view all

Ind vs Eng, Highlights, 4th Test at Southampton : इंग्लैंड ने 60 रन से जीता चौथा टेस्ट, सीरीज पर भी कब्जा किया

इंग्लैंड दूसरी पारी में 271 रन पर सिमट गया, भारत को 245 रन का लक्ष्य मिला

FP Staff

England vs India (Test)

England 246/10 (76.4)R/R: 3.20
India 273/10 (84.5)R/R: 3.21
England 271/10 (96.1)R/R: 2.81
India 184/10 (69.4)R/R: 2.64
22:07 (IST)

पिछले टेस्ट के प्रदर्शन को देखकर तो लग रहा था की भारतीय टीम सर डॉन ब्रैडमैन की ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन को दोहरा सकती है, जिसने 1936 में दो मैच हारने के बाद एशेज सीरीज जीती थी. लेकिन सीरीज गंवाने की कगार पर पहुंचने के बाद शानदार वापसी करने वाली भारतीय टीम को इंग्लैंड ने साउथम्पटन में चौथे टेस्ट में 60 रन से हराकर ना केवल ये मैच बल्कि सीरीज भी 3-1 से अपने नाम कर ली.  भारत को मैच जीतने के लिए 245 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के जुझारू अर्धशतकों के बावजूद वो 184 रनों पर सिमट गई. इनके अलावा केवल शिखर धवन, ऋषभ पंत और  आर अश्विन ही दहाई की रन संख्या में पहुंच सके. इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे, भारत ने 273 रन बनाकर कर 27 रन की बढ़त ली थी. मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 271 रन बनाकर भारत को 245 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन भारतीय बल्लेबाजी फिर फेल हो गई

21:58 (IST)

21:55 (IST)

21:54 (IST)

सैम करन ने आर अश्विन को एलबीडब्ल्यू कर भारत की पारी 184 रनों पर समेट दी. आर अश्विन  ने 25 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने खाता भी नहीं खोला. भारत 60 रन से ये मैच हार गया. इंग्लैंड ने 3-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली

21:51 (IST)

जसप्रीत बुमराह ने खाता भी नहीं खोला है और आर अश्विन 25 रन पर पहुंच गए हैं. आर अश्विन मेजबान गेंदबाजों से अकेले ही लोहा ले रहे हैं.

21:48 (IST)

भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में आठ या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज

ग्रीम स्वान (ओवल, 2011 और मुंबई 2012)

मोईन अली (साउथम्पटन 2014 और 2018)

21:46 (IST)

आर अश्विन ने मोईन अली (68.5 ओवर) पर लांग ऑन पर जोरदार छक्का लगाया. एक छक्का पहले ऋषभ पंत ने लगाया था

21:37 (IST)

आर अश्विन ने मोईन अली (66.5 ओवर) पर स्वीप शॉट से चौका लगाया

21:31 (IST)

आर अश्विन ने बेन स्टोक्स (65.1 ओवर) पर चौका लगाया. गेंद थोड़ी वाइड थी, उन्होंने पाइंट बाउंड्री पर उसे चार रन के लिए भेज दिया. आर अश्विन हारी हुई लड़ाई लड़ रहे हैं

21:28 (IST)

जसप्रीत बुमराह आए हैं अंतिम बल्लेबाज के रूप में

21:26 (IST)

मोहम्मद शमी ने मोईन अली पर लाफ्टेड शॉट लगाया और जेम्स एंडरसन को कैच दे बैठे. वह आठ रन का योगदान देने में सफल रहे. भारत का नौवां विकेट 163 रन पर गिरा

21:19 (IST)

मोहम्मद शमी आए हैं नौवें नंबर पर. मोहम्मद शमी ने आते ही बेन स्टोक्स पर चौका लगाया

21:16 (IST)

बेन स्टोक्स ने इशांत शर्मा को खाता खोलने को मौका भी नहीं दिया और पवेलियन भेज दिया. भारत का आठवां विकेट 154 रन पर गिरा

21:12 (IST)

इशांत शर्मा आए हैं आर अश्विन का साथ देने के लिए. अजिंक्य रहाणे के जाते ही भारत की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई है. ऐसे में 90 रन बनाना तो असंभव को संभव कर दिखाना है.

21:07 (IST)

मोईन अली ने अजिंक्य रहाणे को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेज दिया. वह अपने अर्धशतक के बाद एक ही रन जोड़ सके, भारत ने सातवां विकेट 153 रन पर गंवा दिया, वो जीत से 92 रन दूर है अभी

21:04 (IST)

आर अश्विन आए हैं बल्लेबाजी के लिए. यहां से भारत की टेल शुरू हो जाती है. अब गेंदबाज ही बचे हैं. हालांकि आर अश्विन के नाम 2200 से ज्यादा रन हैं. वह चार शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनसे जिम्मेदारी भरी पारी की जरूरत होगी

20:59 (IST)

