view all

India vs England, Highlights, 1st Test at birmingham : इंग्लैंड ने पहले दिन नौ विकेट पर 285 रन बनाए

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

FP Staff

England vs India (Test)

England 287/10 (89.4)R/R: 3.20
India 274/10 (76.0)R/R: 3.60
England 180/10 (53.0)R/R: 3.39
India 162/10 (54.2)R/R: 2.98
23:13 (IST)

रविचंद्रन अश्विन ने भारत को तीसरे सत्र में तीन सफलता दिलाईं, लेकिन कप्तान जो रूट (80) और जॉनी बेयरस्टो (70) के जुझारू अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड पहले टेस्ट के पहले दिन नौ विकेट पर 285 रन बनाने में सफल रहा. स्टंप के समय सैम कुरेन 13 रन पर खेल रहे थे जबकि जेम्स एंडरसन बिना खाता खोले उनका साथ निभा रहे हैं. इंग्लैंड ने तीसरे सत्र में छह विकेट गंवाए. टी के समय मेजबान टीम तीन विकेट पर 163 रन बनाकर अच्छे स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन अंतिम सेशन में वो लगातार विकेट गिरने के बाद मुश्किल में आ गए हैं.

23:06 (IST)

23:04 (IST)

पहले दिन का खेल खत्म. इंग्लैंड ने पहले दिन नौ विकेट पर 285 रन बनाए. जेम्स एंडरसन कोई रन नहीं ना सके हैं जबकि सैम कुरेन 13 रन पर खेल रहे हैं

22:49 (IST)

इंग्लैंड की अंतिम जोड़ी क्रीज पर है. जेम्स एंडरसन आए हैं ब्रॉड के स्थान पर. सैम कुरेन हैं दूसरे बल्लेबाज

22:47 (IST)

आदिल रशीद की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड आए. वह आते ही चलते भी बने. वह भी अश्विन का शिकार बने. स्टुअर्ट ब्रॉड ने सात गेंदों पर एक रन बनाया

22:42 (IST)

इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा. आदिल रशीद पवेलियन लौटे. उन्हें  इशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू किया. आदिल रशीद ने 18 गेंदों पर 13 रन बनाए. उनकी पारी में दो चौके भी शामिल हैं. इंग्लैंड का ये विकेट 278 रन पर गिरा

22:34 (IST)

दूसरी नई बॉल लेने का समय हो गया है. लेकिन इशांत शर्मा तो पुरानी से ही खेलना मुश्किल किए हुए हैं. क्या भारत आज नई गेंद नहीं लेगा. ये हो सकता है. क्योंकि कल नई बॉल से शुरुआत करना ज्यादा मुफीद रहेगा

22:29 (IST)

इशांत शर्मा फिर से आक्रमण पर लगाए गए हैं. टीम इंडिया का इरादा पहले दिन इंग्लैंड की पारी समेटना का लग रहा है. देखते हैं कि होता क्या है

22:22 (IST)

हार्दिक पांड्या आए हैं गेंदबाजी के लिए. दूसरे छोर से अश्विन लगातार जारी हैं. आदिल रशीद और सैम कुरेन लगातार रन बटोर रहे हैं. दोनों चौके जड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. ये भारत के लिए मुश्किल पड़ सकता है. उसे रन रोकने की कोशिश करनी चाहिए. क्योंकि सात विकेट 243 रन पर गिरने के बाद रनों का इस तरह बढ़ना उसके गले की हड्डी बन सकता है

22:11 (IST)

अश्विन की ये गेंद छोटी थी जिस पर स्टोक्स शायद डीप मिड विकेट पर छक्का लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद थोड़ा रुक गई और पिच पर पड़ने के बाद बाउंस हो गई. नतीजतन वह कॉट एंड बोल्ड हो गए

22:07 (IST)

इंग्लैंड का सातवां विकेट 244 रन पर गिरा. आदिल रशीद आए हैं नए बल्लेबाज

22:05 (IST)

अभी हम लोग अश्विन का जिक्र कर ही रहे थे कि उन्होंने एक और विकेट झटक लिया. उन्होंने बेन स्टोक्स को कॉट एंड बोल्ड किया. इंग्लैंड का ये सातवां विकेट गिरा. बेन स्टोक्स ने 41 गेंदों पर 21 रन बनाए और पारी में दो चौके लगाए

22:01 (IST)

अश्विन आज लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. दौरे से पहले इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा था कि अश्विन भारत की ओर से जरूर खेलेंगे क्योंकि वह मौके पर लय में आ जाते हैं. उन्हें खेलना मेजबान बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होगा. यही इस मैच में दिख रहा है. वह लगभग हर ओवर में विकेट लेते दिख रहे हैं.

