13 रन के अंतराल में दो विकेट को दिए. विराट कोहली क्रीज पर हैं और उनका साथ चेतेश्वर पुजारा दे रहे हैं. यही वो मोड़ है जहां से मैच निर्णायक रुख अख्तियार कर सकता है.

लेटेस्ट अपडेट 2 : स्टुअर्ट ब्रॉड (13.5 ओवर) पर शिखर धवन के खिलाफ इंग्लैंड ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की जो ठुकरा दी गई. इस पर मेजबान टीम ने रिव्यू लिया जो खारिज हो गया. धवन उस समय 20 रन पर खेल रहे थे. इंग्लैंड ने 14 ओवर के बाद गेंदबाजी में पहला बदलाव किया है और सैम करन को लाया गया है. वह पहले टेस्ट में बल्ले और गेंद दोनों से सफल रहे थे, कल एक बार फिर वह बल्ले से कमाल करने में सफल रहे. उन्होंने 78 रन की पारी खेली थी. अब गेंद से कमाल करने की बारी है उनकी.

लेटेस्ट अपडेट 1 : स्टुअर्ट ब्रॉड ने लोकेश राहुल को एलबीडब्ल्यू किया. भारत का पहला विकेट 37 रन पर गिरा. भारत ने इस फैसले के खिलाफ रिव्यू भी लिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. लोकेश राहुल ने 19 रन बनाए. स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस सीरीज में लोकेश राहुल को लगातार परेशान किया है. आज भी गेंद उनके पैड पर लगी और जोरदार अपील हुई. अंपायर कुमार धर्मसेना ने कुछ देर सोचने के बाद उंगली उठा दी. यहां लग नहीं रहा था कि गेंद का बल्ले से कोई संपर्क हुआ है. गेंद साफ तौर पर विकेट में जा रही थी जो उनके घुटने से लगी.

इंग्लैंड को एक बार फिर युवा हरफनमौला सैम करन का शुक्रगुजार होना पड़ेगा. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के जीत के नायक रहे सैम करन ने उस समय कहा था कि ईमानदारी से कहूं तो मैंने विराट कोहली से यह सीखने की कोशिश कि की पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ कैसे खेलना है. ये काम करन ने साउथम्प्टन में चौथे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को फिर कर दिखाया. सैम करन की पारी की बदौलत इंग्लैंड जसप्रीत बुमराह की अगुआई में तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद पहली पारी में 246 रन बनाने में सफल रहा. जवाब में भारत ने स्टंप के समय तक चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए. शिखर धवन तीन और लोकेश राहुल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर पाए. हरफनमौला मोईन अली और सैम करन के बीच सातवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी नहीं हुई होती तो मेजबान टीम का स्कोर इससे भी खराब रहता. भारत के लिए बुमराह ने 20 ओवर में 46 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और स्पिनर आर अश्विन को दो - विकेट मिले. हार्दिक पांड्या ने एक विकेट लिया.  इंग्लैंड का स्कोर एक समय छह विकेट पर 86 रन था. भारतीय गेंदबाजों ने लंच तक ही इंग्लैंड के चार विकेट 57 रन पर निकाल दिए थे.