view all

India vs England, Highlights, 1st Test at birmingham: एलिस्टेयर कुक बोल्ड, इंग्लैंड ने दूसरी पारी में नौ रन बनाए

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए थे 287 रन, कोहली के शानदार शतक के बावजूद भारत रह गया 13 रन पीछे

FP Staff

England vs India (Test)

England 287/10 (89.4)R/R: 3.20
India 274/10 (76.0)R/R: 3.60
England 180/10 (53.0)R/R: 3.39
India 162/10 (54.2)R/R: 2.98
23:05 (IST)

 इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन दूसरी पारी में एक विकेट पर नौ रन बनाए. इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 13 रन की बढ़त मिली थी जिससे उसकी कुल बढ़त 22 रन की हो गई है. दिन का खेल खत्म होने पर कीटन जेनिंग्स पांच रन बनाकर खेल रहे थे. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट हासिल किया.

23:02 (IST)

23:01 (IST)

इसके साथ ही दूसरे दिन का खेल खतम हो गया है. एलिस्टेयर कुक खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. इंग्लैंड ने दूसरा पारी में एक विकेट पर नौ रन बनाए. उसके पास कुल 22 रन की बढ़त हो गई है

22:59 (IST)

आर अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलाई

22:58 (IST)

दूसरे दिन का आखिरी ओवर है यह. आर अश्विन कर रहे हैं

22:57 (IST)

मेडन ओवर रहा मोहम्मद शमी का

22:54 (IST)

तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी आए हैं

22:52 (IST)

दूसरा ओवर आर अश्विन कर रहे हैं. कीटन जेनिंग्स ने दूसरी गेंद पर चौका लगाया

22:50 (IST)

पहले ओवर में चार रन कोई विकेट नहीं

22:49 (IST)

इंग्लैंड का खाता अतिरिक्त के चार रनों से खुला है

22:48 (IST)

एलिस्टेयर कुक और  कीटन जेनिंग्स कर रहे हैं इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत. मोहम्मद शमी कर रहे हैं पहला ओवर. उन्होंने पहली पारी में दोनों को काफी परेशान किया था. वह कुछ कर के दिखा सकते हैं

22:45 (IST)

करीब 15 मिनट का खेल बाकी है. लेकिन ये बेहद अहम होगा, क्योंकि एक विकेट मिल जाए तो भारत के लिए अच्छा होगा

22:44 (IST)

इंग्लैंड दूसरी पारी में 13 रन की बढ़त के साथ उतरेगा. ऐसे में वो कितना टारगेट रखना चाहेगा भारत के सामने... है कोई अंदाज. 300-350 के बीच का योग शायद पर्याप्त होगा

22:41 (IST)

22:38 (IST)

विराट कोहली ने आदिल रशीद पर जोरदार छक्का लगाया, लेकिन अगली गेंद पर वह स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों लपके गए. इसके साथ ही भारत की पारी समाप्त हो गई. कोहली ने 149 रन बनाए जबकि भारत 274 रन बनाने में सफल रहा. वो 13 रन पीछे रह गया

22:35 (IST)

75 ओवर के बाद भारत का स्कोर नौ विकेट पर 269 रन हो गया है. विराट कोहली 143 और उमेश यादव एक रन पर खेल रहे हैं

22:31 (IST)

विराट कोहली और उमेश यादव के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. इसमें उमेश यादव का योगदान केवल एक रन का है. ये भारत की इंग्लैंड में दसवें विकेट पर सबसे बड़ी साझेदारी है

22:29 (IST)

विराट कोहली ने आदिल रशीद (74वें ओवर) पर पांचवीं और छठी गेंद पर चौका लगाया. भारत तेजी से स्कोर बढ़ा रहा है. ऐसे ही खेल चलता रहा तो जल्द बराबरी कर लेगा भारत

22:23 (IST)

बेन स्टोक्स (72.1 ओवर) में विराट कोहली ने एक्सट्रा कवर पर चौका लगाया और देर तक वह पोज में बने रहे

22:18 (IST)