21:46 (IST)

इंग्लैंड (पहली पारी) : 70 ओवर में छह विकेट पर 237 रन (बेन स्टोक्स 15, सैम कुरेन 01)

21:40 (IST)

इंग्लैंड ने आठ रन के अंतराल में तीन विकेट खो दिए हैं. भारत ने मैच पर अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया है. अगर मेहमान टीम एक-दो विकेट और झटक लेती है तो उसका दिन बन सकता है. इंग्लैंड के इस समय टेलअंडर क्रीज पर हैं. लगता नहीं कि वो क्रीज पर ज्यादा समय नहीं गुजार सकते

21:35 (IST)

जोस बटलर की जगह सैम करेन आए हैं

21:33 (IST)

अश्विन ने जोस बटलर को खाता खोलने का मौका दिए बिना चलता कर दिया. जोस बटलर एलबीडब्ल्यू शिकार बने. इंग्लैंड ने छठा विकेट 224 रन पर खो दिया

21:29 (IST)

उमेश यादव ने भारत को दिलाई पांचवीं सफलता, जॉनी बेयरस्टो को किया बोल्ड. जॉनी बेयरस्टो  ने 70 रन बनाए. उन्होंने 88 गेंदें खेलीं और नौ चौके लगाए. इंग्लैंड ने ये विकेट 223 रन पर खोया

21:27 (IST)

इंग्लैंड (पहली पारी) : 65 ओवर में चार विकेट पर 221 रन (जॉनी बेयरस्टो 69, बेन स्टोक्स 01)

21:21 (IST)

21:17 (IST)

अश्विन की गेंद पर बेयरस्टॉ ने शॉट खेला, रन पूरा करते वक्त जो रीट दूसरा रन लेने के लिए दौड़े लेकिन क्रीज तक पहुंचने से पहले ही कोहली के थ्रो से रन आउट हो गए. 156 गेंदों पर 80 रन के स्कोर पर वह पवेलियन लौट गए. अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके लगाए.  इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका. भारत को इसी विकेट का इंतजार था. दिन का खेल खत्म होने से पहले भारत के लिए अहम सफलता है जिसका पूरा श्रेय कोहली को जाता है

21:08 (IST)

हार्दिक पांड्या के ओवर की दूसरी गेंद पर बेयरस्टॉ ने मिड ऑन पर चौका जड़ दिया, इसके साथ ही उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. 72 गेंदों में आठ चौकों की मदद से उन्होंने अपने 50 रन पूरे किए

21:04 (IST)

भारतीय गेंदबाजों को अब बाउंड्री रोक कर फिलहाल विकेट हासिल करने की जरूरत. भारतीय गेंदबाज लगभग हर ओवर में एक बाउंड्री दे रहे हैं जिससे रनों की गति सामान्य बनी हुई हैं

20:57 (IST)

शमी के ओवर की पांचवीं गेंद पर बेयरस्टॉ ने चौका जड़ा, मिड ऑफ पर जड़ा ये चौका पिछले 15 गेंदों में पहली बाउंड्री है , भारत को फिलहाल दबाव  बनाने के लिए विकेट की जरूरत है. दिन का खेल खत्म होने से पहले भारत को विकेट हासिल करना होगा

20:46 (IST)

लगातार दूसरी गेंद पर दूसरा चौका, पांड्या की ओवर की आखिरी गेंद पर एक और चौका जड़ा 

20:43 (IST)

हार्दिक पांड्या के ओवर की पांचवी गेंद पर रूट ने मिड ऑन पर गैप बनाकर चौका जड़ दिया. भारतीय टीम को यहां एक विकेट की जरूरत है

20:37 (IST)

टी के बाद शुरुआत शमी ने की, और ओवर की पहली ही गेंद पर बेयरस्टॉ ने तौका जड़ दिया. हालांकि इसके बाद पूरे ओवर में केवल आखिरी गेंद पर एक ही रन आ पाया. 

