view all

India vs England 1st T20: इंग्लैंड के कप्तान ने माना कुलदीप को समझ नहीं पाई उनकी टीम

ऑइन मोर्गन ने स्वीकार किया है कि यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कुलदीप यादव ने उनके बल्लेबाजों को पूरी तरह से छका दिया

FP Staff

इंग्लैंड के कप्तान ऑइन मोर्गन ने स्वीकार किया है कि यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कुलदीप यादव ने उनके बल्लेबाजों को पूरी तरह से छका दिया.

मोर्गन ने साथ ही कहा कि अगर मेजबान टीम को भारत को सीरीज में कड़ी टक्कर देनी है तो बाकी मैचों में मेहमान टीम के कलाई के स्पिनरों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा.


ओल्ड ट्रैफर्ड में मंगलवार को रात हुए मैच में कुलदीप ने 24 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे इंग्लैंड की टीम आठ विकेट पर 159 रन ही बना सकी. कुलदीप ने अपने तीसरे ओवर में मोर्गन (07), जानी बेयरस्टॉ (00) और जो रूट (00) को पवेलियन भेजा जिससे 10 ओवर में बाद एक विकेट पर 95 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में दिख रही इंग्लैंड की टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई.

भारत ने इसके जवाब में आठ विकेट की जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. मोर्गन ने कहा, ‘बेंगलुरु (जब फरवरी 2017 में युजवेंद्र चहल ने 25 रन देकर छह विकेट लिए) में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. लेकिन वह अलग मैच था. आज का मैच अलग था. कुलदीप ने चार गेंद में तीन विकेट चटकाए और हमें छकाया. ऐसा नहीं था कि हम शॉट हवा में खेल गए हों. उसने हमें पूरी तरह से छका दिया और मुझे लगता है कि उसने अच्छी गेंदबाजी की.’

उन्होंने कहा, ‘हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए और संभवत: हमने 30 से 40 रन कम बनाए. मुझे लगता है कि हमारी शुरुआत शानदार थी. कुलदीप ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हमें पता है कि हम उसका सामना इससे बेहतर कर सकते हैं. अगले मैच से पहले हमें अपनी योजना का आकलन करना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि योजना सही हो और हम इस पर कायम रहें.’