लेकिन मोईन अली ने उसी ओवर में ऋषभ पंत को एलिस्टेयर कुक से कैच कराकर उन्हें चलता किया. ऋषभ पंत ने 12 गेंदों पर 18 रन बनाए. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया, भारत का छठा विकेट 150 रन पर गिरा

20:56 (IST)

ऋषभ पंत ने मोईन अली (58.2 ओवर) पर चौका लगाया. भारत के 150 रन भी पूरे हो गए हैं. अजिंक्य रहाणे एक छोर पर धैर्य की मूरत बने हुए हैं जबकि वह रन निकाल रहे हैं

20:49 (IST)

अजिंक्य रहाणे ने 14वां अर्धशतक पूरा किया. इसके लिए उन्होंने 147 गेंदों का सहारा लिया और इस दौरान केवल एक चौका लगाया

20:46 (IST)

आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई है और उसके सामने 100 रन से ज्यादा बनाने की चुनौती है. अजिंक्य रहाणे हैं क्रीज पर जिनसे टीम को उम्मीद होगी

20:41 (IST)

ऋषभ पंत ने मोईन अली पर जोरदार छक्का लगाया,पारी का पहला छक्का

20:37 (IST)

टी ब्रेक के बाद पहले ही  ओवर में पांड्या को वापस लौटाया, टी के बाद पहले ओवर की तीसरी गेंद पर स्टोक्स ने दूसरी स्लिप पर खड़े जो रूट के हाथों कैच करवाया और पांड्या बिना खाता खोले वापस लौटे

20:19 (IST)

टी ब्रेक के पहले भारत मजबूत स्थिति में था. कोहली और रहाणे की साझेदारी ने मैच में भारत को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया. मोइन अली ने शॉट लेग पर कोहली को कैच आउट करके मैच में एक तरह से वापसी कर ली है. टी ब्रेक के बाद रहाणे के उपर ज्यादा जिम्मेदारी होगी जो लंबे समय से क्रीज पर है कि पांड्या के साथ संभली हुई साझेदारी करे. 

20:09 (IST)

विराच कोहली का विकेट इस मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है, एक अच्छी और संभली हुई साझेदारी बन चुकी थी कोहली और रहाणे के बीच, साथ ही दोनों बल्लेबाज अच्छी तरह सेट हो चुके थे. क्रीज पर आए हार्दिक पांड्या को अब वही जिम्मेदारी उठानी होगा और साझेदारी बनानी होगी

20:06 (IST)

मोइन अली की गेंद पर कोहली ने डिफेंड की कोशिश की लेकिन शॉट लेग पर खड़े कुक ने इस बार बिना गलती किए कैच लपका, भारत ने रिव्यू लिया लेकिन फैसला नहीं बदला गया और विराट कोहली 58 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे. क्रीज पर अब आए हैं हार्दिक पांड्या

20:02 (IST)

विराट कोहली ने टेस्ट में बतौर कप्तान अपने 4000 रन पूरे किए हैं, पहली पारी में उन्होंने टेस्ट करियर के 6000 रन पूरे किए थे. हर पारी के साथ कोहली के कीर्तिमान रच रहे हैं

20:00 (IST)

स्टोक्स की गेंद पर फाइन लेग पर विराट कोहली कने चौका जड़ा, और इसके साथ ही रहाणे और कोहली के बीच की शतकीय साझेदारी हो चुकी है 250 गेंदों में 

20:00 (IST)

स्टोक्स की गेंद पर फाइन लेग पर विराट कोहली कने चौका जड़ा, और इसके साथ ही रहाणे और कोहली के बीच की शतकीय साझेदारी हो चुकी है 250 गेंदों में 

19:53 (IST)

19:47 (IST)

विराट कोहली ने जेम्स एंडरसन पर चौका लगाकर 50 रन पूरे किए. पहली पारी में वह अर्धशतक से चूक गए थे. विराट कोहली की इंग्लैंड में शानदार फॉर्म जारी है. वही हैं जो भारत को इस हालात से निकालकर जीत की राह पर डाल सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो ये इतिहास होगा

लेटेस्ट अपडेट 7 :  जसप्रीत बुमराह ने खाता भी नहीं खोला है और आर अश्विन 25 रन पर पहुंच गए हैं. आर अश्विन मेजबान गेंदबाजों से अकेले ही लोहा ले रहे हैं. सैम करन ने आर अश्विन को एलबीडब्ल्यू कर भारत की पारी 184 रनों पर समेट दी. आर अश्विन  ने 25 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने खाता भी नहीं खोला. भारत 84 रन से ये मैच हार गया. इंग्लैंड ने 3-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली.

लेटेस्ट अपडेट 6 : विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. 43 ओवर में 102 रन हो गए हैं भारत को 141 रन की जरूरत है. दोनों बल्लेबाज आराम से खेल रहे हैं. उनकी योजना इसी तरह ये सत्र पार कराने की होगी. दूसरे सेशन में एक घंटे का खेल हो गया है. भारत का कोई विकेट नहीं गिरा है. मेजबान टीम की बेताबी बढ़ती जा रही है. क्योंकि वो भी जानते हैं कि एक विकेट और निकलते ही पतझ़ड़ शुरू हो सकता है. भारत के सामने बड़ी चुनौती है.


