view all

India vs England: मैच तो हार गए लेकिन बना डाले ये रिकॉर्ड्स...

सीरीज के आखिरी दिन केएल राहुल और ऋषभ पंत की जोड़ी ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स

FP Staff

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान टीम ने 118 रन से जीत दर्ज करके सीरीज पर 4-1 से कब्जा तो कर लिया लेकिन इस सीरीज के आखिरी दिन भारत के टेस्ट इतिहास में कुछ नई इबारतें लिखी गईं.

एक वक्त जब भारत की हार निश्चित लग रही थी तब केएल राहुल और ऋषभ पंत ने जोरदार बल्लेबाजी करके जीत की उम्मीद तो जगाई ही साथ ही कुछ नए रिकॉर्ड्स भी अपने नाम लिख दिए.


चौथी पारी में 463 रन के टारगेट का पीछा करते हुए केएल राहुल की 149 रन और ऋषभ पंत की 114 रन की पारियों ने भारतीय फैंस को मुस्कराने का मौका तो दिया और कुछ ने रिकॉर्ड अपने नाम किए.

दूसरी बार चौथी पारी मे हुई 200 रन की पार्टनरशिप

केएल राहुल ने छठे विकेट के लिए 204 रन की पार्टनरशिप की. भारत के टेस्ट इतिहास में यह बस दूसरा मौका है जब किसी भी टेस्ट की चौथी पारी में 200 रन की पार्टनरशिप हुई हो. इससे पहले सुनील गावस्कर और चेतन चौहान ने पहले विकेट के लिए ओवल में 1979 में 213 रन की पार्टनरशिप की थी.

India's Rishabh Pant (L) celebrates his century with India's K. L. Rahul during play on the final day of the fifth Test cricket match between England and India at The Oval in London on September 11, 2018. / AFP PHOTO / Adrian DENNIS / RESTRICTED TO EDITORIAL USE. NO ASSOCIATION WITH DIRECT COMPETITOR OF SPONSOR, PARTNER, OR SUPPLIER OF THE ECB

राहुल-पंत ने 1999 में हेमिल्टन में तीसरे विकेट के लिए राहुल द्रविड़ और सौरव गांगली की 194* रन की पार्टनरशिप को पीछे छोड़ दिया.

ऋषभ पंत ने भी तोड़े रिकॉर्ड्स

विकेट के पीछे अपने निराशाजनक प्रदर्शन के चलते आलोचकों के निशाने पर आए ऋषभ पंत ने इस पारी से इतिहास के पन्नों में अपना नाम लिख दिया. इंग्लैंड की धरती पर वह शतक लगाने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बन गए हैं. इससे पहले एमएस धोनी ने ओवल के इस मैदान पर 2007 में 92 रन की पारी खेली थी.

इसके अलावा ऋषभ पंत इंग्लैंड की धरती पर शतक जड़ने वाले सबसे युवा विकेटकीपर भी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के इयान बैरो के नाम था जिन्होंने 22 साल 187 दिन का उम्र में 1933 में ओल्ड ट्रैफर्ड में शकत जड़ा था. ऋषभ पंत 20 साल 338  दिन की उम्र में शतक जड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

केएल राहुल ने छोड़ा वेंगसरकर को पीछे

यही नहीं केएल राहुल ने भी 149 रन की पारी खेल कर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में अब वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड दिलीप वेंगसरकर के नाम था जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1979 में दिल्ली में नाबाद 146 रन की पारी खेली थी. भारत के लिए चौथी पार में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है जिन्होंने ओवर में 1979 में 221 रन की पारी खेली थी.