20:31 (IST)

टी ब्रेक के बाद एक बार फिर मैच शुरू हो चुका है. तीसरा सेशन के खेल के लिए टीमें मैदान पर उतर चुकी हैं

20:18 (IST)

20:15 (IST)

टी ब्रेक हुआ. इंग्लैंड ने 54 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बना लिए हैं. जो रूट 65 और जॉनी बेयरस्टो 27 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हैं. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. इस सेशन में भारत दो विकेट झटकने में सफल रहा, जबकि पहले सेशन में उसने केवल एक विकेट लेने में सफल रहा था. अभी तक मैच में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर हैं. तीसरा सेशन तय करेगा कि ऊंट किस करवट बैठ सकता है

लेटेस्ट अपडेट 11 :  रविचंद्रन अश्विन ने भारत को तीसरे सत्र में तीन सफलता दिलाईं, लेकिन कप्तान जो रूट (80) और जॉनी बेयरस्टो (70) के जुझारू अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड पहले टेस्ट के पहले दिन नौ विकेट पर 285 रन बनाने में सफल रहा. स्टंप के समय सैम कुरेन 13 रन पर खेल रहे थे जबकि जेम्स एंडरसन बिना खाता खोले उनका साथ निभा रहे हैं. इंग्लैंड ने तीसरे सत्र में छह विकेट गंवाए. टी के समय मेजबान टीम तीन विकेट पर 163 रन बनाकर अच्छे स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन अंतिम सेशन में वो लगातार विकेट गिरने के बाद मुश्किल में आ गए हैं.

लेटेस्ट अपडेट 10 :  इंग्लैंड ने आठ रन के अंतराल में तीन विकेट खो दिए हैं. भारत ने मैच पर अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया है. अगर मेहमान टीम एक-दो विकेट और झटक लेती है तो उसका दिन बन सकता है. इंग्लैंड के इस समय टेलअंडर क्रीज पर हैं. लगता नहीं कि वो क्रीज पर ज्यादा समय नहीं गुजार सकते


लेटेस्ट अपडेट 9 : टी ब्रेक हुआ. इंग्लैंड ने 54 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बना लिए हैं. जो रूट 65 और जॉनी बेयरस्टो 27 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हैं. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. इस सेशन में भारत दो विकेट झटकने में सफल रहा, जबकि पहले सेशन में उसने केवल एक विकेट लेने में सफल रहा था. अभी तक मैच में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर हैं. तीसरा सेशन तय करेगा कि ऊंट किस करवट बैठ सकता है

लेटेस्ट अपडेट 8 : जो रूट ने करियर का 41वां टेस्ट अर्धशतक लगाया. वह शुरुआत से ही आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे थे. लेकिन पारी बढ़ने के साथ वह और बेहतर होते गए. हर शॉट के साथ उनका आत्मविश्वास बढ़ता जा रहा है. निश्चित तौर पर वह बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे. वैसे भी उन्होंने पारी को संभालने का अपना दायित्व पूरा किया है

लेटेस्ट अपडेट 7 : शमी एक बार फिर भारत के लिए राहत लेकर आए. डेविड मलान ने रिव्यू लिया, लेकिन गेंद साफ तौर पर उनके स्टंप को निशाना बना रही थी. जब गेंद पड़ी तो डेविड मलान उस पर तुरंत पहुंच नहीं सके और वो उनके पैड पर जा टकराई. रिव्यू के बाद भी फैसला भारत के पक्ष में रहा. इंग्लैंड ने तीसरा विकेट 112 रन पर गंवाया. भारत ने 14 रन के अंतराल में दो विकेट झटक लिए

लेटेस्ट अपडेट 6 : शमी ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता,  कीटोन जेनिंग्स 42 रन पर पवेलियन लौट गए. वह बेहद अजीबोगरीब तरीके से बोल्ड हो गए. शमी कीटोन जेनिंग्स को एंगल बॉल डालने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने राउंड द विकेट गेंद की. लेकिन लेफ्ट हैंडर ने इनसाइड एज लिया और उनके पैड से लगकर विकेट पर जा लगी. केवल एक बेल्स गिरी लेकिन भारत के जश्न मनाने के लिए ये काफी था. इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाजों के विकेट 100 रन के अंदर खो दिए

लेटेस्ट अपडेट 5 : इंग्लैंड की टीम खुश होगी कि उसने एलिस्टेयर कुक का विकेट जल्दी खोने के बावजूद खुद को संभाल लिया. लंच तक उसका स्कोर एक विकेट पर 83 रन था, जबकि पहला विकेट उसने केवल 26 रन के योग पर खो दिया था. जो रूट बल्लेबाजी करते समय काफी आश्वस्त नजर आ रहे थे, जबकि कीटोन जेनिंग्स भी उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं. जेनिंग्स शुरुआत में  जरूर नर्वस लग रहे थे, लेकिन पारी बढ़ने के साथ वह भी बेहतर होते जा रहे हैं. भारत की ओर से अश्विन, शमी और इशांत काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. शमी और इशांत केवल दबाव बनाए हुए हैं वो उसे विकेट में नहीं बदल सके हैं. मेहमान टीम को नौ रन पर जेनिंग्स का कैच छोड़ना भी भारी पड़ रहा है