विराट कोहली ने हमलावर रुख अपना लिया है. उन्होंने बेन स्टोक्स (71वां ओवर) में दूसरी और चौथी गेंद पर जोरदार चौके लगाए. पहला एक्सट्रा कवर पर और दूसरा डीप स्कवायर लेग पर

22:14 (IST)

70 ओवर के बाद भारत का स्कोर नौ विकेट पर 243 रन हो गया है. वह इंग्लैंड से 44 रन पीछे हैं. विराट कोहली की पूरी कोशिश है कि वह ये लीड पाट दें ताकि दूसरी पारी में बढ़त उतारने का झंझट नहीं रहा

22:06 (IST)

विराट कोहली इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पांचवें कप्तान बन गए हैं

22:05 (IST)

भूल जाइए कि विराट कोहली को दो जीवनदान मिले, ये तो वाकई में मास्टरक्लास था. 22वां शतक..क्या शानदार पारी. विराट कोहली ने एक बार फिर से अपनी इस पारी से आलोचकों को करारा जबाव दिया है. उन्होंने ना केवल व्यक्तिगत माइलस्टोन हासिल किया बल्कि भारतीय टीम की उम्मीदें भी बनाए रखीं

21:58 (IST)

21:57 (IST)

21:55 (IST)

शतक... इंग्लैंड में ये विराट कोहली का पहला शतक है. उन्होंने बेन स्टोक्स (64.4 ओवर) पर चौका लगाकर शतक पूरा किया. 2014 की खराब यादों से पीछा छुड़ाने का ये सुनहरा मौका था और उसनमें वह सफल रहे. अगली ही गेंद पर एक चौका और  लगाया. शानदार कप्तानी पारी. लेकिन काम अभी पूरा नहीं हुआ है

21:51 (IST)

उमेश यादव आए हैं विराट कोहली का साथ देने के लिए. कोहली अभी भी तीन रन दूर हैं शतक से. क्या पूरा हो पाएगा उनका सपना

21:47 (IST)

आदिल रशीद ने गुगली पर इशांत शर्मा को एलबीडब्ल्यू किया. वह केवल तीन गेंद पहले ही आक्रमण पर आए थे. इशांत शर्मा ने 17 गेंदों पर 5 रन बनाए. भारत का नौवां विकेट 217 रन पर गिरा

21:45 (IST)

सैम करन की जगह आदिल रशीद आए हैं गेंद लेकर. इंग्लैंड की कोशिश विराट कोहली को आउट करना है. वह शतक से केवल चार रन दूर हैं

21:40 (IST)

विराट कोहली शतक से केवल पांच रन पीछे हैं

लेटेस्ट अपडेट 8- इंग्लैंड की ओर से इस समय स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स गेंद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. ब्रॉड (39वां ओवर) में तीसरी और आखिरी गेंद पर चौके लगाकर लगाकर दिखाया कि वह किसी से भी दबने वाले नहीं हैं. रन भले ही कम आएं लेकिन जरूरत है उनके टिकने की

लेटेस्ट अपडेट 7- बेन स्टोक्स सबसे कम टेस्ट में 2500 रन बनाने वाले और 100 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. पहले नंबर पर शाकिब अल हसन हैं, जिन्होंने 37 टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की. उसके बाद ट्रवर गोडार्ड और टोनी ग्रेग हैं, जो 40 टेस्ट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं.  बेन स्टोक्स ने 43वें टेस्ट में ये मुकाम हासिल किया


लेटेस्ट अपडेट 6- गेंद अजिंक्य रहाणे के शरीर से दूर जा रही थी, लेकिन वह लगा मानो तीसरी स्लिप पर कैचिंग प्रैक्टिस करा रहे हों. गेंद थोड़ी छोटी लेंथ की थी और अजिंक्य रहाणे बेवजह उससे छेड़खानी की. लेकिन मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज ने कोई गलती नहीं की. दिनेश कार्तिक आए हैं कोहली का साथ देने के लिए