लेटेस्ट अपडेट 5 : मोईन अली जब गेंदबाजी कर रहे हैं तो क्लोज फील्डरों ने बल्लेबाजों को घेर रखा है. गलती की कोई गुंजाइश नहीं है. लेकिन विरोट कोहली और अजिंक्य रहाणे का धैर्य देखने लायक है. हालांकि बीच-बीच में मेजबान टीम जोरदार अपीलों से मैदान को गुंजायमान रखे हुए हैं. एक मौके पर तो मोईन की गेंद पर कोहली के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील के बाद रिव्यू भी लिया लेकिन राहत का बात है कि वो नाकाम हो गया

लेटेस्ट अपडेट 4 : 20 ओवर के खेल के बाद लंच ब्रेक हो गया. भारत ने तीन विकेट पर 46 रन बनाए हैं. भारत को 199 रन की और जरूरत है. विराट कोहली 10 और अजिंक्य रहाणे 13 रन पर खेल रहे हैं. भारतीय टीम के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं. दोनों हालात के हिसाब से खेल रहे हैं. उनके क्रीज पर रहते टीम इंडिया को कभी भी ये अहसास नहीं होगा कि वो ये टारगेट हासिल नहीं कर सकते हैं.

लेटेस्ट अपडेट 3 : अजिंक्य रहाणे आए हैं शिखर धवन के स्थान पर. इस समय कप्तान और उपकप्तान साथ हैं. पिछले तीन साल में भारत का चौथी पारी में प्रति विकेट औसत 18.11 रन रहा है. ये सभी टीमों के बीच सूसे कम है. भारत ने आज वैसे भी 10 ओवर के अंदर शीर्ष तीन विकेट गंवा दिए हैं. टेस्ट की चौथी पारी में विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत 54.73 रन है. ये एशियाई बल्लेबाजों के बीच सर्वाधिक है. जाहिर है टीम को आज उनसे ऐसे ही करिश्मे की उम्मीद होगी.

लेटेस्ट अपडेट 2 : अब बात 245 रन का लक्ष्य के बारे में. ये इस पिच पर कोई आसान टारगेट नहीं है. अच्छी शुरुआत, सभी का उपयोगी योगदान, कुछ साझेदारियों के अलावा अंतिम क्रम के बल्लेबाजों को ज्यादा सकारात्मक रवैया अपनाना होगा. सवाल ये है कि क्या भारत यो सब कर सकता है. भारत को ज्यादा आत्मविश्वास से इंग्लैंड का सामना करना होगा. लगता नहीं कि इस मामले में उसे कोई दिक्कत होगी. क्योंकि विराट कोहली और रवि शास्त्री इस काम के लिए सही व्यक्ति हैं

लेटेस्ट अपडेट 1 : सैम करन के रन आउट होने के साथ ही इंग्लैंड की पारी सिमट गई है. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 271 रन पर सिमट गई. भारत को 245 रन का लक्ष्य मिला है.  सैम करन ने अश्विन पर जो पुल किया वो मिस टाइम था, लेकिन सैम करन खुद को रोक नहीं सके और रन के लिए दौड़ पड़े. बर्थडे बॉय इशांत शर्मा ने सीधा थ्रो कर उन्हें रन आउट कर दिया. सैम करन ने 83 गेंदों पर 46 रन बनाए. उनकी पारी में छह चौके भी शामिल हैं. इंग्लैंड कल के स्कोर में केवल 11 रन का इजाफा कर सका. जेम्स एंडरसन एक रन पर नाबाद रहे.

जोस बटलर (69) एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बने और उनकी पारी की बदौलत इंग्लैंड भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को साउथम्पटन में आठ विकेट पर 260 रन बनाने में सफल रहा. वही भारत की सिरदर्द बढ़ाने में कप्तान जो रूट (48) भी पीछे नहीं रहे भले ही वह अर्धशतक से चूक गए. जबकि युवा सैम करन एक बार फिर मुश्किल बने हुए हैं. इंग्लैंड की कुल बढ़त 233 रन की हो गई है.

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे जबकि टीम इंडिया ने 273 रन बनाकर 27 रन की बढ़त ले ली थी. पहले दो दिन तो भारत का दबदबा रहा लेकिन शनिवार के खेल के बाद इस मैच में किसी टीम का पलड़ा भारी बताना बेहद जोखिम भरा हो सकता है. चौथे दिन पहले सेशन का खेल तय करेगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा. क्योंकि इस विकेट पर यह मुश्किल लक्ष्य हो सकता है.

बटलर ने बेन स्टोक्स (110 गेंद में 30 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 56 रन और सैम करन (67 बॉल में नाबाद 37 रन) के साथ सातवें विकेट लिए 55 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल स्थिति से उबारा. भारत टीम को चौथी पारी में कितने रनों का पीछा करना होगा यह इस बात पर तय होगा की रविवार को गेंदबाज सैम करन का विकेट कितनी जल्दी लेते हैं.