लेटेस्ट अपडेट 4 :  हार्दिक पांड्या ने कीटोन जेनिंग्स के खिलाफ कॉट बिहाइंड की जोरदार अपील की लेकिन वो अंपायर को प्रभावित नहीं कर सके. वैसे भी गेंद उनके बल्ले से लगकर दिनेश कार्तिक के गलव्स में नहीं गई थी. हार्दिक पांड्या के ओवर के साथ ही लंच हो गया. इंग्लैंड ने पहली पारी में एक विकेट पर 83 रन बना लिए हैं. जेनिंग्स 38 और जो रूट 31 रन पर खेल रहे हैं.

लेटेस्ट अपडेट 3 :  20 ओवर के बाद अश्विन की जगह फिर से मोहम्मद शमी को लाया गया है. अश्विन ने लगातार सात ओवर डाले और सबसे बड़ा विकेट एलिस्टेयर कुक के रूप में दिलाया. भारत का दूसरे विकेट का इंतजार लंबा होता जा रहा है. उमेश यादव (20.4 ओवर) पर कीटोन जेनिंग्स ने शानदार चौका लगाया. उनकी छोड़ी छोटी और बाहर गेंद को जेनिंग्स ने अच्छा सबक सिखाते हुए पाइंट पर चार रन के लिए भेज दिया

लेटेस्ट अपडेट 2 : मोहम्मद शमी ने अपना पहला ओवर मेडन डाला. उनके सामने जो रूट थे, जिन्होंने सावधानी से खेलने को तरजीह दी और कोई जोखिम नहीं लिया. पिछले पांच ओवरों में इंग्लैंड ने केवल नौ रन जोड़े. बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं जेनिंग्स और जो रूट. इसीलिए इस दौरान मेडन ओवर भी रहे भारतीय गेंदबाजों के

लेटेस्ट अपडेट 1 :  इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों एलिस्टेयर कुक और जेनिंग्स की जोड़ी मैदान पर आ गई है. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत उमेश यादव कर रहे हैं. 12 हजार रन हैं एलिस्टेयर कुक के नाम. मेजबान टीम को उनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है. एलिस्टेयर कुक ने तीसरी गेंद पर अपना और टीम का खाता खोला एक रन लेकर

सीमित ओवरों की सीरीज के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयार है. बुधवार को एजबेस्टन मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला शुरू होगा. लेकिन ये सीरीज कप्तान विराट कोहली के लिए उनके करियर का संभवत: सबसे बड़ा इम्तिहान होगी. क्योंकि पिछले पांच सालों में भारत ने एशिया के बाहर छह में से केवल एक सीरीज जीती है और वो भी संघर्ष कर रही वेस्टइंडीज के खिलाफ. भारत का इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड भी कोई प्रेरणादायक नहीं है. मेजबान का यह 1000वां टेस्ट होगा, लेकिन भारत के इतने खराब रिकॉर्ड के बावजूद माना जा रहा है कि पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे विराट कोहली की नंबर एक भारतीय टीम उसके रंग में भंग डाल सकती है.

इंग्लैंड में 2007 में जीती थी आखिरी टेस्ट सीरीज

भारत ने आखिरी बार राहुल द्रविड़ की अगुआई में 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी. विराट कोहली की टीम के लिए उस सफलता को दोहरा पाना आसान नहीं होगा. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम 2011 और 2014 में क्रमश:  0-4 और 1-3 से हारी. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में 57 टेस्ट में से केवल छह जीते हैं और 2007 के अलावा महज दो बार सीरीज 1971 और 1986 में अपने नाम करने में सफल रहा है. भारतीय टीम ने यहां छह में से तीन जीत 2002 के बाद दर्ज की हैं. भारत के सहायक कोच संजय बांगड़ उस टेस्ट टीम का हिस्सा थे जिसने सौरव गांगुली की अगुआई में लीड्स पर जीत दर्ज की थी. विकेटकीपर दिनेश कार्तिक 2007 की टीम में थे. कप्तान विराट कोहली 2011 में और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 2014 में यहां दौरा कर चुके हैं.