view all

India vs England, Highlights, 1st Test at birmingham : भारत को जीत के लिए चाहिए 84 रन!

इंग्लैंड दूसरी पारी में 180 रन पर सिमटा, 194 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए भारत ने बनाए पांच विकेट पर 110 रन

FP Staff

England vs India (Test)

England 287/10 (89.4)R/R: 3.20
India 274/10 (76.0)R/R: 3.60
England 180/10 (53.0)R/R: 3.39
India 162/10 (54.2)R/R: 2.98
01:19 (IST)

पहले टेस्ट मैच में भारत की जीत का दारोमदार एक बार फिर कप्तान विराट कोहली के कंधों पर आन पड़ा है. विराट कोहली ने लगातार दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी के तारणहार की भूमिका निभाकर शुक्रवार को बर्मिंघम में जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा. भारत ने 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 110 रन बनाए. कोहली को छोड़कर अन्य बल्लेबाज फिर से नाकाम रहे. भारतीय कप्तान अब भी 43 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, जबकि टीम लक्ष्य से 84 रन पीछे है. कोहली ने पहली पारी में 149 रन बनाए थे. मैच में हालांकि इंग्लैंड की जीत की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता. एजबेस्टन के हालात के मद्देनजर मैच उस पड़ाव पर है कि जीत किसी भी टीम के हिस्से आ सकती है.

23:28 (IST)

23:25 (IST)

तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. भारत ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 110 रन बनाए हैं. भारत को जीत के लिए 84 रन बनाने होंगे. कल पहले सत्र में मैच का फैसला हो जाने की उम्मीद है. दिनेश कार्तिक 18 और विराट कोहली 43 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. दोनों के बीच 32 रन की अटूट साझेदारी हो चुकी है

23:18 (IST)

ये वो समय है जब बल्लेबाज लापरवाह हो जाता है. दिनेश कार्तिक और विराट कोहली को इससे बचना है. ये शायद आज का आखिरी ओवर होगा

23:17 (IST)

आदिल रशीद को लाया गया है ताकि वह भारत की इस साझेदारी को तोड़ सकें. वह गलती करने पर मजबूर कर एक और विकेट दिलाने की फिराक में होंगे

23:14 (IST)

करीब दस मिनट का खेल शेष है अभी. दिनेश कार्तिक और विराट कोहली के बीच साझेदारी जमती हुई. दोनों अपनी जिम्मेदारी समझ रहे हैं. जैसे-जैसे क्रीज पर उनका समय गुजर रहा है वे सहज होते जा रहे हैं

23:11 (IST)

एजबेस्टन में शाम के 6.30 बजे का समय हो गया है, लेकिन तीसरे दिन का खेल खत्म नहीं किया गया है. दूसरे सेशन में खराब रोशनी की वजह से करीब 20 मिनट का खेल नहीं हो सका था. उसकी भरपाई की जा रही है

23:05 (IST)

22:55 (IST)

लेग बाई से भारत के दूसरी पारी में 100 रन पूरे हो गए. 94 रन चाहिए भारत को जीत के लिए. गेंद और बल्ले के बीच रोमांचक मुकाबला चल रहा है

22:52 (IST)

दिनेश कार्तिक ने स्टुअर्ट ब्रॉड (28.6 ओवर) पर चौका लगाया. गेंद थर्ड स्लिप से होकर निकली

22:46 (IST)

तीसरे दिन के खेल में वैसे तो 12 ओवर का खेल बचा है लेकिन समय के हिसाब से 15 मिनट बचे हैं. पहले दो दिन भी खेल समय के हिसाब से ही खत्म हुआ था

22:44 (IST)

भारत को ठीक 100 रन चाहिए जीत दर्ज करने के लिए

22:44 (IST)

इस समय जो जोड़ी क्रीज पर है वो भारत की आखिरी मान्यता प्राप्त जोड़ी है. इनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. ये दोनों अगर लक्ष्य को ध्यान में रखकर खेलेंगे तो एकाग्रता भटकना स्वाभाविक है. उन्हें छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर खेलना चाहिए. समय का कोई कमी नहीं है. देखिए ना आर अश्विन हर गेंद पर बल्ला अड़ा रहे थे. उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा

22:34 (IST)

दिनेश कार्तिक आए हैं आर अश्विन की जगह. दिनेश कार्तिक और विराट कोहली के लिए जरूरी है कि वो आज का दिन सुरक्षित निकाल ले जाएं. अगर विकेट रहेंगे तो ही आप लक्ष्य का पीछा कर सकेंगे

22:31 (IST)

लेकिन अगली ही गेंद पर जेम्स एंडरसन ने आर अश्विन का काम तमाम कर दिया. वह केवल 13 रन बना सके. भारत ने पांचवां विकेट 78 रन पर गंवाया

22:30 (IST)

जेम्स एंडरसन (24.2 ओवर) पर गेंद ने आर अश्विन के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और चौके के लिए चनी गई

22:28 (IST)

बेन स्टोक्स (23.4 ओवर) आर अश्विन ने बल्ले का मुंह गैप की ओर मोड़ दिया. चार रन मिले उनको, लेकिन आर अश्विन का ये शॉट दोधारी तलवार जैसा था. अगर सही से नहीं लगा तो जोखिम भरा हो सकता है

22:19 (IST)