लेटेस्ट अपडेट 5- दूसरे दिन का अभी तक का खेल नाटकीय रहा है. पहले सेशन में कुल चार विकेट गिरे. एक विकेट इंग्लैंड का और तीन भारत के. यानी मैच तेजी से रंग बदल रहा है. पहले दिन के अंत तक भारत ने अपनी पकड़ बना ली थी लेकिन आज किसका पलड़ा भारी रहेगा ये कहना जल्दबाजी होगा. अंतिम गेंद फेंके जाने पर ही कुछ कहा जा सकता है

लेटेस्ट अपडेट 4- भारत के लिए ये बात चिंताजनक है कि जैसे-जैसे गेंद पुरानी हो रही है स्विंग बढ़ती जा रही है. इसका एक नमूना तो सैम कुरेन ने दिखा ही दिया है. लेकिन भारत को अभी उम्मीद खोने की जरूरत नहीं है. क्योंकि विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं. दोनों टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं.

लेटेस्ट अपडेट 3- सैम कुरेन (15.5 ओवर) की एक स्विंग लेती गेंद पर शिखर धवन ने बल्ला अड़ाने की गलती की तो डेविड मलान ने लपकने में कोई चूक नहीं की. शिखर धवन ने 46 गेंदों पर 26 रन बनाए, जिसमें तीन चौके भी शामिल है. भारत ने तीसरा विकेट 59 रन पर खोया. यानी केवल नौ रन पर तीन विकेट खो दिए भारतीय टीम ने

लेटेस्ट अपडेट 2- पहले सेशन में पहले घंटे का खेल भारत के नाम रहा है. जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड उस तरह का प्रभाव छोड़ने में असफल रहे जितनी उनसे उम्मीद की जा रही थी. हालांकि ये कहना अच्छा तो नहीं लगेगा लेकिन हकीकत यही है कि उन्हें इशांत-शमी की गेंदबाजी को देखना चाहिए

लेटेस्ट अपडेट 1-स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन अभी तक सात ओवर कर चुके हैं. लेकिन भारतीय बल्लेबाज भी कोई मौका नहीं दे रहे हैं. जाहिर है कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा मुरली विजय और शिखर धवन के पैर टिकते जाएंगे. भारत के लिए अच्छी शुरुआत कितनी जरूरी है वो जानते हैं

रविचंद्रन अश्विन ने भारत को तीसरे सत्र में तीन सफलता दिलाईं, लेकिन कप्तान जो रूट (80) और जॉनी बेयरस्टो (70) के जुझारू अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड पहले टेस्ट के पहले दिन नौ विकेट पर 285 रन बनाने में सफल रहा. इंग्लैंड ने तीसरे सत्र में छह विकेट गंवाए. भारत का पलड़ा भारी रखने में मोहम्मद शमी की उम्दा गेंदबाजी का भी अहम योगदान रहा. इंग्लैंड की टीम एक समय तीन विकेट पर 216 रन बनाकर बहुत अच्छी स्थिति में थी, लेकिन अश्विन (60 रन पर चार विकेट) ने इसके बाद नियमित अंतराल पर भारत को सफलताएं दिलाईं. शमी ने 64 रन देकर दो विकेट चटकाए, जबकि उमेश यादव और इशांत शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया.

इंग्लैंड की टीम एक समय कप्तान जो रूट और जानी बेयरस्टा के अर्धशतकों और दोनों के बीच चौथे विकेट की 104 रन की साझेदारी से मजबूत स्थिति में थी, लेकिन भारत अपने गेंदबाजों की बदौलत जोरदार वापसी करने में सफल रहा. रूट ने सलामी बल्लेबाज कीटोन जेनिंग्स (42) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की. दिन का खेल खत्म होने पर सैम कुरेन 24 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि जेम्स एंडरसन ने अभी खाता नहीं खोला है. दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को अपने गेंदबाजों की तरह दमदार प्रदर्शन करना होगा. अगर भारत पहली पारी में मेजबान टीम से आगे निकलने में सफल रहता है तो उसका पलड़ा भारी रह सकता है.