भारत ने चौथा विकेट 63 रन पर खो दिया. आर अश्विन आए हैं अजिंक्य रहाणे की जगह. विराट कोहली पर आ गई है टीम की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी

22:17 (IST)

सैम करन (21.3 ओवर) की गेंद पर अजिंक्य रहाणे को विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने कैच लपका. इंग्लैंड की अपील पर अंपायर ने वीडियो अंपायर की मदद ली, लेकिन फैसला इंग्लैंड के पक्ष में रहा. अजिंक्य रहाणे को कैच आउट करार दिया गया. वह केवल दो रन बना सके

22:12 (IST)

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में साझेदारियों पर एक नजर

9, 0, 85, 23, 3

आज भारतीय टीम को 85 रन वाली साझेदारी की दरकार है. गेंदबाजों ने कोहली को निशाना बनाया हुआ है, इसका लाभ रहाणे उठा सकते हैं

22:07 (IST)

सैम करन (19.3 ओवर) की गेंद पर विराट कोहली के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील नकारे जाने के बाद इंग्लैंड ने रेफरल लिया. लेकिन गेंद स्टंप के ऊपर से जा रही थी. विराट कोहली को कोई खतरा नहीं

22:03 (IST)

जेम्स एंडरसन और विराट कोहली के बीच जंग जारी है. भारतीय कप्तान कहीं से भी 19 नहीं दिख रहे हैं. पहली पारी में भी बीट जरूर हुए लेकिन विकेट उनका आदिल रशीद ने लिया था

21:59 (IST)

सैम करन (17.1 ओवर) पर विराट कोहली ने कवर बाउंड्री पर दर्शनीय शॉट लगाया. उनके इस शॉट पर स्टेडियम में चुप्पी छा गई थी

21:50 (IST)

विराट कोहली ने सैम करन (15.5 ओवर) पर फुलर लेंथ का फायदा उठाया और गेंद को कवर में चार रन के लिए भेज दिया. भारत को रनों की जरूरत है

21:45 (IST)

भारत ने तीसरा विकेट 46 रन पर गंवाया. अजिंक्य रहाणे आए हैं कप्तान का साथ देने के लिए

21:43 (IST)

केएल राहुल ने फिर निराश किया. वह 13 रन पर पवेलियन लौट गए. उन्हें बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों लपकवाया

21:35 (IST)

सैम करन आए हैं गेंदबाजी के लिए. भूलना नहीं चाहिए कि वो पहली पारी में भारत को नुकसान पहुंचाने वाले मुख्य गेंदबाज थे

21:34 (IST)

केएल राहुल पहली पारी में केवल चार रन पर पवेलियन लौट गए थे. उन्हें चेतेश्वर पुजारा की जगह एकादश में जगह दी गई थी. जाहिर है उन्हें खुद को साबित करना होगा. उन्हें भी सैम करन जैसी पारी खेलने की जरूरत है

21:31 (IST)

तीसरा और अंतिम सेशन भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. अगर बल्लेबाज टिके रह गए तो रन जुड़ने के साथ मैच जीतने की आस भी बनी रहेगी. मौका मिलता नहीं है बल्कि उसे बनाना पड़ता है या ये कहिए छीनना पड़ता है

21:20 (IST)

केएल राहुल के बल्ले ने स्टुअर्ट ब्रॉड (9.5 ओवर) पर अंदरूनी किनारा लिया और गेंद चार रन के लिए चली गई. भाग्यशाली रहे केएल राहुल, वह कैच आउट भी हो सकते थे

भूल जाइए कि विराट कोहली को कई जीवनदान मिले. ये वाकई में यादगार पारी थी. इंग्लैंड में कोहली का पहला शतक. करियर का 22वां शतक. विराट कोहली ने ना केवल व्यक्तिगत माइलस्टोन हासिल किए, बल्कि भारतीय टीम की उम्मीदें भी बनाए रखीं. भारतीय कप्तान ने एक बार फिर साबित किया है कि वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार क्यों हैं. रनों के भूखे कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को विकेटों के पतझड़ के बीच एक छोर संभाले रखा. सैम करन और बेन स्टोक्स की धारदार गेंदबाजी से संकट में घिरे कोहली के जुझारू शतक की बदौलत भारत दूसरे दिन जोरदार वापसी करने में सफल रहा. अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे करन (74 रन पर चार विकेट) और स्टोक्स (73 रन पर दो विकेट) ने एक समय भारत का स्कोर पांच विकेट पर 100 रन कर दिया था, लेकिन कोहली ने 225 गेंद में 22 चौकों और एक छक्के से 149 रन की पारी खेलकर टीम को 274 रन पर पहुंचा दिया.

कोहली ने कम से कम तीन जीवनदान का फायदा उठाते हुए इशांत शर्मा (05) के साथ नौवें विकेट के लिए 35 और उमेश यादव (नाबाद 01) के साथ 10वें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड की बढ़त को सिर्फ 13 रन तक सीमित किया. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन (41 रन पर दो विकेट) और आदिल रशीद (31 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए. भारत ने इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर नौ रन किया. रविचंद्रन अश्विन (पांच रन पर एक विकेट) ने एलिस्टेयर कुक (00) को बोल्ड करके टेस्ट क्रिकेट में नौवीं बार उनका विकेट हासिल किया. कीटन जेनिंग्स पांच रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को कुल 22 रन की बढ़त हासिल है.